TATA motors share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 – भविष्य में जबरदस्त मुनाफा होने की संभावना

TATA motors share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 - भविष्य में जबरदस्त मुनाफा होने की संभावना

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Tata motors share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में । क्या tata motors के शेयर प्राइस में हमे आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है या नही। क्योकि कोरोना महामारी के कारन कंपनी को बोहोत ही ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा जिसके कारन शेयर में बोहोत ही ज्यादा गिरावट देखने को मिली और जैसे ही कोरोना का संकट ठीक हुवा तो शेयर में फिर से एक बार तेजी देखने को मिली 

लेकिन अब कंपनी के खराब financial results के कारन बोहोत से लोग ये बोल रहे है की शेयर में फिरसे एक बार गिरावट देखने को मिल सकती है तो आज हम इस लेख में इसमें कितनी सच्चाई है यह जानने  कोशिश करेंगे ओर साथ ही विश्लेषण करके ये भी जानेगे की आनेवाले दिनों में हमें इसका शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए जाते हुवे देखने को मिल सकता है तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है   

Tata motors share price target 2022

tata motors यह इंडिया के ऑटो सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसके पास Jaguar and Land Rover जैसे काफी प्रसिद्ध ब्रांड है जहा कंपनी का बिजिनेस UK Italy, India और South Korea. जैसे देशो में देखने को मिलता है covid-19 के कारन सभी सेक्टर के साथ-साथ ऑटो सेक्टर का भी कामकाज बंद था जिसके कारण टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली 

यह भी पढ़े – JSW Energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – भविष्य में शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा?

और जैसे ही कोरोना महामारी धीरे-धीरे कम होती गई तो शेयर में भी उसी हिसाब से तेजी के संकेत देखने को मिले परंतु बाद में covid-19 के कारन कंपनी के मार्जिन बढ़ने लगी जिसके कारण कंपनी की सेल्स कम हो गई और कंपनी के कर्ज के ऊपर का इंटरेस्ट रेट भी बढ़ता गया और कंपनी का नेट प्रॉफिट काफी हद तक कम हुआ जिसके कारण इन्वेस्टरों को कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट में नुकसान होते हुए देखने को मिला जहां कंपनी का शेयर एक ही रेंज में ट्रेड करता नजर आया

Tata Motors technical analysis

हमारे विश्लेषण के अनुसार आपको Tata motors share price target 2022 में पहला टारगेट 500 रुपये देखने को मिलेगा उसके बाद ऊपर दिए इमेज के अनुसार जैसे ही ये टारगेट हिट होगा होगा और शेयर ऊपर के resistance को जैसे ही breakout करेगा तो आपको इसका दूसरा टारगेट जल्द ही 580 रुपये देखने को मिलाने की संभावना है  

यह भी पढ़े – शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे आसान भाषा में

Tata motors share price target 2023

tata motors कंपनी के खराब फाइनेंशियल रिजल्ट्स के कारण कंपनी के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखर इन्वेस्टर रो भरोसा जीतने के लिए tata motors कंपनी को 2024 तक कर्ज मुक्त कंपनी करने की घोषणा की है जहां इन्वेस्टरों ने भी इनके ऊपर पूरा भरोसा किया है और अपनी शेयर होल्डिंग बनाकर रखी है अगर कंपनी ऐसा करने में सक्षम होती है तो आपको हमारे विश्लेषण के अनुसार

Tata motors share price target 2023 में पहला टारगेट 670 रुपए देखने को मिल सकता है और इस टारगेट को छूते ही आप उसके दूसरे टारगेट 795 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं जो देखने को मिलेगा आगे हम कंपनी का बिजनेस इतना नुकसानदायक क्यों होने लगा इसके कुछ कारण जानने की कोशिश करेंगे जिसे जानकर आपको इन्वेस्टमेंट करने के लिए बहुत आसानी होगी 

Tata motors share price target 2024

कंपनी के बिजनेस में नुकसान होने का सबसे बड़ा कारण तो रशिया और यूक्रेन का युद्ध है क्योंकि कंपनी यूक्रेन से 90% हाई रिगार्ड high regard non supply करता है ओर रशिया 33% palladium metal supply करता है का उपयोग cancer and memory जैसी आदि और इत्यादि प्रोडक्ट में किया जाता है

अभी बात करें अगर Tata motors share price target 2023 की तो कंपनी के भविष्य का अनुमान लगाते हुए आपको इसका पहला टारगेट 882 रुपये देखने को मिलेगा और दूसरा टारगेट 976 रुपये देखने को मिलाने की संभावना बन रही है 

यह भी पढ़े –  भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022, 2023, 2024, 2025, 2035- Future Stocks in Hindi

Tata motors share price target 2025

टाटा मोटर्स कंपनी भविष्य को देखते हुए इलेक्ट्रिक vehicle पर बोहोत जोरों से काम कर रही है और ऐसे में बोहोत से इन्वेस्टर है जो टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर के ऊपर इन्वेस्ट करना चाहते हैं जहा टाटा मोटर्स के चेयरमैन नतटराजन चंद्रशेखर ने अपने शेयरधारकों को बताया है कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की और तेजी से कदम बढ़ाने वाला है

टाटा मोटर्स ने भविष्य को देखते हुए 2025 में 10 नए बैटरी vehicle उतार देने का विजन भी रखा है जिसके कारन आपको Tata motors share price target 2025 में पहला टारगेट 1085 रुपये देखने को मिलने की संभावना बन रही है और दूसरा टारगेट 1195 रुपये देखने को मिल सकता है 

Tata motors share price target 2030

टाटा मोटर्स भविष्य को देखते हुए electric vehicle पर काम कर रहा है टाटा मोटर्स अपने बिजनेस मॉडल को सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में ले जा रहा है जहा जगुआर लैंड रोवर जैसी कारें 15 साल में पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में शिफ्ट हो जाएगी, 

जगुआर लैंड रोवर का 60 फीसद पोर्टफोलियो 2030 तक बैटरी इलेक्ट्रिकल vehicle में कन्वर्ट हो जाएगा और बात करे अगर लम्बे समय की तो आपको tata motors share price target 2030 में इसका सबसे पहला टारगेट आपको 1880 रुपये देखने को उम्मीद है और दूसरा टारगेट 1997 रुपये देखने को मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है 

यह भी पढ़े – Adani Port share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक लम्बे समय के लिए?

Tata motors share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 list in table 

 yeartarget 1target 2
2022500.Rs580.Rs
2023670.Rs795.Rs
2024882.Rs976.Rs
20251085.Rs1195.Rs
20301880.Rs1997.Rs

Tata motors share bounce back 3 main reasons explain in hindi

 इस विडिओ में टाटा मोटर्स किस तरह bounce back कर सकता है इसके बारे में विस्तार से बताया है

Tata motors share भविष्य के नजर से कैसा रहेगा?

टाटा मोटर्स कंपनी के भविष्य के बारे में अनुमान लगाए तो यह ऑटो सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसके पास बहुत से ब्रांड मौजूद है साथ ही यह टाटा ग्रुप की कंपनी होने के कारण लोग इस पर बहुत ही ज्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि टाटा ग्रुप की बहुत सी कंपनियां अच्छी खासी मुकाम पर  देखने को मिलती है अब अगर बात करें टाटा मोटर्स कंपनी की तो 

यह भी पढ़े – Hindustan Zinc Share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Futures target in hindi

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बहुत ही अच्छे से काम कर रही है और आने वाला भविष्य भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कार का ही होनेवाला  जहां उन्होंने पिछले साल कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल कार को भी लॉन्च भी किया है जहां इस साल कंपनी की सबसे ज्यादा सेल्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कार से ही हुई देखने को मिलती है टाटा मोटर्स कंपनी को आगे बढ़ने के लिए बहुत सारे अवसर दिखाई देते हैं

क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल कार के लिए लगने वाले चार्जिंग  स्टेशन पर टाटा ग्रुप की ही कंपनी टाटा पावर पहलेसेही काम कर रही है tata power share price target  के बारे में हमने पहले से ही बताया है जो इंडिया में चार्जिंग स्टेशन लगाने में सबसे पहले स्थान पर दिखाई देती है उसके बाद इलेक्ट्रिकल कार के लिए लगने वाले बेटियों के ऊपर टाटा केमिकल काम कर रही है जहा  हमें tata chemicals share price target के बारे में भी पहले से ही बताया है 

हालांकि इसमें थोड़ा वक्त लगने वाला है जहा इनकी मदत से टाटा मोटर्स को आगे बढ़ने के लिए बोहोत मदत मिलेगी इसीलिए हमें टाटा मोटर्स कंपनी का भविष्य और उसका शेयर भविष्य में हमें बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ सकता है जहा आप लेम समय के लिए इन्वेस्ट करने की सोच सकते है?

Tata motors share के ऊपर रिस्क कितना है? 

कंपनी के ऊपर रिस्क की बात करें तो कंपनी के बढ़ते मार्जिन के कारण कंपनी के सेल्स में गिरावट देखने को मिलती है जहा अगर कंपनी के पिछले 5 साल का sales growth देखे तो वो माइनस में दिखाई पड़ता है जहां कंपनी को आगे बढ़ने के लिए बहुत सारे कर्ज का सहारा लेना पड़ रहा है जिसके कारण कर्ज  के ऊपर का इंटरेस्ट बढ़ता रहा जा रहा

यह भी पढ़े –  Yes Bank share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030- क्या Yes Bank bounce back करेगा?

 जहां कंपनी का  नेट प्रॉफिट भी माइनस में दिखाई पड़ता है हालांकि पिछले साल कंपनी का नेट प्रॉफिट माइनस में चल रहा था जिसे इस साल कंपनी ने काफी हद तक कम किया है साथ ही  रिटेल निवेशक अपने शेयर बेच रहे हैं और उनके जगह FII और  DII शेयर खरीदते हुवे नजर आ रहे है जो सबसे बड़ा संकेत हो सकता है की भविष्य में टाटा मोटर्स कंपनी की अच्छी  growth दिख सकती है पर फिर भी आपको ऊपर बताई गई बातों को ध्यान में रखना चाहिए जिनके कारण शेयर के ऊपर रिस्क बना हुआ देखने को मिलता है 

Tata motors share price target के ऊपर हमारी राय? 

अगर आपको टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर में निवेश करना है तो आपको इस कंपनी के बारे में पूरी रिसर्च करनी चाहिए जहा आपको हर समय कंपनी के फंडामेंटल्स, मैनेजमेंट, सेल्स ग्रोथ, कर्ज, और प्रॉफिट के बारे में नजर रखनी चाहिए या फिर आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह भी ले है 

आपको निवेश करने से पहले हमारी यही राय रहेगी की अगर आप थोड़ा थोड़ा करके इसमें निवेश करते हो तो आपको एक अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना बनती है अगर आप एक ही समय में पूरा पैसा लगाते हो तो आपको बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है इस बात को ध्यान में रखिए 

यह भी पढ़े – Praj Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – New target of Praj Industries shares

आशा करता हु आपको हमारा Tata motors share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 यह लेख पढ़कर कुछ समझ में और सीखने को मिला है तो आप इसे शेयर जरूर करें अगर आप शेयर मार्केट को सीखना और समझना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे 

Tata motors कंपनी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल?

क्या टाटा मोटर्स कंपनी डिविडेंड देती है?

जवाब – जी बिल्कुल नहीं अभी के समय में टाटा मोटर्स कंपनी कोई भी डिविडेंड नहीं दे रही है

क्या टाटा मोटर्स कंपनी एक कर्ज मुक्त है?

जवाब – जी बिल्कुल नहीं टाटा मोटर्स कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा भारी मात्रा में कर्ज दिखाई देता है

टाटा मोटर्स कंपनी के चेयरमैन का नाम क्या है?

जवाब – टाटा मोटर्स कंपनी के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखर है

टाटा मोटर्स कंपनी का शेयर लम्बे  समय तक खरीद सकते हैं?

जवाब – जी हां बिल्कुल आने वाला भविष्य इलेक्ट्रिकल्स का होने वाला है जिसके ऊपर टाटा मोटर्स कंपनी काम कर रही है

टाटा मोटर्स कंपनी का शेयर कब खरीदना चाहिए

जवाब –  मोटर्स कंपनी का शेयर गिरावट के समय और सही समय को देखते हुए खरीदना चाहिए जैसे कि कंपनी के खराब फाइनेंशियल रिजल्ट्स का दिन

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →