नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं Hindustan Zinc Share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में, जहां आज हम आपको इस कंपनी के बारे में विस्तार से बताएंगे साथ ही शेयर को एनालिसिस करके यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि आनेवाले दिनों में हमें इसका शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए जाते हुए देखने को मिल सकता है
क्योंकि यह कंपनी वर्ल्ड की सबसे low cost zinc producer company है जहां कुछ लोग इस कंपनी में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं इसी कारण से आज हम आपको इस लेख में कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में विस्तार से बताएंगे जहां आप इस लेख को पूरा पढ़कर ये decision खुद ले सकते है की आपको इस शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं तो चलिए शुरू करते है.
यह भी पढ़े – Hindustan Copper share price target 2022, 2023, 2025, 2030- New targets of Hindustan Copper
Hindustan Zinc Share price target 2022
कंपनी के बारे में और भी विस्तार से और शुरुआत से बताएं तो कंपनी की स्थापना 1996 में हुवी जहां यह कंपनी मेटल सेक्टर में करीब 50 सालों से काम कर रही है जहां ये वर्ल्ड की low cost zinc producer company है जहां इंडिया में कंपनी का 78% का मार्केट शेयर है जहा कंपनी Zinc, Lead, Silver माइनिंग करती है देखा जाए तो पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने -12% रिटर्न दिए है अभी के समय में आपको हमारे टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक
Hindustan Zinc Share price target 2022 में पहला टारगेट 340 रुपये देखने को मिलेगा उसके बाद दूसरा टारगेट 400 रुपये देखने को मिल सकता है लेकिन आपको यह ध्यान में रखना चाहिए की शेयर में 250 रुपयों के आसपास मजबूत सपोर्ट दिखाई देता है अगर शेयर सपोर्ट को तोड़कर नीचे जाता है तो आपको नुकसान होने की की संभावना बन रही है पर हमारे विश्लेषण के अनुसार ऐसा होना कठिन ही दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तरफ अगर शेयर 350 से ऊपर जाता है तो आपको अच्छे टारगेट देखने को मिलने की संभावना बन रही है?
यह भी पढ़े – Zen Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Future में शेयर भागते हुवे नजर आ सकता है?
Hindustan Zinc Share price target 2023
अगर आप शेयर में लंबे समय तक इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो हम आपको कंपनी के बारे में और भी विस्तार से बताएंगे Hindustan Zinc यह वेदांता लिमिटेड की subsidiary कंपनी है जहां वेदांता लिमिटेड कंपनी के पास हिंदुस्तान ज़िंक कंपनी का 60% स्टेक है और बाकी का स्टेक गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के पास है इंडिया में Zinc माइनिंग इंडस्ट्री में Hindustan Zinc के पास 77% का मार्किट शेयर है
कहां जाए तो कंपनी का बिजनेस और परफारमेंस बहुत ही अच्छी दिखाई देती है जहां आने वाली समय में कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए आपको Hindustan Zinc Share price target 2023 में पहला टारगेट 775 रुपये देखने को मिलेगा उसके बाद आप उसके दूसरे टारगेट 577 रुपये के लिए होल्ड कर सकते है जो देखने को मिलने की संभावना है
Hindustan Zinc Share price target 2025
अभी के समय में कंपनी की टोटल कैपेसिटी 0.8 MTPA है जिसे कंपनी आनेवाले 5 सालो में 14000 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट से 1.5 MTPA करना चाहती है जो कंपनी के भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा दिखाई दे रहा है साथ ही कंपनी के पास 25 साल तक माइनिंग हो पाए इतनी बड़ी खदान है कुल मिलाकर अगर कंपनी अपने बनाए गए प्लान के मुताबिक सफलतापूर्वक हासिल करने में सक्षम होती है
यह भी पढ़े – JSW steel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – भविष्य में अछि ग्रोथ देखने को मिलने की संभावना?
तो आपको भविष्य में कंपनी की बोहोत ही अछि ग्रोथ होते हुवे दिखाई पड़ सकती है जहा आपको Hindustan Zinc Share price target 2025 में पहला टारगेट 845 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 985 रुपये देखने को मिलाने की पूरी संभावना है
Hindustan Zinc Share price target 2030
कंपनी के शेयर के बारे में 2030 तक अनुमान लगाए तो यह कंपनी वर्ल्ड में सबसे कम कीमत पर जिंक producer करती है जहां कंपनी को एक्सपोर्ट से 20% का टर्नओवर आता है कहा जाए तो यह कंपनी अपने बिजनेस में मार्केट लीडर है
जिसका आने वाले भविष्य में हमारे विश्लेषण और रिसर्च के अनुसार बहुत ही अच्छा दिखाई पड़ रहा है देखा जाए तो हमें Hindustan Zinc Share price target 2030 में पहला टारगेट 1680 रुपये देखने को मिलने की पूरी संभावना बन रही है और दूसरा टारगेट 1845 रुपये देखने को मिलने की उम्मीद की जा सकती है
Hindustan Zinc Share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table
years | target 1 | target 2 |
2022 | 340.Rs | 400.Rs |
2023 | 475.Rs | 577.Rs |
2025 | 845.Rs | 985.Rs |
2030 | 1680.Rs | 1845.Rs |
Futures of Hindustan Zinc Share
कंपनी के भविष्य के ऊपर नजर डाले तो जिस तरह से कंपनी अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए इन्वेस्टमेंट करते जा रही है ठीक उसी हिसाब से कंपनी को भविष्य में अच्छी ग्रोथ मिलती दिखाई पड़ सकती है साथ ही इस कंपनी में गवर्नमेंट का कुछ परसेंट स्टेक होने के कारण कंपनी को गवर्नमेंट से भी मदद मिलती नजर आ सकती है
यह भी पढ़े – NMDC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कहा तक जायेगा?
देखा जाए तो कंपनी के पास अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा खासा कैशफ्लो भी दिखाई पड़ता है साथ ही आपको आपके इन्वेस्टमेंट पर इस कंपनी में अच्छा डिविडेंड भी मिलते रहेगा देखे जाये तो कंपनी फंडामेंटली और फाइनेंसियल मजबूत होने के कारण इस कंपनी में आप लंबे समय तक इन्वेस्ट कर सकते हैं हमें यह कंपनी भविष्य के हिसाब से इन्वेस्टमेंट करने के लिए सही दिखाई देती है
Resk of Hindustan Zinc Share
Hindustan Zinc कंपनी के ऊपर सबसे बड़े जोखिम की बात करें तो जिंक के प्राइस में कभी भी चढाव और उतार देखने को मिल सकता है जिसके कारण इसका असर कंपनी के रेवेन्यू में पड़ता है इसी कारण से शेयर में भी चढाव और उतार देखने को मिलता है साथ ही कंपनी के पिछले 5 साल की सेल्स ग्रोथ देखे तो वो 11.2% है जो हमारे ख्याल से बहुत ही कम है
Hindustan Zinc Share price target के ऊपर हमारी राय?
Hindustan Zinc कंपनी के शेयर के ऊपर आपको हमारी यही रहेगी कि आप इस शेयर में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने के विचारों से आए तभी आप इस शेयर से अच्छा रिटर्न्स कमा सकते है हम आपको बता दें ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषण और टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक बताए गए हैं
यह भी पढ़े – Adani Power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
जो कभी भी गलत साबित हो सकते हैं इसीलिए अपनी इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक बार अपनी रिसर्च करें या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ले उम्मीद करता हूं आपको हमारा Hindustan Zinc Share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख पसंद आया होगा
और आपने हिंदुस्तान जिंक कंपनी के बारे में बहुत कुछ जाना होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही साथ शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे आपका धन्यवाद
Hindustan Zinc Share [ FAQ ]
क्या हिंदुस्तान जिंक कंपनी डिविडेंड देती है?
जवाब – जी हां हिंदुस्तान जिंक कंपनी एक अच्छा खासा डिविडेंड देती है
क्या हिंदुस्तान जिंक कंपनी में लंबे समय तक इन्वेस्ट कर सकते हैं?
जवाब – जी हां हिंदुस्तान जिंक कंपनी के फाइनेंशियल और फंडामेंटल्स को देखते हुए तो यही लगता है कि आप
इस कंपनी में लंबे समय तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
क्या हिंदुस्तान जिंक कंपनी एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
जवाब – जी बिल्कुल नहीं कंपनी के ऊपर थोड़ा बहुत कर्जा दिखाई देता है लेकिन कंपनी के पास अच्छा खासा cash flow दिखाई पड़ता है जिसके कारण कंपनी के शेयर के ऊपर का रिस्क कम होता है
हिंदुस्तान जिंक कंपनी के चेयरमैन कौन है?
जवाब – अभी के समय में किरण अग्रवाल हिंदुस्तान जिंक कंपनी के चेयरमैन के पद पर नियुक्त है