Adani Port share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक लम्बे समय के लिए?

Adani Port share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक लम्बे समय के लिए?

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Adani Port share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में पिछले एक साल से कंपनी के अच्छे रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट के बाद भी शेयर में ना तो उतनी ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है ओर ना ही उतनी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है यानि शेयर एक ही रेंज में घूमते नजर आ रहा है 

जिसके कारन बोहोत से लोग लम्बे समय के इन्वेस्टमेंट को लेकर दुवुधा में दिखाई दे रहे है तो आज हम इस लेख में आपके इसी दुविधा को दूर करेंगे और विश्लेषण करके ये जानने की कोशिश करेंगे की आनेवाले दिनों में हमें इसका शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए जाते हुवे देखने को मिल सकता है जहा आपको इन्वेस्टमेंट करने से पहले बोहोत मदत मिलेगी 

यह भी पढ़े – Adani Transmission share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Adani Port share price target 2022

सबसे पहले कंपनी के बिजिनेस को देखे तो Adani Port कंपनी port terminal, logistics, industrial land इन 3 कैटेगिरी में बिजिनेस कराती है, इंडिया में इस बिजिनेस में Adani Port सबसे बड़ी कंपनी है ये Adani गृप की सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाली कंपनी है 

कोरोना महामारी में भी इस कंपनी का रेवेन्यू अच्छा देखने को मिला अभी के समय में कंपनी के परफॉर्मेंस को देखते हुवे यही लगता है की आपको Adani Port share price target 2022 में पहला टारगेट 775 रुपये देखने को मिलेगा और दूसरा टारगेट 840 रुपये देखने को मिलने की संभावना दिखाई दे रही 

Adani Port share price target 2023 

इंडिया में जितना भी इम्पोर्ट एक्सपोर्ट होता है उसमेसे 24% इम्पोर्ट एक्सपोर्ट अडानी पोर्ट कंपनी के माध्यम से होता है देखा जाये तो कंपनी के पास इंडिया में 30 से भी ज्यादा पोर्ट है जिसमेंसे मुंद्रा पोर्ट कंपनी का सबसे बड़ा पोर्ट है 

यह भी पढ़े – Adani Wilmar share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – 10x multibagger stock

जिस तरह से इंडिया आगे बढ़ेगा ठीक उसी हिसाब से इम्पोर्ट एक्सपोर्ट करना भी बढ़ जायेगा जिसका सीधा फायदा अडानी पोर्ट कंपनी को होगा जहा आपको Adani Port share price target 2023 में इसका पहला टारगेट 980 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 1060 रुपये देखने को मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही है 

Adani Port share price target 2025

जैसा की आप जानते है ये अडानी ग्रुप की कंपनी है जो अडानी ग्रुप की सबसे ज्यादा नेट प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी मानी जाती है जिसके ceo गौतम अडानी के बेटे करन अडानी है कंपनी को port terminal से 92.1 % का रेवेन्यू आता है ओर 3% logistics से 7.6% industrial land से रेवेन्यू आता है इसी से हम अंदाजा लगा सकते है

की कंपनी का मनेजमेंट कितना मजबूत है और किसी भी कंपनी को उचाई पर ले जाने के लिए उस कंपनी का मैनेजमेंट ही उसकी अहम भूमिका निभाता है कहा जाये तो आपको Adani Port share price target 2025 में पहला टारगेट 1300 रुपये देखने को मिलने वाला है और दूसरा टारगेट 1440 रुपये देखने को मिलने की संभावना बन रही है 

यह भी पढ़े –  adani green share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य में जबरदस्त कमाई

Adani Port share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक लम्बे समय के लिए?

Adani Port share price target 2030

Adani Port का उद्देश्य है कि वह 2030 तक वर्ल्ड की सबसे बड़ी पोर्ट बिजनेस करने वाली कंपनी बने जिसके लिए वह हर समय प्रयास करती नजर आ रही है देखा जाए तो कंपनी का लक्ष्य पूरा भी हो सकता है हालांकि इसमें थोड़ा टाइम लगने की संभावना है

क्योंकि इस बिज़नेस में अदानी पोर्ट को टक्कर देने के लिए कोई और प्रतियोगी कंपनी नहीं है जिसके कारण लंबे समय में कंपनी की अच्छी ग्रोथ को देखते हुए आपको Adani Port share price target 2030 मैं पहला टारगेट 2380 रुपए देखने को मिलने की उम्मीद की जा सकती है और उसके बाद दूसरा टारगेट 2570 रुपये देखने को मिलाना चहिये 

Adani Port share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table 

yaertarget 1target 2
2022775.Rs840.Rs
2023980.Rs1060.Rs
20251300.Rs1410.Rs
20302380.Rs2570.Rs

Adani port share target future analysis 

भविष्य के हिसाब से कंपनी के बिजनेस को और शेयर को देखे तो जिस तरह से इंडिया की जीडीपी बढ़ेगी ठीक उसी हिसाब से  भारत और अन्य देशों के बीच इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम बढ़ेगा इसका सीधा फायदा अदानी पोर्ट कंपनी को होगा और आपको तो पता ही है 

यह भी पढ़े –  Adani Total Gas share price target 2022, 2023, 2025, 2030 | Adani Total Gas share forecast

बाकी देशों के मुकाबले इंडिया अभी बहुत ही पीछे हैं देखा जाए तो लंबे समय में यह शेयर बहुत ही अच्छी ग्रोथ के साथ अच्छा मुनाफा कमाई करके दे सकता है बस आपको इस शेयर में छोटी मोटी गिरावट के साथ अपने भावनाओं पर नियंत्रण करना होगा तभी आप इस शेयर से अच्छी खासी कमाई कर सकते हो

Adani Port share price target resk in hindi 

इस बिजिनेस में बोहोत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है जिसके कारन कंपनी के ऊपर बोहोत ज्यादा कर्जा दिखाई देता है अभी के समय में कंपनी के कुछ शेयर गिरवी रखे हुवे है हलाकि कंपनी ने उसे बोहोत कम मात्रा में रखने का प्रयास किया है फिर भी कंपनी के शेयर के ऊपर का रिस्क कंपनी के financial और उसके परफोेमेन्स के ऊपर डिपेंड करता है जिसे आपको हर समय देखते रहना चहिये और नजर अंदाज नहीं करना चहिये   

Adani Port share price target ऊपर हमारी राय? 

मेरी आपसे यही राय रहेगी कि हमने जितने भी ऊपर शेयर प्राइस टारगेट बताए हैं वह विश्लेषण के आधार पर और कंपनी के परफॉर्मेंस के चलते तर्क लगाकर बताए गए हैं जो कभी भी गलत साबित हो सकते हैं इसीलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना ना भूले

यह भी पढ़े –  Adani Power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

साथ ही लम्बे समय के नजरिये से इस शेयर में इन्वेस्ट करने की सोचे आशा करता हु आपको हमारा Adani Port share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख बहुत पसंद आया होगा और आज आपने इससे बहुत कुछ सीखा होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे 

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →