Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Paras Defence share price target

नमस्कार साथियों आज हम बात करने वाले हैं Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में हालही में इस कंपनी का IPO आया था जिसकी price band 165-175 रुपये per share राखी गई थी जिन निवेशकों ने इस कंपनी में थोड़े समय के लिए इन्वेस्ट किया उन्होंने इससे अच्छा प्रॉफिट कमाया लेकिन अब बात आती है की 

जो लोग लम्बे समय तक इन्वेस्ट करना चाहते है उन्हें क्या करना चाहिए? तो आज हम इस लेख में कंपनी के बिजिनेस के बारे में विस्तार से विश्लेषण करके ये जानने की कोशिश करेंगे की भविष्यमें हमे इसका शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए जाते हुवे देखने को मिल सकता है तो चलिए बिना देरी किये जानने की कोशिश करते है 

Paras Defence share price target 2022 

सबसे पहले बात करे अगर कंपनी के बिजनेस के बारे में तो कंपनी Defence और space Technology, Engineering Product, solution, development, के ऊपर काम कराती है जहा कंपनी के पास 5 तरह 

के प्रोडक्ट है शेयर बाजार में लिस्ट हुवी यह एक मात्र ऐसी कंपनी है जो इस तरह के बिजिनेस के ऊपर काम कराती है अभी के समय में इसका शेयर लम्बे समय के गिरावट के साथ  600 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है 

साथ ही इसके शेयर ने 1258 रुपये high लगाया है नए निवेशकों के लिए देखा जाये तो आपको Paras Defence share price target 2022 में पहला टारगेट 700 रुपये देखने को मिल सकता है और ये हिट होते ही आपको जल्द ही दूसरा टारगेट 750 रुपये देखने को मिलेगा लेकिन अभी के समय में कंपनी की खराब परफॉर्मेंस को देखते हुवे  शेयर अभी जिस प्राइस पर ट्रेड कर रहा है उसके निचे भी आ सकता है और ये दोनों टारगेट आपको नहीं देखने को मिल सकते है 

यह भी पढ़े- CG Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कैसा रहेगा?

Paras Defence share price target 2023 

कंपनी ने अपना IPO इस लिए लाई थी की वो machinery, equipment, working capital,और अपना कर्जा कम कर सके जहा हमारे हिसाब से कंपनी को अपना बिजिनेस आगे बढ़ाने के लिए बोहोत ज्यादा मदत मिलेगी साथ ही कंपनी रिसर्च और डेवलोपमेन्ट में और भी ज्यादा improvement कर पायेगी 

देखा जाये तो Paras Defence के अछि ग्रोथ को देखते हुवे आपको Paras Defence share price target 2023 में पहला टारगेट 930 रुपये देखने को मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 1060 रुपये देखने को मिलने की संभावना दिखाई दे रही है 

Paras Defence share price target 2025 

कंपनी के बारे में और भी ज्यादा विस्तार से बताये तो कंपनी के पास 4 और subsidiary कंपनी है जिनकी financial कंडीशन अछि खासी है साथ ही देखा जाये तो  Isro, tcs  Defence R&D Organisation, TATA Power Bharat Electronics ,जैसी और भी बड़ी बड़ी आदि 

और इत्यादि कम्पनिया Paras Defence के कस्टमर है बात करे अगर Paras Defence share price target 2025 कि तो आपको इसका पहला टारगेट 1350 रुपये देखने को मिलेगा उसके बाद दूसरा टारगेट 1490 रुपये देखने को मिलने की संभावना बन है 

https://missionhindime.com/paras-defence-share-price-target/

Paras Defence share price target 2030 

लम्बे समय में देखा जाये तो Paras Defence के space और Defence के बिजिनेस को देखे तो ये कंपनी इस सेक्टर की मजबूत कंपनी है जहा इस बिजिनेस का ज्यादातर फायदा इसी कंपनी को होगा साथ ही इंडिया की गवर्मेंट भी विदेशी कम्पनियो पर निर्भर रहना चाहती है और सरकार भी स्पेस और डिफेंस में  इन्वेस्टमेंट करते नजर आ रही है 

अभी बाकि देशो के मुकाबले इंडिया टेक्नोलॉजी के मामले में बोहोत पीछे है इसी कारन से Paras Defence को इस बिजनेस में ज्यादा फायदा मिल सकता है  जाये तो हमें Paras Defence share price target 2030 में पहला टारगेट 2230 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 2510 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद की जा सकती है 

यह भी पढ़े- Motherson Sumi share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table

year target 1target 2
2022700.Rs750.Rs
2023930.Rs1060.Rs
20251350.Rs1490.Rs
20302230.Rs2510.Rs

Paras Defence share भविष्य के हिसाब से? 

पारस डिफेंस के बिजिनेस को और उसके शेयर को भविष्य के हिसाब से देखा जाये तो कंपनी को अपना बिजिनेस बड़ा करने के लिए भविष्य में बोहोत सारे अवसर मिलते रहेंगे लेकिन ये सारे अवसर का लाभ उठाना आखिर कंपनी के मैनेजमेट पर निर्भर करता है 

उसी से कंपनी के शेयर का भविष्य तय किया जा सकता है देखा जाये तो अभी कंपनी रिसर्च और डेवलपमेंट में ज्यादा खर्चा करते नजर आ रही है जहा हमारे हिसाब से कंपनी के बिजिनेस की देखते हुवे आप इस शेयर में निवेश करने की सोच सकते है 

यह भी पढ़े- Ruchi Soya share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कहा तक जायेगा?

Paras Defence share के ऊपर जोखिम?

Paras Defence कंपनी में सबसे बड़ा जोखिम देखे तो कंपनी का 50.58% रेवेन्यू गवर्नमेंट के माध्यम से आता है जहां अगर गवर्नमेंट स्पेस डिफेंस या बजट में कुछ बदलाव किए जाते हैं तो कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है साथ ही पिछले 2 सालों से कंपनी की सालाना कंपाउंडेड रेट -4.08% से  है जहां आपको निवेश करने से पहले इन सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए  

Paras Defence share price target के ऊपर हमारी राय?

पारस डिफेंस कंपनी का बिजनेस भविष्य के हिसाब से बहुत ही अच्छा दिखाई दे रहा है जहां अगर आप इस शेयर में लंबे समय तक निवेश करने की सोच सकते हैं तो आपको इससे अच्छा खासा मुनाफा होने की संभावना दिखाई दे रही है दोस्तों हम आपको बता दें ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट कंपनी के बिजनेस को देखते हुए और विश्लेषण के आधार पर बताए गए हैं 

जो कभी भी गलत साबित हो सकते हैं इसीलिए आप इस कंपनी में निवेश करने से पहले अपने हिसाब से रिसर्च करें या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ले आशा करता हूं आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आज आपने कुछ नया सीखा होगा तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे धन्यवाद

यह भी पढ़े-  Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – आखिर शेयर कबतक गिरेगा?

 

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →