नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Motherson Sumi share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में, इस शेयर में 2020 से बोहोत ही अछि खासी तेजी देखने को मिली थी जिसके चलते बोहोत से लोगो ने इसके शेयर में इन्वेस्ट किया और बोहोत ही अच्छा पैसा कमाया लेकिन अब 2021 से इस शेयर में बोहोत ही भारी गिरावट देखने को मिल रही है जिसके कारन बोहोत से लोग दुविधा में पड़ गए है
तो आज हम इस लेख में Motherson Sumi कंपनी के बिजिनेस के बारे में विस्तार से विश्लेषण करके ये जानने की कोशिश करेंगे की हमें इसका शेयर भविष्य में कितने रुपये टारगेट के लिए जाते हुवे देखने मिल सकता है जिसे जानकर आपको ये भी पता चलेगा की अभी के समय में इन्वेस्ट करके आपको इस शेयर को लम्बे समय तक होल्ड करना चहिये या नहीं तो चलिए शुरू करते है
Motherson Sumi share price target 2022
कंपनी के बारे में विस्तार से बताएं तो कंपनी की स्थापना 1986 में हुई और कंपनी का बिजनेस देखे तो यह एक लीडिंग auto component supplier कंपनी है पिछले कुछ सालो से ऑटो सेक्टर में उतनी ज्यादा तेजी न होने के कारन इस कंपनी के ऊपर इसका बोहोत बुरा असर पड़ा हुवा देखने को मिलता है
यह भी पढ़े – Zee share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – क्या शेयर में अभी इन्वेस्ट करना सही होगा?
साथ ही कोरोना महामारी के कारण कंपनी के सेल्स, रेवेन्यू ,और नेट प्रॉफिट में बोहोत ज्यादा गिरावट देखने को मिलने के कारन शेयर में बोहोत ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी बोहोत से विश्लेषक और इन्वेस्टर ये दावा कर रहे है की आनेवाले कुछ सालो में ऑटो सेक्टर में बोहोत ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है
और हमारे अनुसार इसका ज्यादातर फायदा Motherson Sumi कंपनी को होता हुवा नजर आ सकता है अभी के समय में देखा जाये तो शेयर में अभी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है देखा जाये तो आपको Motherson Sumi share price target 2022 में पहला टारगेट 150 रुपये देखने को मिल सकता है
और दूसरा टारगेट 200 रुपये देखने को मिलने की संभावना है या फिर ये भी हो सकता है की शेयर इन दोनों टारगेट के बिच में ट्रेड करे हां लेकिन आप ये याद जरूर रखे की शेयर 118 के निचे गया तो हमारे विश्लेषण के अनुसार आपको इस शेयर में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है
Motherson Sumi share price target 2023
Motherson Sumi auto component supplier करने वाली एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसके पास Jaguar Land Rover और BMW जैसे और भी कई बड़ी बड़ी कम्पनिया इनके कस्टमर है जिनको कंपनी component supply कराती है कहा जाये तो ऑटो सेक्टर में ये कंपनी बोहोत ही अहम भूमिका निभाती है
यह भी पढ़े – Eicher Motors share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर काहा तक जायेगा?
आगे चलके ऑटो सेक्टर जैसे जैसे आगे बढ़ता हुआ नजर आएगा ठीक उसी हिसाब से Motherson Sumi कंपनी के फाइनेंसियल में और भी सुधार होता हुआ देखने को मिलेगा और शेयर भी ऊपर की तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है आपको Motherson Sumi share price target 2023 में इसका पहला टारगेट 260 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 310 रुपये देखने को मिलाना चाहिए
Motherson Sumi share price target 2025
कंपनी का बिजिनेस यूरोप अमेरिका जैसे कई अन्य देशो में भी फैला देखने को मिलता है साथ ही कंपनी का बिजिनेस health care and logistic और IT जैसे सेक्टर में भी देखने को मिलता है कंपनी ने टारगेट रखा है की वो 2025 तक 36 बिलियन डॉलर्स के रेवेन्यू तक पोहोचे जाये
हम आपको बता दे कंपनी ने आज तक जितने भी टारगेट रखे है उसे सफलतापूर्वक हासिल किया है अगर कंपनी इस टारगेट को भी सफलता पर्वक हासिल करने में भी सक्षम होती है तो आपको Motherson Sumi share price target 2025 में इसका पहला टारगेट 495 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 520 रुपये देखने को मिलने की संभावना दिखाई दे रही है
यह भी पढ़े – Paytm share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – क्या अभी शेयर खरीदना चाहिए?
Motherson Sumi share price target 2030
काफी ज्यादा लम्बे समय की बात करे तो यह एक ऑटो सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी होने के कारण साथ ही अपने बिजनेस में अव्वल स्थान पर होने के कारण कंपनी को भविष्य में बहुत ज्यादा फायदा होता हुआ नजर आ सकता है हमारे हिसाब से आपको इस शेयर में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहिए जहां हमें यह नजर आ रहा है कि आपको Motherson Sumi share price target 2030 में पहला टारगेट 890 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद दिखाई दे रही है और दूसरा टारगेट 980 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद की जा सकती है
Motherson Sumi share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table
year | target 1 | target 2 |
2022 | 150.Rs | 200.Rs |
2023 | 260.Rs | 310.Rs |
2025 | 495.Rs | 520.Rs |
2030 | 890.Rs | 980.Rs |
Motherson Sumi share भविष्य के हिसाब से कैसा रहेगा?
भविष्य के हिसाब से कंपनी के ऊपर नजर डाले तो आनेवाला भविष्य electric vehicles का होनेवाला है जहां कंपनी भी रिसर्च डेवलपमेंट और इनोवेशन में इन्वेस्टमेंट करते नजर आ रही है हमारे साथ साथ बड़ी-बड़ी विश्लेषक भी यह कह रहे है
यह भी पढ़े – Shrenik share price target 2022, 2025, 2030 क्या शेयर multibagger बन पायेगा
कि भविष्य में ऑटो सेक्टर की अच्छी खासी तेजी आते होते हुए देखने को मिल सकती है जहां आपको इस शेयर में शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट ना करके लंबे समय की अवधि को तय करना चाहिए तभी आप इस कंपनी के शेयर से फायदेमंद साबित हो सकते है
Motherson Sumi share में जोखिम कितना है?
कम्पनी के ऊपर रिस्क की बात करे तो कंपनी के कुछ शेयर गिरवी है हलाकि इसकी संख्या थोड़ी कम है लेकिन कंपनी अपने बिजिनेस को आगे बढ़ाने के लिए शेयर को और भी ज्यादा गिरवी रखती है तो शेयर में गिरावट का माहौल बन सकता है
साथ ही कंपनी के ऊपर कर्जा दिखाई देता है हलाकि कंपनी इसे कम करते नजर आ रही है बाकि कंपनी की फाइनेंसियल हालत थोड़ी बहुत अच्छी खासी देखने को मिलती है अगर कंपनी इसे थोड़ा और इम्प्रूव कराती है तो रिस्क बोहोत हद तक काम होता हुवा देखने को मिल सकता है
Motherson Sumi share price target के ऊपर हमारी राय?
आपको हमारी आखिर तक यही राय रहेगी की आपको इस शेयर में लम्बे समय तक की अवधि को तय करना होगा साथ ही हम आपको बता दे ऊपर बताये गए सभी शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषन और अनुमान के तोर पर बताये गए है जो कभी भी गलत साबित हो सकते है
यह भी पढ़े – Wipro share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
इसी लिए एक बार अपने हिसाब से रिसर्च करे या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ले आशा करता हु आपको हमारा Motherson Sumi share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख पसंद आया होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करे साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे