Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – आखिर शेयर कबतक गिरेगा?

Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030 - आखिर शेयर कबतक गिरेगा?

नमस्कार दोस्तों आज हंज बात करने जा रहे है Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में जो एक फूड डिलीवर कंपनी है जिसके आईपीओ में हमने खुद भी इन्वेस्ट किया था जिसकी प्राइस 72 से 76 रुपये रखा गया था और इसके एक लॉट की कमत करीब 14820 रुपये थी पर आईपीओ ओवर सब्सक्राइब होने के कारन हमें अलॉटमेंट नहीं मिली

पर जिनको अलॉटमेंट मिली उनोन्हे लिस्टिंग में अच्छा मुनाफा कमाया पर जीनोने लम्बे समय के नजरिये से इन्वेस्ट किया वो अभी चिंता में  दिखाई दे रहे है क्योकि शेयर में लगातार गिरावट देखने मिल रही है जिसका क्या कारन हो सकता है ये हम आज इस लेख में विस्तार से जानेगे साथ ही ये भी जानेगे की आने वाले दिनों में हमें इसका शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए देखने मिल सकता है तो चलिए शुरू बिना देरी किये शुरू करते है  

Zomato share price target 2022

कंपनी के बिजनेस के बारे में बताएं तो आपमें से कुछ लोगों को इस कंपनी के बिजनेस के बारे में पता ही होगा पर जिन लोगों को नहीं पता हम उनको बता दे  3 सेगमेंटzomato company  में काम करती है जिसमें से पहला है फूड डिलीवरी सर्विस, दूसरा है एडवरटाइजिंग, और Consultancy Service, जहासे कंपनी अपना पूरा रेवेन्यू जनरेट करती है 

यह भी पढ़े – Vedanta share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

अब बात करते हैं कि Zomato के शेयर में इतनी गिरावट क्यों देखने मिल रही है तो इसका सबस पहला कारन ये है की यह एक लॉस  मेकिंग कंपनी है और दूसरा मार्किट में FII और DII लगातार सेलिंग कर रहे है जिसके कारन लोग गोल्ड में इन्वेस्ट कर रहे है और तीसरा रशिया और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है जिसके कारण पूरे देश के स्टॉक मार्किट में गिरावट देखने मिल रही है

और इसका असर Zomato के share में भी और भी ज्यादा देखनेको मिल रहा है देखा जाये तो अगर ये संकट कम होता है और मार्किट में तेजी देखने मिलती है तो आपको Zomato share price target 2022 में पहला टारगेट 85 रुपये देखने को मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 120 रुपये देखने को मिलने की संभावना दिखाई दे रही है 

Zomato share price target 2023

बात करें अगर कंपनी की तो मार्च 2021 के अनुसार जोमैटो के पास 3.8 लाख एक्टिव रेस्टोरेंट है जहा कंपनी ऊपर बताये गए सर्विसेस प्रोवाइड कराती है अब आप ये सोच रहे होंगे की कंपनी का बिसिनेस इतना अच्छा है और बाकि कम्पनिया भी इसमें लगातार इन्वेस्ट कर रही है पर फिर भी कंपनी इतना लॉस क्यों बुक कर रही है

यह भी पढ़े – NTPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – जबरदस्त कमाई का मौका 

तो इसका सबसे बड़ा कारन ये है की कंपनी को मार्किट में रहने के लिए प्रतियोगी कम्पनियो के मुकाबले ज्यादा डिस्काउंट देना होता है ताकि कस्टमर उनके साथ जुड़े रहे साथ ही डिलीवरि करने के लिए भी खर्चा आता है जिसके कारण कंपनी को बोहोत ज्यादा कॉस्ट लगती है यही कारन है की कंपनी प्रॉफिट में नहीं आ रही है

क्योकि कंपनी अभी के समय में ज्यादा से ज्यादा मार्किट पर क़ब्ज़ा करना चाहती है। ताकि वो अपने प्रतियोगी कम्पनियो को पीछे छोड़ सके जैसे की swiggy जोमाटो की प्रतियोगी कंपनी है कहा जाये तो आपको Zomato share price target 2023 का पहला टारगेट 160 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 195 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद दिखाई दे रही है

Zomato share price target 2025

कंपनी के financial पर नजर डेल तो कंपनी का रेवेनुव बढ़ तो रहा है पर कम्पनीका ज्यादातर पैसा डिस्काउंट और डिलेवरी बॉय के लिए ही लगता है अगर शरहोल्डिंग को देखा जाये तो सबसे ज्यादा शेयर होल्डिंग infoedge कंपनी की दिखाई देती है लोग अभी अभी ऑनलाइन सामान ऑडर करते नजर आ रहे है

यह भी पढ़े – NALCO share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – multibagger stock in hindi

जिसे जैसे लोग ऑनलाइन की तरफ आगे बढ़ेंगे आपको जोमाटो का रेवेनुव बढ़ता नजर आएगा और एक दिन कंपनी जरूर प्रॉफिट में आएगी आपको Zomato share price target 2025 में पहला टारगेट 270 रुपये देखने को है और दूसरा टारगेट 350 रुपये देखने को मिलाने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है 

Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030 - आखिर शेयर कबतक गिरेगा?

Zomato share price target 2030

लम्बे समय में देखा जाये तो इंडिया में ऐसे बोहोत से लोग है जो ऑनलाइन खाना ऑडर नहीं करते इसके साथ ही इंडिया में ऐसी बोहोत सी जगह है जहा इंटरनेट और एलेक्ट्रीसिटी नहीं पहोची है जिसके कारन लोग इंटरनेट को नहीं समाज पा रहे है यही कारन है की कंपनी इंडिया में ज्यादातर मार्किट कैप्चर करने में लगी है 

जैसे जैसे इंडिया डेवलप होगा ठीक उसी तरह मेरे अनुमान के हिसाब से इन फ़ूड डिलीवर कंपनियों को फायदा होगा जिसमे Zomato कंपनी भी  होगी हमारे विश्लेषण और अनुमान के अनुसार आपको Zomato share price target 2030 में पहला टारगेट 630 रुपये देखने को मिलाना चाहिए और दूसरा टारगेट 750 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद की जा सकती है 

यह भी पढ़े – Deepak Nitrite share price target 2022, 2023, 2025, 2030-multibagger stock in hindi

Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table

year target 1 target 2
2022 85.Rs 120.Rs
2023 160.Rs 195.Rs
2025 270.Rs 350.Rs
2030 630.Rs 750.Rs
Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Zomato share रिस्क कितना है 

जोमैटो शेयर में सबसे बड़ी रिस्क की बात करें तो अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेयर भी इस सेगमेंट में आ रही है जी ने टक्कर देना जोमैटो जैसी कंपनियों को बहुत मुश्किल होगा साथ ही कंपनी के ऊपर इस साल कर्जा  देखने को मिल रहा है जो एक जोखिम भरा हो सकता है आपको समजदारी से निवेश करना चाहिए 

यह भी पढ़े – KPIT share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 – अगला multibagger stock?

Zomato share price target के ऊपर हमारी राय 

अभी के समय में तो आप लम्बे समय तक निवेश करने की योजना न बनाये जैसे जैसे कंपनी अपने रेवेन्यू को बढ़ाएगी और नुकसान को कम करेगी तब आप लम्बे समय का नजरिया बना सकते है हम आपको बता दे ऊपर बताये गए सभी शेयर प्राइस टारगेट कभी भी गलता साबित हो सकते है

ऐसी लिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना ना भूले अगर आपको Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030 ये लेख पसंद आया तो आप इसे शेयर जरूर करे साथ ही शेयर मार्केट की इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे       

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →