GTL Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – क्या ये शेयर multibagger बन पायेगा

GTL Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 - क्या ये शेयर multibagger बन पायेगा

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं GTL Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में बोहोत से लोग इस शेयर से उम्मीद लगाए बैठे है की ये शेयर भविष्य में जरूर multibagger बन पायेगा  तो आज हम इस लेख में GTL Infra कंपनी के बिजनेस के बारे में जानकारी जानेगे 

और साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि आनेवाले समय में हमें इसका शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए देखने मिल सकता है जिसे जानकर आपके मन जीतनी भी शंका होगी वो सब दूर हो जाएगी तो चलिए शुरू करते है 

GTL Infra share price target 2022

Company के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि ऐसा क्या हुआ इस कंपनी में जिसका शेयर कभी 100 रुपये था और आजके समय में ये 1 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है तो कंपनी के बारे में बात करे तो कंपनी की स्थापना 1994 में की गई थी जो एक टावर सर्विसेस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है

यह भी पढ़े- NALCO share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – multibagger stock in hindi

तब उस समय गवर्नमेंट ने टेलीकॉम  licence liberalize कर दिया था जिसके कारण इंडिया की टेलीकॉम कंपनियां बहुत जोरों से काम करने लगी इसी के चलते टेलीकॉम कंपनियों को टावर की जरूरत पड़ने लगी इंडिया में GTL Infra ही इंडिया की  ऐसी मात्र कंपनी थी जो टावर इन्फ्राट्रक्चर पर काम करती थी कंपनी टावर सर्विस प्रोवाइड करने से लेकर उनके मेंटेनेंस रखवाली तक का काम खुद करती थी

जिसके कारण टेलीकॉम कंपनिया GTL Infra कंपनी के पास ही जाती थी इसी के चलते गवरमेंट ने विदेशी कंपनियों को इंडिया में आने की मंजूरी दे दी जिसके कारण GTL Infra  कंपनी की मोनोपोली खत्म हो गई जिसको देखते हुए कंपनी और भी ज्यादा टावर बनाने लगी और 2010 में 2G के चलते गवर्नमेंट ने 122 टेलीकॉम कंपनियों के लाइसेंस को रद्द कर दिया 

जिसके कारन जीटीएल इंफ्रा को बहुत ज्यादा भारी मात्रा में नुकसान हुवा और कंपनी के रेवेन्यू के साथ-साथ कंपनी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली लेकिन अब 5G के आने के कारन शेयर में फिर से एक बार तेजी की उम्मीद दिखाई दे रही है देखा जाये तो आपको GTL Infra share price target 2022 में पहला टारगेट 2.50 मैं देखने मिलेगा और दूसरा टारगेट 3 रुपए देखने को मिलने की उम्मीद है 

यह भी पढ़े- Deepak Nitrite share price target 2022, 2023, 2025, 2030-multibagger stock in hindi

GTL Infra share price target 2023 

इंडिया में अभी बहुत सी कंपनियां 5G पर काम कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि 5G जल्द ही लॉन्च होगा जिसके कारण कुछ कंपनियों को 5G के लिए  टावर इन्फ्राट्रक्चर की जरूरत पड़ेगी और  जीटीएल इंफ्रा कंपनी इस जरूरत को पूरा करेगी अभी

GTL Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 - क्या ये शेयर multibagger बन पायेगा

 के समय में आपको कुछ छोटी-मोटी न्यूज़ के चलते शेयर में तेजी देखने मिलती है देखा जाए तो कम समय में आपको GTL Infra share price target 2023 में पहला टारगेट 3.70 रुपये देखने मिल सकता है और दूसरा टारगेट 4 रुपये देखने को मिलाने की संभावना बन रही है 

GTL Infra share price target 2025 

GTL Infra कंपनी के पास Jio , BSNL, Tata communication, Vodafone Idea जैसी कंपनियां क्लाइंट देखने को मिलती है ये सभी कंपनियां  5G पर काम कर रही है और इन कंपनियों को जल्द ही टावर इन्फ्राट्रक्चर की जरूरत पड़ेगी जिसका फायदा GTL Infra कंपनी होगा 

यह भी पढ़े- Adani Total Gas share price target 2022, 2023, 2025, 2030 | Adani Total Gas share forecast

और कंपनी अपने कर्जे को बहुत कम कर पाएगी और हमें शेयर में तेजी भी देखने को मिलेगा आपको GTL Infra share price target 2025 में पहला टारगेट 5.70 रुपए देखने को मिलने की संभावना बन रही है उसके बाद में दूसरा टारगेट 6.20 रुपए देखने को मिल सकता है

GTL Infra share price target 2030

अगर बात करें GTL Infra share price target 2030 की तो कंपनी का पूरा बिजनेस अभी के समय में 5G पर निर्भर करता हुआ देखने को मिल रहा है और लोग भी इस कंपनी से उम्मीद लगाए बैठे हैं अगर कंपनी 5G में  अपने बिजनेस को संभालने में सक्षम होती है 

या गवर्नमेंट टावर इन्फ्राट्रक्चर पर मदद करने की घोषणा करती है तो आपको इसका पहला टारगेट 12 रुपये देखने मिल सकता है और दूसरा टारगेट 15 रुपयों के  आसपास देखनी बनाना चहिये है

यह भी पढ़े- 3i infotech share price target 2022, 2023, 2025, 2030 multibagger stock in hindi

GTL Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table 

year target 1 target 2
2022 2.50 3
2023 3.70 4
2025 5.70 6.20
2030 12.40 15
GTL Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table

GTL Infra share price target भविष्य के हिसाब से कैसा रहेगा 

कंपनी के भविष्य के बारे में बात करें तो अभी के समय में आप लंबे समय के नजरिए से निवेश करने की बिल्कुल भी ना सोचिए क्योंकि कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा दिखाई देता है साथ ही कंपनी के प्रमोटर शेयर होल्डिंग बहुत कम है

जैसे-जैसे कंपनी अपना कर्जा कम कर पाएगी और शेयर होल्डिंग बढ़ाएगी तब आप कंपनी में लंबे समय के नजरिए से निवेश करने की सोच सकते हैं अभी बस आपको यह देखना है  5G में कंपनी कैसा प्रदर्शन करने वाली है अभी के समय में यह एक पेनी स्टॉक है जिसे आपको भूलना नहीं चाहिए 

यह भी पढ़े- Shrenik share price target 2022, 2025, 2030 क्या शेयर multibagger बन पायेगा

GTL Infra share price target के ऊपर हमारी राय 

कंपनी की फाइनेंसियल हालत बहुत ही खराब दिखाई देती है हालाकी कंपनी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश करती नजर आ रही है साथ ही कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा  दिखाई देता है आपको हमारी यही राय रहेगी की आपको इस शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपनी रिसर्च कर लेनी चाहिए

 या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए हम आपको बता दें हम सेबी  रजिस्टर नहीं है ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषण के आधार पर कंपनी के बिजनेस को देखते ही बताए गए हैं जो कभी भी गलत साबित हो सकते हैं

आपको अपने जोखिम पर निवेश करना चाहिए दोस्तों अब आशा करता हूं आपको हमारा GTL Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख पसंद आया होगा और आपने आज कुछ नया सीखा होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे 

यह भी पढ़े- RCOM share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या company bounce back करेगी

107 thoughts on “GTL Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – क्या ये शेयर multibagger बन पायेगा”

  1. Hi there, just became aware of your blog through
    Google, and found that it’s truly informative. I’m going to watch out for brussels.
    I’ll appreciate if you continue this in future. Lots of people will be benefited from your writing.

    Cheers!

    Feel free to surf to my web blog – porno

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *