Adani Total Gas share price target 2022, 2023, 2025, 2030 | Adani Total Gas share forecast

Adani Total Gas share price target 2022, 2023, 2025, 2030 | Adani Total Gas share forecast

नमस्कार आज हम बात करने वाले है Adani Total Gas share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में, जो इंडिया की सबसे बड़ी प्राइवेट गैस डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी है जिसके शेयर ने अपने शेयर होल्डर को  एक साल में 386 % का जबरदस्त रिटर्न प्राप्त करके दिया है,

तो आइये आज हम इस लेख में Adani Total Gas कंपनी के बिसनेस के बारे में जानते है और साथ ही ये भी जानने की कोशिश करते हे की आनेवाले समय में हमें Adani Total Gas का शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए जाते देखने मिल सकता है तो चलिए शुरू करते है,

Adani Total Gas share price target 2022  

Adani Total Gas इंडिया की सबसे बड़ी सिटी गैस डिसटीब्यूशन कंपनी जिसकी मार्केट केपीटलाइजेशन करीब 203.558 करोड़ है और इसके शेयर की कीमत करीब 1857 रुपयों के आसपास ट्रेड कर रही है कंपनी तीन सेगमेंट में काम कराती है जिसमे पहला सेगमेंट  Residential PNG आता है

यह भी पढ़े – GAIL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 20230 – good return stock

औए दूसरा commercial PNG और सबसे आखिर में industrial PNG जिनके बारे हम आगे विस्तार से जानेगे अभी के समय मे कंपनी के ग्रोथ को देखते हुवे और हमारे विश्लेषण के मुताबिक आपको Adani Total Gas share price target 2022 में पहला टारगेट 1900 रुपये देखने मिलेगा उसके बाद दूसरा टारगेट 2040 रुपये देखने बन सकता है   

Adani Total Gas share price target 2023

कंपनी जिन तीन सेगमेंट में काम करती है उसमेसे पहले सेगमेंट Residential PNG में कंपनी PNG का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर को मीटर कनेक्शन प्रोवाइड करती है जिसमे कंपनी को 22.1% का रेवेन्यू आता है और दूसरे commercial PNG सेगमेंट में कंपनी hospitality, food sector में PNG प्रोवाइड कराती है 

जहा कंपनी को 10% का रेवेन्यू आता है और तीसरे सेगमेंट industrial PNG  में textile जैसे कामो को करने के लिए कंपनी  PNG प्रोवाइड करती है जहा कंपनी को 57.30% का रेवेन्यू आता है 

यह भी पढ़े – Tata Elxsi share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

और ये रेवेन्यू हर साल बढ़ते नजर आ रहा है जिसके कारन आपको Adani Total Gas share price target 2023 में पहला टारगेट 2180 रुपये देखने मिल सकता है और दूसरा टारगेट 2290 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद दिखाई दे रही है 

Adani Total Gas share price target 2022, 2023, 2025, 2030 | Adani Total Gas share forecast

Adani Total Gas share price target 2025

कंपनी के पास पूरे इंडिया में 90 geographical area है जिसमे कंपनी CGD नेटवर्क ऑपरेट कराती है साथ ही कंपनी 15 state और 71 district में काम कराती है कंपनी के पास कुल मिलकर 78 हजार किलोमीटर की पाइपलाइन की नेटवर्क है साथ ही कंपनी के पास 230 CNG स्टेशन है

कंपनी का बिजीनेस इंडिया में बोहोत अछे से फैला हुआ देखने को मिलता है जिसके कारन आपको Adani Total Gas share price target 2025 में पहला टारगेट 2580 रुपयों के आसपास देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 2670 रुपये देखने को मिलाने की संभावना है 

यह भी पढ़े – Sun Pharma share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 – भविष्य के हिसाब से स्टॉक कैसा रहेगा?

Adani Total Gas share price target 2030

Adani Total Gas कंपनी फ्रांस की एक totalenergies कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर कराती है जो वर्ल्ड  की दूसरी सबसे बड़ी energies कंपनी है जो Adani Total Gas कंपनी में 37% का स्टेक होल्ड कराती है साथ ही गवरमेंट भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुवे natural gas को सपोर्ट करते नजर आ रही है 

और गवर्मेट ने ये टारगेट रखा है की वो 2030 तक natural gas 15%से बढ़ाएगी जिसका फायदा Adani Total Gas कंपनी को होता हुवे नजर आएगा और आपको Adani Total Gas share price target 2030 में इसका पहला टारगेट 3140 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद दिखाई दे रही है और दूसरा टारगेट 3290 रुपये देखने को मिलाना चाहिए 

Adani Total Gas share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table 

year target 1 target 2
2022 1900.Rs 2040.Rs
2023 2180.Rs 2290.Rs
2025 2580.Rs 2670.Rs
2030 3140.Rs 3290.Rs

Adani Total Gas share भविष्य के हिसाब से कैसा रहेगा 

अगर आप लम्बे समय के नजरिये से Adani Total Gas में निवेश करने की सोच रहे है तो Adani Total Gas कंपनी Indian Oil Corporation के साथ 50-50 % जॉइंट वेंचर कराती है जिसमे कम्पनियो के पास 90 geographical area है

यह भी पढ़े – KPIT share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 – अगला multibagger stock?

साथ ही Adani Total Gas, IGX कंपनी में 5% का स्टेक होल्ड कराती है जैसे जैसे natural gas की डिमांड बढ़ेगी ठीक उसी  हिसाब से कंपनी के रेवेन्यू  में भी बढ़ोतरी नजर आएगी हमें ये शेयर भविष्य के हिसाब से बोहोत अच्छा नजर आता है जिसमे आप लम्बे समय तक निवेश करने की सोच सकते है 

Adani Total Gas share financial analysis

अगर बात करें Adani Total Gas कंपनी के  फाइनेंसियल की तो हमें हर साल DII की शेयर होल्डिंग बढ़ते हुवे नजर आ रही है पर पब्लिक की शेयर होल्डिंग कम हो रही है साथ ही कंपनी के ऊपर कर्जा दिखाई देता है जो हर साल बढ़ते नजर आ रही है जो आपके लिए एक रिस्क भरा साबित हो सकता है हलाकि कंपनी के सेल्स में और नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखने मिल रही है जो एक अच्छा पॉइंट माना जायेगा

हमारी राय 

दोस्तों हम आपको बता दी ऊपर बताएगा सभी शेयर प्राइस टारगेट कंपनी के बिजनेस को और ग्रोथ को देखते हुए विश्लेषण के आधार पर बताए गए हैं जो कभी भी गलत साबित हो सकते हैं जिसमें आपको निवेश करने से पहले एक बार अपनी वित्तीय सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए या फिर खुद रिसर्च कर लेनी चाहिए आशा करता हूं 

यह भी पढ़े – Shrenik share price target 2022, 2025, 2030 क्या शेयर multibagger बन पायेगा

आपको हमारा यह Adani Total Gas share price target 2022, 2023, 2025, 2030  लेख पसंद आया होगा आप इसी तरह के हमारे और भी अन्य लेख पढ़ सकते हैं साथ ही शेयर बाजार की  इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे  साथ  बने रह सकते हैं अगर आपका कोई सवालों या सुझाव है तो  आप हमें कमेंट में जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे 

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →