Adani Transmission share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Adani Transmission share price target 2022, 2023, 2025, 2030

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले Adani Transmission share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे जो अदानी ग्रुप की पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है जिसके शेयर ने अपने इन्वेस्टर को आज तक बोहोत अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं.

और क्या अब आगे भी यह शेयर इसी तरह रिटर्न देने की क्षमता दिखा सकता है या नहीं इसके बारे में आज हम इस लेख में विस्तार से विश्लेषण करके जानने की कोशिश करेंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि future में हमें इसका शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए जाते हुवे देखने को मिल सकता है तो चलिए जानने की कोशिश करते है 

Adani Transmission share price target 2022 

सबसे पहले कंपनी के बिजनेस के बारे में बात करें तो आपको तो पता ही है यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन और  डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है साथ ही कंपनी को डायरेक्ट बेसेड डिपॉजिटरी बीड के जरिए इनको प्रोजेक्ट मिलते हैं और यह उन प्रोजेक्ट को अच्छी तरह से पूरा करते हैं देखा जाए तो कंपनी का प्लान था कि वह 2022 तक 20,000 की ट्रांसमिशन पाइपलाइन लगाए 

यह भी पढ़े – Adani Wilmar share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – 10x multibagger stock

जो लगभग पूरी होते हुए नजर आ रही है जहां ये पूरी होते ही कंपनी की अछि खासी ग्रोथ होते हुवे देखने को मिल सकती है और आपको Adani Transmission share price target 2022 में इसका पहला टारगेट 2670 रुपये देखने को सकता है और दूसरा टारगेट 2800 रुपये देखने को मिलने की संभावना दिखाई दे रही है 

Adani Transmission share price target 2023 

यह इंडिया की प्राइवेट सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन करने वाली कंपनी है जहां कंपनी के पास 13 हजार CKT ट्रांसमिशन की पाइपलाइन है ओर साथ ही 18 हजार MVA की पावर ट्रांसमिशन कैपेसिटी है और कंपनी इसे और भी बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास कर रही हैं 

और भविष्य के हिसाब से नए नए प्लान भी बना रही है देखा जाये तो आपको Adani Transmission share price target 2023 में पहला टारगेट 2975 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 3140 रुपये देखने को मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही है 

Adani Transmission share price target 2025 

Adani Transmission इंडिया की सबसे पहली HVDC Transmission लाइन बनाने वाली कंपनी है इसके आलावा भी यह कंपनी अपने बोहोत सारे बिजिनेस में सबसे अव्व्ल स्थान पर आती है कंपनी के पास 30 से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर कस्टमर है 

यह भी पढ़े –  Adani Total Gas share price target 2022, 2023, 2025, 2030 | Adani Total Gas share forecast

और 11 हजार से भी ज्यादा लोग इस कंपनी में काम करते है देखा जाये तो कंपनी बोहोत अच्छी है जहा आपको Adani Transmission share price target 2025 में पहला टारगेट 3450 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 3620 रुपये देखने को मिलने की संभावना दिखाई दे रही है 

Adani Transmission share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Adani Transmission share price target 2030 

लम्बे समय की बात करे तो कंपनी ने सिर्फ मुंबई में 2 हजार मेगावाट की Transmission लाइन लगाई है जहा आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की कंपनी अपने काम को कितने अच्छे तरीकेसे अंजाम देती है लम्बे समय में तो पूरी कंपनी company के मैनेजमेंट पर निर्भर कराती है की वो इसे कैसे आगे ले जा सके पर अभी के समय में कंपनी के परफॉर्मेस और बिजिनेस को देखते हुवे तो यही लगता है की 

भविष्य में इसका शेयर अच्छा खासा मुनाफा कमाकर दे सकता है देखा जाये तो हमें Adani Transmission share price target 2030 में इसका पहला टारगेट 4580 रुपये देखने को मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है और दूसरा टारगेट 4795 रुपये देखने को मिलने की उम्मीद की जा सकती है  

यह भी पढ़े –  Adani Power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Adani Transmission share price target 2022, 2023, 2025, 2030 List in table 

yeare target 1 target 2
2022 2670.Rs 2800.Rs
2023 2975.Rs 3140.Rs
2025 3430.Rs 3620.Rs
2030 4580.Rs 4795.Rs

Adani Transmission share price target future analysis 

Adani Transmission कंपनी के future का अंदाजा लगाए तो कंपनी अपने सेक्टर में मार्किट लीडर है जहा अभी के समय में इस कंपनी का market capitalisation 283. 993 करोड़ है जहा ये आकड़े यह बताते है की यह एक लार्ज कैप कंपनी है 

Adani Transmission कंपनी के पास और भी कई subsidiary कम्पनिया है जिनकी financial हालत काफी हद तक अच्छी है हम आपको सीधी राय दे तो आप इस शेयर में लम्बे समय तक इन्वेस्ट करने की योजना बना सकते है इस शेयर में अच्छे रिटर्न देने की पूरी शमता दिखाई दे रही है 

यह भी पढ़े –  adani green share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य में जबरदस्त कमाई

Adani Transmission share price target resk in hindi 

कंपनी के ऊपर रिस्क की बात करे तो इस बिजिनेस में बोहोत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है जहा अभी के समय में भी कंपनी के ऊपर तोडा ज्यादा कर्जा दिखाई दे रहा है जो लम्बे समय में शेयर के ऊपर काफी ज्यादा इफेक्ट डाल सकता है 

अभी के समय में तो इस साल पिछले साल के मुकाबले FII और DII की शेयर होल्डिंग बढ़ती हुवी देखने को मिल रही है हलाकि पब्लिक की होल्डिंग इस साल काम हुवी है जिसका असर शेयर में उतना ज्यादा नहीं देखने को मिलता है पर आपको कंपनी के खराब परफॉर्मेंस और कर्ज को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए

यह भी पढ़े –  एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे 2022 | how to choose good stock in hindi

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →