Sun Pharma share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 – भविष्य के हिसाब से स्टॉक कैसा रहेगा?

Sun Pharma share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 - भविष्य के हिसाब से स्टॉक कैसा रहेगा?

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Sun Pharma share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में कोरोना महामारी के दौरान फार्मा सेक्टर की कंपनियों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था और इससे जुड़ी कंपनियों ने भी इन्वेस्टरों को बहुत ही अच्छे रिटर्न्स बनाकर दिए थे

लेकिन अब  कोरोना महामारी के बाद फिर से एक बार Omicron का डर सत्ता रहा है जिसके कारन निवेशकों की नजर फार्मा सेक्टर में बनी हुवी है और इसी से जुडी देश की दिग्गज कंपनी Sun Pharmaceutical है जिसने कोरोना काल में इन्वेस्टरों को जबरदस्त रिटर्न्स कमाकर के दिए है

ऐसे में आज हम इस लेख में Sun Pharma कंपनी के बिजनेस के बारे में जानने के साथ-साथ  विश्लेषण करके यह भी जानेंगे कि आने वाले दिनों में हमें Sun Pharma का शेयर  कितने रुपए टारगेट के लिए देखने मिल सकता है आइए विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं 

यह भी पढ़े – top 10 best electric vehicle stocks list in india 2022 | इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक 2022 इन हिंदी

Sun Pharma share price target 2022

सन फार्मा कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है कंपनी की दो महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है पहला generic medicine और दूसरा speciality medicine जिसमें और भी अन्य  प्रकार के प्रोडक्ट शामिल है

 जिसमें कंपनी 70% सेल्स इंडिया के बाहर करती है कंपनी में कोरोना महामारी में बहुत ही अच्छी सेल्स की थी और अभी अभी Omicron वायरस भी आया है जिसके कारण कंपनी को फायदा होते हुए नजर आ सकता है

और आपको Sun Pharma share price target 2022 में पहला टारगेट 900 रुपये  देखने को मिल सकता है और उसके बाद दूसरा टारगेट 950 रुपयों  के आसपास देखने को मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है

Sun Pharma share price target 2023

सन फार्मा कंपनी का बिजनेस कम से कम 100 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है और कंपनी का Global revenue 4.5 billion dollar है और साथ ही कंपनी समय समय पर अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए अलग-अलग कंपनियों को खरीदते जा रही है

 जिसके कारण भविष्य में हमें कंपनी का बिजनेस और भी बड़ा होते हुए नजर आ सकता है और इसीके चलते आपको Sun Pharma share price target 2023 में पहला टारगेट 1020 रुपये देखने मिल सकता है और दूसरा टारगेट 1095 रूपये देखने को मिलने की संभावना बन रही है 

यह भी पढ़े – Laxmi Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 – multibagger stock?

और बात करें अगर Sun Pharma share price target 2024 की तो आपको हमारे विश्लेषण के अनुसार इसका पहला टारगेट 1150 रुपए देखने को मिलना चाहिए और दूसरा टारगेट 1210 रुपैया देखने को मिलने की पूरी संभावना बन रही है 

Sun Pharma share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 - भविष्य के हिसाब से स्टॉक कैसा रहेगा?

Sun Pharma share price target 2025

अगर बात करें 2025 की तो आप यह सोच रहे होंगे इन शेयरों ने सिर्फ कोरोना महामारी में ही अच्छा प्रदर्शन किया है हां ये बात तो सच है की ये इंडस्ट्री कोरोना काल में ही तेजी से आगे बढ़ती नजर आई है और इससे पहले इसकी हमें उतनी अच्छी तेजी नहीं देखने को मिली थी

लेकिन अब बड़े बड़े विश्लेषकों  के मुताबिक और हमारी अनुसार भी भविष्य में फार्मा सेक्टर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने वाला है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सेक्टर 2023 तक 34 billion dollar जितना रेवेन्यू जनरेट कर सकता है

जिसका फायदा Sun Pharma जैसी कंपनियों को भी होता नजर आएगा जिसके कारण आपको Sun Pharma share price target 2025 का पहना टारगेट 1300 रुपये देखने मिल सकता है है औए दूसरा टारगेट 1385 रुपयों के आसपास देखने को मिलाने की सम्भावन है 

यह भी पढ़े – Subex share price target 2022, 2023, 2025, 2030 future multibagger stock?

Sun Pharma share price target 2030

कंपनी का बिजनेस ज्यादातर विदेशों में फैला हुआ है साथ ही कंपनी का मैनेजमेंट भी बहुत मजबूत  दिखाई दे रहा है जो आये दिन अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नये -नये निर्णय और इनोवेशन करते  जा रहा है साथ ही लोग खाने में नई-नई चीजें ट्राई कर रहे हैं

 जिसके कारण नई नई बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है और दवाओं की डिमांड बढ़ रही है बात करें अगर लंबे समय की तो आपको Sun Pharma share price target 2030 में पहला टारगेट 1930 रुपये देखने मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 2020 रूपये को देखने बनाना चाहिए

Sun Pharma share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 list in table 

yeartarget 1target 2
2022900.Rs950.Rs
20231020.Rs1095.Rs
20241150.Rs1210.Rs
20251300.Rs1385.Rs
20301930.Rs2020.Rs
Sun Pharma share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 list in table 

future of Sun Pharma share price target 

सन फार्मा कंपनी के शेयर के भविष्य के बारे में देखा जाए तो लगातार गवर्नमेंट भी  फार्मा सेक्टर को सपोर्ट करती नजर आ रही है जिसका फायदा देश की सबसे बड़े और अव्वल स्थान पर रहने वाली

यह भी पढ़े – IEX share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2035 क्या निवेश करना सही रहेगा या नहि ?

 Sun Pharma जैसी कंपनियों होते देखने मिल रहा है अगर कंपनी का मैनेजमेंट ईसी तरह अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए और भी अच्छे से कामियाब होता है तो ये शेयर आपको भविष्य में बहुत अच्छा मुनाफा कमाकरके दे सकता है 

risk of Sun Pharma share price long tarm target 

सन फार्मा कंपनी के ऊपर जोखिम की बात करें तो इसके ऊपर कर्जा दिखाई देता है हालांकि कंपनी से हर साल कम करती नजर आ रही है पर फिर भी एक रिस्क बना रहता है

और अगर कंपनी अपने बिजनेस को लेकर भविष्य में नए नए सही निर्णय लेने में असक्षम होता है तो इस सेक्टर से जुडी प्रतियोगी कंपनियां आगे बढ़ती हुई दिखने मिल सकती है और इसका असर हमें कंपनी की शेयर प्राइस में भी देखने मिल सकता है

Sun Pharma share financial analysis

कंपनी के फाइनेंसियल के बारे में बात करें तो कंपनी के ऊपर कर्जा है जिसे कंपनी हर साल काम करते नजर आ रही है जिसके बारे में हमने आपको पहले से ही ऊपर बता दिया है हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी की सेल्स कम देखने मिलती है 

यह भी पढ़े – SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या भविष्य में शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा

क्योंकि अब कोरोनावायरस  पेशंट कम होते हुए  देखने मिल रहे हैं जिसका असर कंपनी की सेल्स में पड़ा है इस साल FII की  शेरहोल्डिंग 13% से बढ़ गई और Omicron जैसे नए वायरस ने जन्म लिया है जिसके कारण आपको इस स्टॉक में नजर रखनी चाहिए

हमारी राय 

दोस्तों ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट कंपनी के बिजनेस  को देखते हुए और विश्लेषण के आधार पर बताई  गए हैं जिसमें आपको निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए या फिर खुद ही रिसर्च करनी चाहिए

हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख Sun Pharma share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 पसंद आया होगा और आपने इससे  बहुत कुछ सीखा होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए आप हमारे अन्य लेख पढ़ सकते हैं और हमारे साथ जुड़ सकते सकते हैं

यह भी पढ़े – Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 लंबे समय तक शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा?

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

सन फार्मा शेयर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब 

क्या सन फार्मा शेयर लम्बे समय तक निवेश कर सकते है?

जवाब – जी हां आप किस कंपनी में लंबे समय तक इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योकि भविष्य में फार्मा सेक्टर बोहोत अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रहा है

सन फार्मा शेयर में किस समय निवेश करे?

जवाब – वैसे तो आपको शेयर में गिरावट देखते समय ही निवेश करना चाहिए पर अब Omicron जैसा नया वायरस आया है इसके बढ़ती ही आप शेयर में निवेश करने की सोच सकते है

क्या सन फार्मा शेयर डिविडेंड देता है?

जवाब – जी हां सन फार्मा शेयर डिविडेंड देता है

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →