नमस्कार दोस्तों आज हम इस article में बात करने वाले है Delta Corp share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में जो casino gaming and Hospitality का बिजनेस करने वाली कंपनी है जहा कोरोना महामारी के कारन सभी कंपनियों के शेयरो के साथ साथ Delta Corp कंपनी के शेयर में भी गिरावट देखने मिली। और जैसे ही कोरोना संकट कम होते हुवे नजर आया तो शेयर में फिर से तेजी देखने को मिली लेकिन अब पिछले 4 महीने से फिर शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है
जिसके कारन बोहोत से निवेशक लम्बे समय तक इन्वेस्ट करने के लिए डरते नजर आ रहे है तो आज हम इस article में Delta Corp कंपनी के बिजिनेस को विस्तार से जानकर और शेयर को एनालिसिस करके ये जानने की कोशिश करेंगे की आनेवाले दिनों में हमें इसका शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए जाते हुवे देखने को मिल सकता है जिससे आपको ये तो clear हो जायेगा की आपको इस शेयर में long term investment करना चाहिए या नहीं तो चलिए शुरू करते है
Delta Corp share price target 2022
तो सबसे पहल हम Delta Corp कंपनी के बिजिनेस के बारे में विस्तार से और शुरवात से जानने की कोशिश करेंगे। तो Delta Corp कंपनी की स्थापना 1990 में हुवी कंपनी ने अपना सबसे पहला कदम real estate consulting और textile कंपनी के तौर पर रखा और उसके बाद Delta Corp कंपनी 2006 और 2007 में gambling के बिजिनेस में आई और 2014 – 15 में कंपनी ने real estate consulting और textile के बिजिनेस को छोड़ दिया
और casino के बिजिनेस पर focus करने लगे उसके साथ ही कंपनी ने 2016-17 में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म में अपना सबसे पहला कदम रखा जहा कंपनी ने adda52.com जैसे कई वेबसाइट को लॉन्च किया देखा जाये तो अभी के समय में FII और DII के selling के कारन स्टॉक मार्किट के साथ साथ Delta Corp कंपनी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
कहा जाये तो आपको हमारे विश्लेषण के मुताबिक Delta Corp share price target 2022 में इसका पहला टारगेट 250 रुपये देखने को मिलेगा उसके बाद दूसरा टारगेट 300 रुपये देखने को मिलने की संभावना है
यह भी पढ़े- भारत के TOP 10 सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2022
Delta Corp share price target 2023
Delta Corp यह एकमात्र ऐसी कंपनी है जो पब्लिक में लिस्टेड है इस कंपनी का बिजनेस ज्यादातर गोवा, सिक्किम, दमन, में फैला हुआ देखने को मिलता है जहां से कंपनी को online skill gaming से 43% का रेवेन्यू आता है hospitality से 13.5% रेवेन्यू आता है साथ ही gaming 43.5% का रेवेन्यू आता है कंपनी का लक्ष्य है कि वह 200 करोड़ की लागत पर 2023 तक 400- 450 करोड़ की रेवेन्यू तक पहुंच जाए
जहां इस प्लान को कंपनी ने कोरोनावायरस आने से पहले ही बना लिया था अगर कंपनी ऐसा करने में सक्षम होती है तो आपको Delta Corp share price target 2023 में इसका पहला टारगेट 370 रुपये देखने को मिल सकता है और ये टारगेट हिट होते ही आपको दूसरा टारगेट 420 रुपये देखने को मिलेगा
Delta Corp share price target 2025
कंपनी अपना बिजनेस कई विदेशी tourism जिस राज्य में आते हैं उन राज्यों में कंपनी गवर्नमेंट के रूल्स और रेगुलेशन को ध्यान में रखते हुए अपना बिजनेस लगाते जा रहे हैं जहां कंपनी को गवर्नमेंट से लाइसेंस भी प्राप्त होते देखने को मिल रही है साथ ही इंडिया जिस तरह से सभी काम ऑनलाइन के माध्यम से करते हुए देखने को मिल रहा है ठीक उसी हिसाब से लोग भी ऑनलाइन के ऊपर ज्यादा डिपेंड हो रहे हैं और सभी काम घर से करते हुए नजर आ रहे हैं
यह भी पढ़े- टॉप 7 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022
साथ ही गैंबलिंग भी ऑनलाइन के माध्यम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं जहां Delta Corp कंपनी भी ऑनलाइन के ऊपर ज्यादा फोकस करते नजर आ रही है और नई नई वेबसाइट लांच कर रही है जहां कंपनी के पास पहले से ही कुछ ब्रांड है जहां आने वाले कुछ सालों में कंपनी के रेवेन्यू में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और आपको Delta Corp share price target 2025 में पहला टारगेट 650 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 740 रुपये देखने को मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है
Delta Corp share price target 2030
बात करें अगर 2030 की तो विश्लेषकों का मानना है कि यह एक बूमिंग सेक्टर है जहां अभी इंडिया में कसीनो कुछ ही राज्यों में खेलते हुए देखने को मिलता है वहीं अगर विदेशों के ऊपर नजर डालें तो वहां पर गैंबलिंग बहुत ही ज्यादा खेलते हुए देखने को मिलता है
इसी कारन से Delta Corp कंपनी के पास आगे बढ़ने के लिए बोहोत सारे अवसर दिखाई देते हैं देखा जाये तो हमें Delta Corp share price target 2030 में पहला टारगेट 1430 रुपये देखने को मिलने की उम्मीद कर सकते है और दूसरा टारगेट 1585 रुपये देखने को मिलाना चाहिए
Delta Corp share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table
years | target 1 | target 2 |
2022 | 250.Rs | 300.Rs |
2023 | 370.Rs | 420.Rs |
2025 | 650.Rs | 740.Rs |
2030 | 1430.Rs | 1585.Rs |
Delta Corp share Future in long tarm
Delta Corp कंपनी को भविष्य के हिसाब से देखा जाए तो यह एक कर्ज मुक्त कंपनी है जहां कंपनी को अपना बिजनेस फैलाने के लिए किसी के कर्ज की सहायता नहीं लेनी पड़ेगी साथ ही देखा जाए तो इंडिया में इस कंपनी के साथ कोई और प्रतियोगी कंपनी नहीं देखने को मिलती है इंडिया में कसीनो कुछ ही जगहों पर देखने को मिलता है
दिन-ब-दिन लोगों की लाइफ स्टाइल और पसंद बदल ती जा रही है जिसके चलते लोग घूमना और नए-नए चीजों को खेलना पसंद कर रहे है भविष्य में gambling भी बोहोत ज्यादा खेलते हुवे नजर आ सकते है जिसके चलते Delta Corp कंपनी का शेयर भी अछि कमाई करके दे सकता है? फिर भी आपको सोच समझकर निवेश करना चाहिए?
यह भी पढ़े- एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे 2022 | how to choose good stock in hindi
Casino Business Mode and future in india
निचे दिए गए वीडीयो में आपको Casino Business के बारे में और भी विस्तार से जानने को मिलेगा?
Resk in Delta Corp share
डेल्टा क्रॉप कंपनी के ऊपर सबसे बड़े रिस्क की बात करें तो कंपनी की शेयर होल्डिंग बहुत ही कम दिखाई देती है साथ ही कंपनी को गवर्नमेंट के रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करना होता है तभी ही गवर्नमेंट नई जगह पर बिजनेस करने के लिए लाइसेंस देती है
और ऑनलाइन गेमिंग में कंपनी को मार्केटिंग करने के लिए भी बहुत ज्यादा रुपयों की लागत लगती है जिसका सीधा असर कंपनी के रेवेन्यू में पढ़ता हुआ देखने को मिलता है यह सभी factor हमें रिस्क के तौर पर देखने को मिलते हैं जिसे आपको इन्वेस्टमेंट करने से पहले नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
यह भी पढ़े- Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Delta Corp share price target के ऊपर हमारी राय?
Delta Corp कंपनी के ऊपर आप लंबे समय के नजर से इन्वेस्टमेंट करें और एक बार इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ले या फिर खुद भी रिसर्च करे आपको हमारी यही राय रहेगी की delta corp financials पर नजर रखें और न्यूज़ को भी ट्रैक करते रहे साथी गवर्नमेंट के नए रूल्स और रेगुलेशन को भी देखें और तब जाकर अपने इन्वेस्टमेंट का निर्णय ले
आशा करता हूं आपको हमारा Delta Corp share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख पसंद आया होगा और आज आपने Delta Corp कंपनी के बारे में बहुत कुछ जाना होगा तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें साथ ही शेयर मार्केट की जानकारी हिंदी में जानने के लिए हमारे साथ इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे
Delta Corp share FAQ
क्या Delta Corp कंपनी एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
जवाब – जी हां Delta Corp कंपनी एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
Delta Corp कंपनी के owner कौन है
जवाब – Delta Corp कंपनी के owner Jaydev Mody है
Delta Corp कंपनी की स्थापना कब हुवी
जवाब – Delta Corp कंपनी की स्थापना 1990 में हुवी है