IEX share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2035 क्या निवेश करना सही रहेगा या नहि ?

IEX share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2035 क्या निवेश करना सही रहेगा या नहि ?

नमस्कार पाठको आज हम बात करने वाले हैं IEX share price target  2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2035 के बारे में विस्तृत जानकारी जानेंगे यह कंपनी अपने बिजनेस में एक मोनोपोली कंपनी मानी जाती है जिसने पिछले 1 साल में करीब 233.19% का जबरदस्त रिटर्न दिया है

जिसके कारण इन्वेस्टरो की नजर इस शेयर मे बनी है बहुत से लोग इस कंपनी में निवेश करते हैं पर उनको इस कंपनी के बिजनेस के बारे में पता नहीं होता, और बहुत से लोग निवेश करना चाहते हैं

और वो iex कंपनी के बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम इस लेख में Indian Energy Exchange कंपनी के बिजनेस के बारे में साथ ही भविष्य में दिखने वाली share price target के बारे मे वीस्तार से जानेंगे  

यह भी पढ़े – 3i infotech share price target 2022, 2023, 2025, 2030 multibagger stock in hindi

IEX share price target 2022

बात करी अगर कंपनी के बारे में तो हम आपको इस कंपनी के बिजनेस के बारे में आसान भाषा में बताते बताते आने वाले सभी शेयर प्राइस टारगेट के बारे में  बताएंगे, कुछ सालों पहले इंडिया पावर कंजप्शन और सप्लाई करने में वर्ल्ड का तीसरा सबसे बड़ा देश था

जिसके कारण गवर्नमेंट ने iex  कंपनी को परमिशन दि की वह एक  ऐसा प्लेटफार्म लाए जहां पर ऑनलाइन के माध्यम से अलग-अलग प्रकार की कंपनियां पावर की खरीदारी और बिक्री कर  सके और बाद में  उसकी फिजिकल डिलीवरी हो सके iex company एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर पावर की खरीदारी और बिक्री होती है 

उदाहरण के लिए जैसे कि  हम nse और bse शेयर बाजार मे  अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं ठीक उसी तरह iex प्लेटफार्म में हम पावर खरीद या बेच सकते हैं और बाद में इसकी के भीतर डिलीवरी होती है यही कारण है कि यह कंपनी अपने बिजनेस में मोनोपोली कंपनी है

जिसके कारण आपको आने वाले समय में यानी IEX share price target 2022  मैं पहला टारगेट 310 रुपए देखने को मिलेगा उसके बाद दूसरा टारगेट 395 रुपए देखने बन सकता है

यह भी पढ़े – SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या भविष्य में शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा

IEX share price target 2023

कंपनी के पास 6 प्रकार की प्रोडक्ट है जिसमें कंपनी डील करती है

  • green day ahead market

इस मारपीट में अगर आपको पावर सप्लाई 24 घंटे के बाद चाहिए तो आप इस मार्केट में अपना आर्डर प्लेस कर सकते हैं

  • term ahead market

इस मार्केट में अगर आपको एक हफ्ता या उससे ज्यादा दिनों में पावर सप्लाई चाहिए तो आप इस मार्केट में अपना आर्डर प्लेस कर सकते हैं

  • real time market

इस मार्केट में अगर आपको तुरंत पावर सप्लाई चाहिए तो आप इस मार्केट में अपना आर्डर प्लेस कर सकते हालांकि इसमें 1 घंटे का ब्रेक होता है

  • green term ahead market

अगर आपको रिन्यूएबल एनर्जी चाहिए तो आप इस मार्केट में अपना आर्डर प्लेस कर सकते हैं

  • renewable energy certificate

कुछ कंपनियों को  गवर्नमेंट कुछ परसेंटेज के साथ रिन्यूएबल एनर्जी पावर का इस्तेमाल करने के लिए कहती है जो कंपनियां रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग नहीं करती वह कंपनियां iex  कंपनी से renewable energy certificate सर्टिफिकेट खरीदती है  और गवर्नमेंट की पेनल्टी से बचती है

  • erengy saving certificate

यह भी पढ़े – Shrenik share price target 2022, 2025, 2030 क्या शेयर multibagger बन पायेगा

गवर्नमेंट सभी कंपनियों को हर साल कुछ परसेंट एनर्जी सेव करने के लिए कहती है और इसमें कुछ कंपनियां नाकाम होती है तो कुछ कंपनियां दिए गए  परसेंटेज से ज्यादा एनर्जी  बचाती है तो जो  कंपनियां गवर्नमेंट के बताएं गए परसेंट से ज्यादा एनर्जी सेव करती है

तो वह उस एनर्जी को सर्टिफिकेट में बदलाकर iex जैसे प्लेटफार्म पर बेचती है और जो कंपनियां एनर्जी सेव करने में नाकाम होती है तो वह कंपनियां इन कंपनियों के सर्टिफिकेट को iex  जैसे प्लेटफार्म पर खरीद लेती है जिसके कारण  यह सभी कंपनियां गवर्नमेंट की पेनल्टी से बचती है 

इस तरह के यूनीक बिजनेस को iex  कंपनी करती है आपको IEX share price target 2023 मे  पहला टारगेट 430  रुपए को देखने मिलेगा उसके बाद आप उसके दूसरे टारगेट 500  रुपए के लिए hold कर सकते हैं

IEX share price target 2024

इंडिया में सिर्फ 5% एक्सचेंज के माध्यम से पावर की खरीदारी और बिक्री होती है वहीं दूसरी तरफ विदेशों में देखा जाए तो वहां पर 42% एक्सचेंज के  माध्यम से पावर की खरीदारी और बिक्री होती है

आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं की इंडिया पावर कंजप्शन और सप्लाई में तीसरा सबसे बड़ा देश है तो आनेवाले समय मे हमे  iex जैसे प्लेटफार्म पर पावर की बहुत ज्यादा treding होते हुए नजर आएगी अभी तो पावर की डिमांड  बढ़नी शुरू हुई है

यह भी पढ़े – 20 रुपये से कम के शेयर 2022 | Best Penny Stock Under 20 Rupees in india 2022

जैसी जैसी पावर की डिमांड बढ़ेगी  आपको iex  जैसी प्लेटफार्म पर और ज्यादा पावर की ट्रेडिंग  होते हुए नजर आएंगी और हमें IEX share price target 2024 मे  पहला टारगेट 560 रुपए देखने मिल सकता है ओर  दूसरा टारगेट 620 रुपये  देखने को मिलने की उम्मीद है 

IEX share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2035 क्या निवेश करना सही रहेगा या नहि ?

IEX share price target 2025

कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है और जैसे-जैसे इंडिया में इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड बढ़ रही है तो कंपनी ने अपने आगे के प्लान में नीचे दिए गए 3 पॉइंट पर काम करने का निर्णय लिया है

  1. expand coverage and market
  2. best in class futuristic Technology infrastructure
  3. 3.strenghen the organisation

जिसके कारण कंपनी और भी मजबूत होते हुए नजर आएगी और आपको IEX share price target 2025 मैं पहला टारगेट 710  रुपए देखने को मिलने की संभावना है और दूसरा टारगेट जल्द ही 800 रुपए देखने मिलेगा

यह भी पढ़े – TTML Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 new target multibagger stock

IEX share price target 2030

कंपनी का 80% रेवेन्यू प्रोडक्शन फीस से आता है और बाकी 20% रेवेन्यू कुछ charges से आता है अभी-अभी कंपनी गैस एक्सचेंज में भी आ  गई है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करते ही जा रहे हैं और आगे भी करते ही रहेगी

गवर्नमेंट ने टाटा पावर अदानी पावर जैसी कंपनियों को एक्सचेंज में पावर बेचने की परमिशन दी है जिसके कारण पावर की कीमत कम हो सकती है ऐसे मे आपको IEX share price target 2030 मैं पहला टारगेट 1370 रुपए देखने बन सकता है और दूसरा टारगेट 1445 रुपए देखने को मिलना चाहिए

IEX share price target 2035

बात करें अगर लंबे समय तक की यानि 2035 की तो कंपनी की सेल्स पिछले 5 साल से 13.32% compaund के रेट से बढ़ रही है साथ ही इंडिया में पावर  इलेक्ट्रिक की डिमांड बढ़ना शुरू ही हुई है ऐसे में कंपनी के पास आगे बढ़ने के लिए बहुत सारे अवसर दिखाई देते हैं

और हम आपको एक अनुमान डाटा दे सकते हैं कि आपको आने वाले समय में IEX share price target 2035 पहला टारगेट 2320 रुपए को देख मिल सकता है  उसके बाद दूसरा टारगेट 3530 रुपए देखने को मिलने की पूरी संभावना है

यह भी पढ़े – vodafone idea share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 क्या कंपनी बंद हो सकती है

IEX share price target  2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2035 list in table 

year target 1 target 2
2022 310.Rs 395.Rs
2023 430.Rs 500.Rs
2024 560.Rs 620.Rs
2025 710.Rs 800.Rs
2030 1370.Rs 1485.Rs
2035 2320.Rs 2530.Rs
IEX share price target  2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2035 list in table 

IEX share भविष्य मे कैसा प्रदर्शन करेगा 

बात करें अगर कंपनी के भविष्य के बारे में तो यह एक मोनोपोली कंपनी है और जैसे कि हमने आपको कहा है अभी इंडिया में पावर इलेक्ट्रिक कि  डिमांड बढ़नी शुरू हुई है जैसे जैसे  पावर इलेक्ट्रिकल की डिमांड बढ़ेगी

आपको iex कंपनी का बिजनेस भी बढ़ते हुए नजर आएगा साथ ही शेयर में भी तेजी देखने मिलेगी जिसमें आप लंबे समय तक निवेश करने की सोच सकते हो  हमारे विश्लेषण के अनुसार इस शेयर में लंबे समय में जबरदस्त रिटर्न देने की क्षमता है क्योंकि कंपनी के पास लंबे समय के लिए बहुत सारे कॉन्ट्रैक्ट है

यह भी पढ़े – tata chemicals share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई का मौका

हमारी राय

आपको यह पता होना चाहिए कि जिस तरह share बाजार को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया देख रेख  करता है ठीक उसी तरह iex को Central Electricity Regulatory Commission IEX कंपनी को रेगुलेट करती  हैं। आपको हमारी यही राय रहेगी कि अगर आप iex share में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की राय ले या फिर अपने हिसाब से रिसर्च करें और तब जाकर निवेश करें

आशा करता हूं आपको हमारे IEX share price target  2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2035  इस लेख से बहुत कुछ सीखने मिला होगा तो आप इसे शेयर जरूर करेंगे साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ  अपडेट रहेंगे

यह भी पढ़े – Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 लंबे समय तक शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा?

सूचना- कृपया इस लेख को पढ़कर निवेश ना करें अपनी रिसर्च खुद करके अपने जोखिम पर ही निवेश करें अगर आप इस लेख को पढ़कर निवेश करते हैं और आपको नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार हम नहीं रहेंगे और ना ही  IEX  कंपनी

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →