नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं NTPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में कंपनी के डिविडेंड और रिटर्न को पकड़े तो कंपनी ने अपने इंवेस्टर को बहुत अच्छे पैसे बनाकर दिए हैं जिसके कारण लोग इस कंपनी में निवेश करना पसंद करते हैं
तो आइए आज हम NTPC कंपनी के बिजनेस के बारे में जानने के साथ-साथ आने वाले भविष्य में हमें इसका शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए जाते हुवे देखने मिल सकता है ये विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं तो चलिए शुरू करते हैं
NTPC share price target 2022
कंपनी के बिजनेस के बारे में बात करे तो कंपनस्थापना 1956 हुवी है जो इलेक्ट्रिसिटी जनरेट और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है जहा कंपनी कोल, हाइड्रो, विंड, थर्मल, रिन्यूएबल एनर्जी, आदि और इत्यादि से इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करती है यह एक इंडिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी होने के साथ-साथ गवर्नमेंट कंपनी भी है
यह भी पढ़े – tata power share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 2050 भविष्य में जबरदस्त कमाई
इस कंपनी में गवर्नमेंट की 51.1% की शेयर होल्डिंग देखने को मिलती है इंडिया की 22% इलेक्ट्रिसिटी इसी कंपनी से आती है जिसके कारण देखा जाए तो आपको कम समय में यानी NTPC share price target 2022 में पहला टारगेट 170 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 240 रुपये देखने को मिलाने की पूरी संभावना बन रही है
NTPC share price target 2023
कंपनी के पास अभी के समय में 62 thousand megawatt से भी ज्यादा की कैपेसिटी इंस्टॉल है और 19 thousand megawatt से भी ज्यादा की कैपेसिटी अभी अंडर कंट्रक्शन में है कंपनी के पास पूरे इंडिया में 22% का मार्केट शेयर है कंपनी अपने इंडस्ट्री की 17% इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करती है
और कंपनी के पास बहुत सारे प्लांट देखने को मिलते हैं कहा जाए तो कंपनी का बिजनेस अपने सेक्टर में बहुत मजबूत दिखाई देता है जिसके कारण यह संभावना बनती है कि आपको NTPC share price target 2023 में पहला टारगेट 320 रुपये देखने मिल सकता है उसके बाद इसे छूटे ही दूसरा टारगेट 370 रुपये देखने बनाना चाहिए
यह भी पढ़े – GTL Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – क्या ये शेयर multibagger बन पायेगा
NTPC share price target 2025
कंपनी का बिजनेस अलग-अलग राज्यों में फैला हुआ देखने को मिलता है और यह एक गवर्नमेंट की कंपनी होने के कारण गवर्नमेंट भी इसे सपोर्ट करते नजर आ रही है जिसके कारण कंपनी को आगे बढ़ने के लिए बहुत सारे अवसर दिखाई देते हैं देखा जाए तो आने वाला भविष्य रिन्यूएबल एनर्जी का है जिसे गवर्नमेंट भी प्रमोट कर रही है
और NTPC कंपनी भी रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करके इलेक्ट्रिसिटी जनरेट कर रही है जिसके कारण भविष्य में कंपनी का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ते हुवे देखने को मिल सकता है और पूरी उम्मीद दिखाई दे रही है कि आपको NTPC share price target 2025 में पहला टारगेट 530 रुपये देखने मिलेगा और दूसरा टारगेट 620 रुपये देखने को मिलने की संभावना दिखाई दे रही है
NTPC share price target 2030
गवर्नमेंट का टारगेट है कि इलेक्ट्रिसिटी 2030 तक 60 gw हो जाये और NTPC कंपनी ने भी यह लक्ष्य बनाया था कि वो 2032 तक 30 gw एनर्जी जनरेट कर लेगी लेकिन अब कंपनी ने उसे बदलकर 60 gw कर दिया है अगर कंपनी ऐसा करने में सक्षम होती है
यह भी पढ़े – Sail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई अभी निवेश करें
तो आपको इसका शेयर तेजी से आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकता है और आपको NTPC share price target 2030 में पहला टारगेट 1040 रुपये देखने को मिलाने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है और दूसरा टारगेट 1180 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद दिखाई दे रही है
NTPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table
year | target 1 | target 2 |
2022 | 170.Rs | 240.Rs |
2023 | 320.Rs | 370.Rs |
2025 | 530.Rs | 620.Rs |
2030 | 1040.Rs | 1180.Rs |
NTPC शेयर भविष्य के हिसाब से कैसा रहेगा ?
कंपनी के भविष्य पर नजर डाले तो जिस तरह से इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड बढ़ रही है और इसे देखते हुए गवर्नमेंट इलेक्ट्रिसिटी के नए-नए टारगेट बना रही है और इलेक्ट्रिसिटी जनरेट और डिसटीब्यूशन करने में NTPC कंपनी सबसे आगे दिखाई दे रही हैं साथ ही यह एक गवर्नमेंट कंपनी होने के कारण भविष्य में कंपनी का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ते हुए देखने को मिल सकता है
यह भी पढ़े – infosys share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050 अभी निवेश करें
साथ ही कंपनी अच्छा डिविडेंड देती है जिसके कारण लोग इस कंपनी में लंबे समय तक निवेश करना पसंद करते है कुल मिलाकर हम कंपनी का बिजनेस भविष्य के हिसाब से बहुत अच्छा और तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है जिसमे आप निवेश करने की सोच सकते है
NTPC share financial analysis
कंपनी की फाइनेंसियल की बात करें तो कंपनी 6% के CAGR आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है साथ ही कंपनी का रेवेन्यू हर साल बढ़ते हुए देखने को मिल रहा है और कंपनी का नेट प्रॉफिट अपने इंडस्ट्री के नेट प्रॉफिट से 3% के CAGR से बढ़ते हुए देखने को मिलता है साथ ही कंपनी में FII की शेयर होल्डिंग बढ़ते हुए नजर आ रही है जो भविष्य के हिसाब से और अभी के हिसाब से अच्छा पॉइंट माना जाएगा
यह भी पढ़े – NALCO share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – multibagger stock in hindi
NTPC शेयर में जोखिम कितना है?
कंपनी के ऊपर रिस्क की बात करे तो इस बिजनेस में बहुत सारे इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है जिसके कारण कंपनी का कर्जा बढ़ते हुए देखने को मिल रहा है और कंपनी का कैश फ्लो माइनस में चल रहा है और कंपनी ने यह कहा है कि यह और भी माइनस में जा सकता है साथ ही DII की शेरहोल्डिंग कम होते हुए नजर आ रही है जो एक अच्छा पॉइंट नहीं माना जाएगा
हमारी राय
दोस्तों हमेंने आपको कंपनी की पॉजिटिव और नेगेटिव यह दोनों पॉइंट बता दिए है जिसे जानकर आप यह खुद निर्णय ले सकते हैं कि आपको इस कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं हम आपको बता दें ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषण करके और कंपनी के बिजनेस को देखते हुए बताए गए हैं जो कभी भी गलत साबित हो सकते हैं
यह भी पढ़े – Sun Pharma share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 – भविष्य के हिसाब से स्टॉक कैसा रहेगा?
आपको इस कंपनी में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए या फिर खुद भी रिसर्च करनी चाहिए आशा करता हूं आपको हमारा NTPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख पढ़कर बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला होगा तो आप इसी प्रकार के हमारे अन्य लेख पढ़ सकते हैं साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रह सकते है
NTPC शेयर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल? और उनके जवाब
NTPC का पूरा नाम क्या है?
NTPC का पूरा नाम National Thermal Power Corporation Limited, है
क्या NTPC कंपनी में लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं?
जी हां बिल्कुल आप NTPC कंपनी में लंबे समय तक निवेश करने की सोच सकते हैं इसके बिजनेस में लंबे समय में अच्छे रिटर्न देने की पूरी क्षमता है