nse or bse which is better | सबसे अच्छा शेयर बाजार कोनसा है

nse or bse which is better | सबसे अच्छा शेयर बाजार कोनसा है

nse or bse which is better हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तब हमारे मन में ये सवाल जरूर आता है कि, आखिर शेयर बाजार में NSE और BSE मेसे कौनसा अच्छा स्टॉक एक्सचेंज है.

और हमें इन दोनों में से किस स्टॉक एक्सचेंज मे treding करनी चाहिए तो आज हम इस लेख में सबसे अच्छा शेयर बाजार कौनसा है NSE or BSE which is better इसके बारे में विस्तार से जानेंगे,

सबसे अच्छा शेयर बाजार कोनसा है

भारत के शेयर बाजार में कुल मिलाकर 24 स्टॉक एक्सचेंज थे लेकिन आज के समय में 23 स्टॉक एक्सचेंज है उनमें से सबसे ज्यादा ट्रेडिंग BSE यानि( Bombay Stock Exchange) और NSE यानि ( National Stock Exchange) मे हि की जाति है,

BSE की स्थापना 1875 मे हुई थी जो एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कहा जाता है, और NSE कि स्थापना थोड़े समय बाद हुई लेकिन सबसे अच्छी हुई जिसे 1992 मैं स्थापित कीया गया था. जिसे BSE को टक्कर देने के लिए पब्लिश किया गया

क्योंकि BSE stock exchange मैं तब एक पेपर के माध्यम से शेयर की खरेदी  बिक्री होती थी इसी कारण NSE को स्थापित किया गया ताकि किसी भी इन्वेस्टर के साथ किसी भी प्रकार का fraud ना हो

यह भी पढ़े 👉 ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते है

उदाहरण के लिए 1992 हर्षद मेहता स्कैम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जो bombay stock exchange मे हुआ था, इसि करन् जब NSE कि स्थापना कि ग्ई तो उसे computerise मे पब्किश् किया गया

आगे चालाके BSE को भी computeris होना पड़ा ,में आपको बता दूँ BSE का index sensex है और NSE का index nifty है जो मार्केट के हलचल को दर्शाते है इन दोनों की निगरानी sebi (security board exchange of india) करता है, आगे हमने एक टेबल के माध्यम से BSE और NSE मे कितना अंतर है यह समझाया है

जिससे आपको समझने मे आसानी होगी कि NSE or BSE which is better in hindi सबसे अच्छा शेयर बाजार कोनसा है ओर किस शेयर बाजार मे treding करें

nse or bse which is bette

BSENSE
स्थापना 1875स्थापना 1992
olde stock exchange newe stock exchange
wold 10 largest stock exchange wold 11 largest stock exchange
5000 से ज्यादा कम्पनियां लिस्टेड है1600 से ज्यादा कम्पनिया लिस्टेड है
index – sensex हैindex – nifty है
website/ https://www.bseindia.com/website/ https://www.nseindia.com/
टर्न ओवर कम हैटर्न ओवर ज्यादा है
volume कम हैvolume ज्यादा है
ज्योग्राफिकल स्पीड 117 सीटी मे हैज्योग्राफिकल स्पीड 1500 सीटी मे है
20% market share
us$3 trilin से ज्यादा है
80% market share
us$2 trilin से ज्यादा है

किस शेयर बाजार मे ट्रेडिंग करें?

ऊपर दिए गए टेबल में BSE से ज्यादा NSE का टर्न ओवर और वॉल्यूम ज्यादा दिखाई देता है, और जहां टर्न ओवर और किसी कंपनी का वॉल्यूम ज्यादा होता है,आपको उसी स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग करनी चाहिए तो BSE से ज्यादा NSE शेयर बाजार अच्छा है

यह भी पढ़े 👉सेन्सेक्स निफ्टी शेअर बाजार क्या है

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →