Laurus Labs share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – भविष्य के हिसाब से शेयर कैसा रहेगा?

Laurus Labs share price target 2022, 2023, 2025, 2030 - भविष्य के हिसाब से शेयर कैसा रहेगा?

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Laurus Labs share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में जिसने पिछले कुछ सालों में अपने इन्वेस्टर को जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं लेकिन कुछ समय से शेयर में लगातार गिरावट देखने मिल रही है जिसके कारन लम्बे समय का नजरिया रखने वाले निवेशकों  के मन में बोहोत सारे सवाल निर्माण हो रहे है

जिसका जवाब आज हम इस लेख में जानने की कोशिश करेंगे और साथ ही यह भी जानेंगे कि आने वाले समय में हमें इसका शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए जाते हुवे देखने मिल सकता है जिससे आपको निवेश करने में बोहोत मदत मिलेगी तो चलिए शुरू करते है

Laurus Labs share price target 2022

Laurus Labs यह एक फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनियोंमें से एक कंपनी है  जिसकी market capitalisation करीब 30,965 करोड़ है कंपनी ज्यादातर की तीन सेगमेंट में काम करती है जिसमें से पहला है API सिग्मेंट जहां केमिकल की कंपाउंडिंग की जाती है यानि की दवाइयों को बनाने के लिए  लगाने वाल केमिकल को बनती है 

और दूसरा है dojis emulsion और तीसरा contract resources and management system इसमें भी मैन्युफैक्चरिंग की जाती है कंपनी का HIV में अच्छा खासा मार्केट शेयर दिखाई देता है अभी के समय में कंपनी का शेयर गिराने का सबसे बड़ा कारण यह है कि चाइना इंपोर्ट बिजनेस पर बैन है 

यह भी पढ़े – IDFC First Bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक निवेश करना चाहिए?

जिसके कारण फार्मा इंडस्ट्री के सभी  कंपनियों को बहुत ज्यादा नुकसान होते नजर आ रहा है जिसका असर Laurus Labs के share में भी दिखाई दे रहा है अभी के समय में देखा जाए तो आपको Laurus Labs share price target 2022 में पहला टारगेट 600 रुपये देखने को मिलेगा और दूसरा टारगेट 650 रुपये देखने को मिल सकता है 

Laurus Labs share price target 2023

कंपनी की सबसे बड़ी खास बात तो ये है की कंपनी के पास research approach , modern manufacturing facility, है साथ ही इस कंपनी के multinational pharma company के साथ connection है जिसमे CIPALA, SUN, NATCO, जैसी आदि और इत्यादि कम्पनिया शामिल है 

और कंपनी का मॅनेजमेंट भी बोहोत मजबूत दिखाई देता है जिसके कारन आपको Laurus Labs share price target 2023 में पहला टारगेट 760 रुपये देखने को मिलने की संभावना है उसके बाद दूसरा टारगेट 820 रुपये देखने को मिल है 

यह भी पढ़े – Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – आखिर शेयर कबतक गिरेगा?

Laurus Labs share price target 2022, 2023, 2025, 2030 - भविष्य के हिसाब से शेयर कैसा रहेगा?

Laurus Labs share price target 2025

बात करे अगर कंपनी के रेवेन्यू के बारे में तो कंपनी को generic FDF से 35% का रेवेन्यू आता है और generic API से 54% और synthesis से 11% का रेवेन्यू आता है साथ ही कंपनी को INDIA से 32% का रेवेन्यू आता है और रेस्ट ऑफ़ द  वर्ल्ड 67.9% का रेवेन्यू आता है कंपनी API सेगमेंट में ग्लोबल मार्किट लीडर है 

जैसे जैसे कंपनी अपने बिझीनेस को लेकर नए नए निर्णय लेगी ठीक उसी हिसाब से कंपनी के रेवेन्यू में आपको बढ़ोतरी नजर आएगी और Laurus Labs share price target 2025 में पहला टारगेट 990 रुपये देखने को मिलने की उम्मीद है और दूसरा टारगेट 1050 रुपये देखने को मिल सकता है  

Laurus Labs share price target 2030

कंपनी की ग्रोथ पिछले तीन साल से 33% के CAGR से आगे बढ़ रही है और कंपनी का रेवेन्यू पिछले तीन साल से 80% के CAGR से आगे बढ़ रहा है लम्बे समय हिसाब से देखा जाये तो फार्मा सेक्टर की बोहोत ज्यादा ग्रोथ होते हुवे नजर आ सकती है हमारे विश्लेषण के मुताबिक आपको Laurus Labs share price target 2030 में पहला टारगेट 1540 रुपये देखने को मिलाना चाहिए और दूसरा टारगेट 1630 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद की जा सकती है 

यह भी पढ़े – NTPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – जबरदस्त कमाई का मौका

Laurus Labs share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table

yaer target 1 target 2
2022 600.Rs  650.Rs 
2023 760.Rs  820.Rs 
2025 990.Rs  1050.Rs 
2030 1540.Rs 1630.Rs 

Laurus Labs share भवष्य के हिसाब से कैसा रहेगा?

Laurus Labs share को भविष्य के हिसाब से देखा जाए तो लोग अपने खानपान में नई नई चीजे  ट्राई कर रहे हैं जिसके कारन नई नई बीमारिया भी उत्पन हो रही है साथ ही सभी देशो की लोकसंख्या बढ़ रही है ऐसे में फार्मा सेक्टर का मजबूत होना बोहोत जरुरी है हमें इससे साफ साफ नजर आ रहा है

 की आगे चलकर फार्मा सेक्टर बोहोत आगे बढ़ने वाला है  जिसका फायदा Laurus Labs कंपनी को भी होगा और शेयर में भी तेजी देखने को मिलेगी हमारे हिसाब से आप लम्बे समय तक निवेश करने की सोच सकते है 

यह भी पढ़े – Adani Power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Laurus Labs share price target में रिस्क कीतना है?

Laurus Labs  कंपनी में रिस्क की बात करें तो केमिकल की प्राइस बढ़ने के कारण कंपनी को API के  बिजनेस में बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है जो सबसे बड़ी रिस्क की बात है साथ ही कंपनी को विदेशो से केमिकल लाने का और पैकेजिंग का बोहोत ज्यादा खर्चा देना पड़ रहा है जो एक बोहोत बुरा पॉइंट है और कंपनी को नई नई रिसर्च करने के लिए बहुत पैसे की जरूरत होगी जिसके कारण कंपनी को कर्जा लेना पड़ सकता है 

हमारी राय 

दोस्तों Laurus Labs share में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना ना भूले साथ ही एक बार अपनी रिसर्च  खुद करे क्योकि ऊपर बताये गए सभी शेयर प्राइस टारगेट कभी भी गलत सभीत हो सकते है आशा करता हु आपको हमारा Laurus Labs share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख पसंद आया होगा तो आप इसे शेयर जरूर करे साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

यह भी पढ़े – 3i infotech share price target 2022, 2023, 2025, 2030 multibagger stock in hindi

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →