नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Just Dial share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में जो इंडिया की सबसे बड़ी लोकल सर्च इंजिन कंपनी है जहा इसके शेयर ने पिछले एक साल में -38% के निगिटिव रिटर्न्स देते हुवे देखने को मिल रहे है जहा कुछ लोग इस शेयर में लम्बे समय तक इन्वेस्ट करना चाहते है पर उने इस कंपनी के बारे में सठिक विश्लेषण करके चाहिए
जिससे उनको इन्वेस्ट करने में बड़ी आसानी होगी तो दोस्तों आज हम आपको इस लेख में Just Dial कंपनी के बिजिने के बारे में विस्तार से बतायेगे साथ ही technical analysis के माध्यम से ये भी जानने की कोशिश करेनेगे की आनेवाले कुछ सालो में हमें इसका शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए जाते हुवे देखने को मिल सकता है तो चलिए शुरू करते है
यह भी पढ़े – TATA motors share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 – भविष्य में जबरदस्त मुनाफा होने की संभावना
Just Dial share price target 2022
तो सबसे पहले कंपनी के बिजनेस के ऊपर नजर डाले तो यह इंडिया की सबसे बड़ी लोकल सर्च इंजन कंपनी है जहां यह कंपनी अपने बिजनेस में मार्केट लीडर है देखा जाए तो यह कंपनी अपने प्लेटफार्म पर छोटे-छोटे विक्रेता और खरीदार को एक दूसरे को मिलाने की सेवाएं प्रदान करती है

कंपनी के पास अपनी एंड्राइड ऐप और वेबसाइट है जहां से कंपनी अपने कस्टमर को बढ़ाती है देखा जाए तो हमारे विश्लेषण के अनुसार आपको Just Dial share price target 2022 में पहला टारगेट 670 रुपये देखने को मिलेगा और उसके बाद दूसरा टारगेट 790 रुपये देखने को मिल सकता है शेयर में निचे की तरफ छोटे छोटे सपोर्ट देखने को मिलते है
यह भी पढ़े – Yes Bank share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030- क्या Yes Bank bounce back करेगा?
जहा अगर शेयर उसे तोड़ते हुवे नजर आता है तो आपको 2022 के दिए गए टारगेट में नुकसान होने की संभावना है लेकिन आपको सबसे पहले कंपनी के तिमाही नतीजे पर अच्छे से नजर रखनी चाहिए और अच्छे से ट्रेड लेनी चाहिए अगर आप लम्बे समय के इन्वेस्टमेंट के विचार से आये है तो हमने आगे कंपनी के बारे में और भी विस्तार से बताया है जहा आपको ये शेयर आनेवाले समय में कितने रुपये टारगेट के लिए जाते हुवे देखने को मिल सकता है इसके बारे में पता चलेगा
Just Dial share price target 2023
कंपनी के बारे में और भी ज्यादा विस्तार से बताए तो हमें कंपनी का नेटवर्क बहुत ही मजबूत दिखाई देता है क्योंकि कंपनी के पास इन सभी कामों के लिए 9500 से भी ज्यादा कर्मचारी है साथ ही यह कंपनी 250 से भी ज्यादा शहरो में तैनात है देखा जाए तो कंपनी का इंडिया में 11000 से भी ज्यादा पिन कोड नेटवर्क देखने को मिलता हैं
कम समय में देखा जाए तो अभी के समय में कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए और विश्लेषण के अनुसार आपको Just Dial share price target 2023 में इसका पहला टारगेट 900 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 985 रूपये देखने को मिलने की संभावना दिखाई रही है
यह भी पढ़े – Ashok Leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – new target of ashok leyland
Just Dial share price target 2025
Just Dial कंपनी को इंडिया के मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली जैसे 11 बड़े बड़े शहरो से 70% का रेवेन्यू आते हुवे देखने को मिलता है देखा जाये तो कंपनी को मोबाइल स80 परसेंट का ट्रैफिक आता है और डेक्सटॉप से 15% और वाइस से 5% का ट्रैफिक आता है
कहा जाए तो कंपनी मार्केट में अपनी मजबूत ब्रांड और पकड़ बनाकर नजर आ रहे हैं जहां हम 2025 तक Just Dial share price target 2025 में इसका पहला टारगेट 1370 रुपये के आसपास देखने को मिलेगा और दूसरा टारगेट 1495 रुपये देखने को बन सकता है
Just Dial share price target 2030
लंबे समय में देखा जाए तो कंपनी ने अभी अभी B2B businesses सेगमेंट में अपने बिजनेस को ऊंचाई पर ले जाने के लिए अपना sub-platform JD Mart को लॉन्च किया है जिसकी हमें भविष्य में अच्छी ग्रोथ होते हुए दिखाई दे सकती हैं कहा जाए तो कंपनी को अपने paid subscription से बहुत ज्यादा रेवेन्यू आता है
देखा जाए तो कंपनी विज्ञापन के माध्यम से अपने बिजनेस को और भी ज्यादा फैलाते नजर आ रही है हमें भविष्य में कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ होते हुए देखने को मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है जहां आपको Just Dial share price target 2030 में पहला टारगेट 2210 रुपये देखने को मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है उसके बाद दूसरा टारगेट 2380 रुपये देखने को मिल सकता है
यह भी पढ़े – शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे
Just Dial share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table
yaer | target 1 | target 2 |
2022 | 340.Rs | 400.Rs |
2023 | 475.Rs | 577.Rs |
2025 | 845.Rs | 985.Rs |
2030 | 1680.Rs | 1845.Rs |
Futures of Just Dial share
Just Dial कंपनी के बिजनेस को भविष्य के हिसाब से देखा जाए तो अभी अभी इंडिया में मोबाइल यूजर्स बहुत तेजी से बढ़ने लगे हैं जहां कुछ गांव में अभी भी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है जैसे-जैसे इंडिया आगे बढ़ेगा ठीक उसी हिसाब से मोबाइल यूजर्स की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ेगी और Just Dial कंपनी अपने विज्ञापन के माध्यम से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश करेगा
र मोबाइल में बहुत से लोग इस कंपनी का ऐप डाउनलोड करेंगे जहां कंपनी के कस्टमर को Just Dial के सर्विस और बिजनेस के बारे में पता चलेगा हमें इस कंपनी का नेटवर्क ही देखते हुए कंपनी का बिजनेस भविष्य के हिसाब से बहुत मजबूत और तगड़ा दिखाई देता है जहां आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेकर भी निवेश करने की सोच सकते हैं
यह भी पढ़े – Hindustan Zinc Share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Futures target in hindi
Resk of Just Dial share
Just Dial कंपनी के शेयर के ऊपर सबसे बड़ा जोखिम देखे तो यह कंपनी sulekha.com, google.com जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ प्रतियोगिता करती है जहां कंपनी को मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी
जिसका असर कंपनी के रेवेन्यू के ऊपर पढ़ते हुए देखने को मिल सकता है देखा जाए तो कंपनी का EPS माइनस में दिखाई देता है जो इन्वेस्टमेंट की नजर अच्छी बात नहीं है इन सभी बातो के कारन शेयर में रिस्क बना हुवा रह सकता है जिसे आपको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए
Just Dial share price target के हमारी राय?
Just Dial कंपनी के share शेयर के ऊपर आपको हमारि यही राय रहेगी कि आप इस शेयर में लंबे समय की अवधि को ध्यान में रखते हुए इन्वेस्टमेंट करें साथ ही इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह यार अपने हिसाब से सटीक विश्लेषण करें हम आपको बात दे ऊपर बताये गए सभी शेयर प्राइस टारगेट वश्लेषण के आधार पर बताये गए है
यह भी पढ़े – Hindustan Copper share price target 2022, 2023, 2025, 2030- New targets of Hindustan Copper
जो किसी भी समय गलत साबित हो सकते है आशा करता हु आपको हमारा Just Dial share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख पसंद आया होगा और आपने Just Dial कंपनी के बारे में बोहोत कुछ जाना होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करे साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे आपका धन्यवाद
Just Dial share के बारे में पूछे जाने वाले सवाल?
क्या Just Dial कंपनी डिविडेंड देती है?
जवाब – जी नहीं Just Dial कंपनी डिविडेंड नहीं देती है?
क्या Just Dial कंपनी एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
जवाब – जी हां Just Dial कंपनी एक कर्ज मुक्त कंपनी है
क्या Just Dial कंपनी में लम्बे समय तक इन्वेस्ट कर सकते है?
जवाब – जी हां कंपनी के बिजिनेस को देखते हुवे आप इस कंपनी में लम्बे समय तक इन्वेस्ट करने की सोच सकते है?