नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है TTML Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे मे TTML शेयर ने पिछले 6 महीने मे 500% से भी जादा का रिटर्न दिया ओर एक साल मे 2000%से भी जादा का रिटर्न दिया है
जिससे इस कंपनी के शेयर होल्डर मालामाल हो गए है लेकिन सवाल अब ये उठ रह है शेयर मे इतना upper circuit क्यों लगा है क्योकि कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट नुकसान में देखने को मिलता है साथ ही कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा है जो हर साल बढ़ती नजर आ रहा है
इसका सबसे बड़ा क्या कारण हो सकत है इसके बारे में आज हम इस लेख में जानेंगे साथ ही यह भी जानेंगे कि भविष्य में हमें TTML का शेयर कितने रुपये टारगेट को देखने मिल सकता है आइए विस्तार से जानते हैं
TTML Share Price Target 2022
टीटीएमएल टाटा समूह की subsidiary कंपनी है जो टेलीकॉम सेक्टर में Public Wi-Fi कंटेंट आदि और इत्यादि प्रकार की सर्विसेस प्रोवाइड करती है टीटीएमएल कंपनी ने हाल ही में अपना एक सुपर एप लाने की घोषणा की है
जो जिओ, ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, जैसी कंपनियों को टक्कर देने में सक्षम है यही कारण है कि टीटीएमएल के शेयर में बहुत ज्यादा तेजि देखने मिल रही है, टीटीएमएल ने अपने बिजनेस को लेकर और भी कुछ नए नए प्लान बनाए हैं
यह भी पढ़े – RCOM share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या company bounce back करेगी
जिसके बारे में हम आगे जानेंगे अभी बात करें अगर 2022 की तो आपको TTML Share Price Target 2022 मैं पहला टारगेट 300 रुपये देखने मिलेगा जिसे आप उसके दूसरे टारगेट 345 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं
TTML Share Price Target 2023
टीटीएमएल कंपनी ने जिस super app को लांच करने की घोषणा की है उस सुपर ऐप में ttml कंपनी 2 billion dollars खर्च करने वाली है जिसमें खाने से लेकर ग्रॉसरी, फैशन, लाइफस्टाइल, कंजूमर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंश्योरेंस, फाइनेंस सर्विसेज, एजुकेशन, हेल्थ केयर, और बिल पेमेंट जैसी आदि और इत्यादि प्रकार की सेवा उसमें उपलब्ध रहेगी,
इसी कारण से jio, Amazon, Flipkart जैसी कंपनियों के होश उड़ गए हैं साथ ही टीटीएमएल कंपनी इस तरह की टेक्नोलॉजी को बनाने के लिए वह अपनी ही कंपनी tcs की मदत ले सकती है
जिसके कारन आपको 2023 मे TTML Share Price Target 2023 का पहला टारगेट 410 रुपये देखने को मिलेगा उसके बाद दूसरा टारगेट 500 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद है
यह भी पढ़े – ICICI bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा ?
TTML Share Price Target 2025
टीटीएमएल कंपनी B2C और B2B इन दोनों सिग्मेंट में काम करती है जिसमें कंपनी ने B2B सेगमेंट में स्मार्ट इंटरनेट लॉन्च करने की घोषणा की है जहां हाई स्पीड इंटरनेट और क्लाउड शामिल है जिसमें कंपनी कम से कम कीमत पर अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस देना चाहती है
साथ ही कंपनी ने EZ cloud content नाम की सर्विसेज लांच की है जो ग्राहकों को मजबूत DNS security प्रोवाइड करेगी कहां जाए तो कंपनी B2B सेगमेंट में नेटवर्क और सिक्योरिटी पर बहुत ज्यादा काम कर रही है
जिसकी भविष्य में बहुत ज्यादा demand होगी क्योंकि कुछ सालों में सारी company digital हो जाएगी जिसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है इसी कारण से आपको TTML Share Price Target 2025 मैं पहला टारगेट 670 रुपयों के आसपास देखने को मिलने की संभावना है और दूसरा टारगेट 730 रुपए देखने को मिल सकता है
TTML Share Price Target 2026
टीटीएमएल कंपनी ने देश में वीडियो कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए Zoom video Communications के साथ पार्टनरशिप की है जिससे आनेवाले समय में आपको शेयर मे तेजि देखने मिल सकती है साथ ही टाटा ग्रुप अपने ही कंपनीयोको एक साथ जोड़ने मे लगा है
जिससे टाटा ग्रुप के कंपनियों के साथ साथ शेयर होल्डर को भी फायदा हों सकता है आपको TTML Share Price Target 2026 मे पहला टारगेट 810 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद है ओर दूसरा टारगेट 925 रुपये देखने मिलेगा
यह भी पढ़े – vodafone idea share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 क्या कंपनी बंद हो सकती है
TTML Share Price Target 2030
बात करे अगर TTML कंपनी मे लम्बे समय तक इन्वेस्ट करने की यानि शेयर 2030 तक शेयर होल्ड करने की तो कंपनी अपने मेन बिसिनेस टेलिकॉम मे B2C सेगमेंट मे 5G पर भी अछे से कम कर रहा है जिससे हमें यह भी पता चलता है कि कंपनी अपने बिजनेस में भी अपडेट है
अभी के समय मे बड़े बड़े analysis ने ईस शेयर को short term के लिए खरीदने की राय दी है साथ ही हम आपको एक अनुमानी डेटा दे सकते ही की आपको TTML Share Price Target 2030 मे पहला टारगेट 1220 रुपये देखने मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 1350 रुपये देखने को मिलने की पूरी संभावना है
TTML Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 list in table
वर्ष | टारगेट 1 | टारगेट 2 |
2022 | 300.Rs | 345.Rs |
2023 | 410.Rs | 500.Rs |
2025 | 670.Rs | 730.Rs |
2026 | 810.Rs | 925.Rs |
2030 | 1220.Rs | 1350.Rs |
TTML शेयर भविष्य के हिसाब से
साथ ही बात करें अगर TTMLforecast कंपनी की भविष्य के बारे में तो कंपनी का पूरा फोकस आपने बिसिनेस को बड़ा करना है और कंपनी का मैनेजमेंट भी अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए नये नये निर्णय ले रहा है जिसका सबसे बड़ा उदाहरन कंपनी का आने वाला सुपर app देखने को मिल रहा है आप इस शेयर मे अभी के लिए तो लम्बे समय तक निवेश ना करे इसका क्या कारन है ये हमने आगे बताया है वैसे तो कंपनी का बिसिनेस भविष्य के हिसाब से बहुत ही डिमांड मे रहेने वाला है जिसमे आपको आगे फायदा हो सकता है
यह भी पढ़े – tata chemicals share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई का मौका
TTML शेयर मे रिस्क कितना है
ttml कंपनी का नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू अभी के समय में नुकसान में जाती हुई देखने को मिलता है साथ ही कंपनी के उपर भरी मात्रा में कर्जा है जो हर साल बढ़ती नजर आ रहा है ऐसी में शेयर अप्पर सर्किट लगा रहा है यह भी एक सोचने वाली बात है इसका सबसे बड़ा कारण यह है
कि ttml कंपनी ने अपने सुपर app के लोंच करने की घोषणा की है जिसमे सभी प्रकार की सेवाए उपलब्द होगी साथ ही कंपनी नये नये सर्विस भी कम कीमत पर प्रोवाइड कर रही है इसी न्यूज़ से शेयर मे upper circuit देखने मिलाता है
वैसे तो कंपनी की फाइनेंसियल हालत कुछ ठीक नहीं है जो सबसे बड़े जोखिम की बात है इसी लिए हमने आपको इस शेयर मे शोर्ट टर्म के लिए निवेश करने की राय दी है जिसपर आप भी एक विचार कर सकते हो
यह भी पढ़े –SUZLON share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Multibagger stock in hindi
हमारी राय
आपको मेरी यही राय रहेगी कि आपको टीटीएमएल शेयर में अभी के लिए ज्यादा निवेश नहीं करना चाहिए इस बात को ध्यान में रखें दोस्तों आपको किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में रिसर्च करनी चाहिए और थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करना चाहिए दोस्तों आपकी किसी भी शेयर को अप्पर सर्किट या लोअर सर्किट में कभी भी सोच समझकर खरीदने का निर्णय लेना चाहिए
दोस्तों अब आशा करता हूं आपको हमारा TTML Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आज आपने कुछ नया सीखा होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही शेयर बाजार की ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
यह भी पढ़े – Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 लंबे समय तक शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा?
TTML Share के बारे मे पूछे जाने वाले सवाल ओर उंके जवाब
Q. अब TTML कंपनी को किस नाम से जाना जायेगा
जवाब -अब TTML कंपनी को{ TTBS} Tata Tele Business Services नाम से जाना जायेगा
Q. क्या कंपनी में लंबे समय तक निवेश करना चाहिए
अभी के समय में तो कंपनी का बिजनेस अच्छा दिखाई देता है पर कंपनी की फाइनेंसियल हालात कुछ ठीक नहीं है, आप इतने कम पैसे लगाकर छोड़ सकते है साथ ही कंपनी को गवर्नमेंट को AGR भी देना है जिससे रिस्क तो बना रहता है