नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं Affle india share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 के बारे में जो एक मोबाईल advertisement कपंनी है जिसके शेयर ने बोहोत कम समय में अपने शेयर होल्डर को अच्छे रिटर्न्स प्राप्त करके दिए है,
तो आज हम इस लेख में Affle india कंपनी के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानेंगे और साथ ही विश्लेषण करके यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि आनेवाले समय में हमें ये शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए देखने मिल सकता है तो चलिए शुरू करते है
Affle india share price target 2022
बात करें अगर कंपनी के बारे में तो कंपनी दो सेगमेंट में काम करती है जिसमें से कंपनी का पहला सेगमेंट consumer platform है जहां से कंपनी को 19.2% का revenue आता है जिसमें कंपनी यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से यूजर्स के मोबाइल में advertise दिखाती है
और कंपनी अपने दूसरे से कमेंट यानी enterprise platform में एप डेवलपमेंट जेसी सर्विसेस प्रोवाइड करती है जिसमें कंपनी को 1.8% का रेवेन्यू आता है अगर आपमें से कुछ लोगों को कंपनी के बिजनेस के बारे में समझ नहीं आया होगा तो
यह भी पढ़े –GAIL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 20230 – good return stock
हम आगे आपको इसके बिजनेस के बारे में और भी आसान भाषा में समझाने का प्रयास करेंगे अभी के समय में देखा जाए तो कंपनी की बहुत अच्छी ग्रोथ देखते हुए आपको Affle india share price target 2022 में इसका पहला टारगेट 1500 रुपए देखने मिलेगा और दूसरा टारगेट 1540 रुपये देखने को मिलने की संभावना है
Affle india share price target 2023
कंपनी के बिजनेस के बारे में आसान भाषा में बताएं तो जिस तरह आप यह लेख पढ़ रहे हैं और आपको आजू बाजू में जो ऐड दिखाई दे रहे हैं उन advertise को दिखने का काम Affle india कंपनी कराती है जिसमें कंपनी कस्टमर से cost per conversion की माध्यम से पैसे चार्ज करती है
वहीं दूसरी तरफ फेसबुक और गूगल जैसी कंपनी अपने एडवरटाइजर से cost per impression, cost per click,के माध्यम से कैसे चार्ज करते हैं जिसमें समर को को बहुत सारे पैसे देने होते है पर Affle india कंपनी cost per conversion से ही पैसे चार्ज करती है
जिसके कारण एडवरटाइजर Affle india कंपनी के पास ही जाना पसंद करते हैं किसी कारण से Affle india कंपनी का बिजनेस यूनिट दिखाई देता है देखा जाए तो आपको Affle india share price target 2023 में पहला टारगेट 1600 रुपए देखने बन सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 1680 रुपये देखने को मिलने की उम्मीद है
यह भी पढ़े –Tata Elxsi share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
Affle india share price target 2025
बात करें अगर कंपनी के कस्टमर के बारे में तो कंपनी के पास Amazon, Flipkart, dailyhunt, meesho, phone pay, Airtel, McDonald’s, Axis Bank, Citibank ,आदि और इत्यादि जैसी कंपनियां इसके कस्टमर है कंपनी के पोर्टफोलियो में बहुत सारे प्लेटफार्म भी दिखाई देते हैं
जिसमें से कुछ प्लेटफार्म को कंपनी ने खरीद लिया है जिसकी मदद से कंपनी अलग-अलग कैटेगरी में advertise दिखाती है बात करें अगर 2025 की तो आपको Affle india share price target 2025 मैं पहला टारगेट 1780 रुपए देखने मिल सकता है और दूसरा टारगेट 1800 रुपये देखने को मिलाने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है
Affle india share price target 2026
बड़ी-बड़ी विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि यह इंडस्ट्री 2025 तक 9% के CAGR से आगे बढ़ते नजर आएगी साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इंडिया में डिजिटल यूजर्स की संख्या 2025 तक 11.4% के CAGR से बढ़ते हुए देखने को मिलेगी
यह भी पढ़े –Adani Power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
जिसमें 902 मिनियन यूज़र बढ़ेंगे जिसके कारण यह संभावना बनती है कि आपको Affle india share price target 2026 में इसका पहला टारगेट 1930 रुपये देखने मिल सकता है और दूसरा टारगेट 2040 रुपयों के आसपास देखने बन सकता है
Affle india share price target 2030
लंबे समय में देखा जाए तो इंडिया में अभी बहुत सारी कंपनियां है जो अपना ऐप बना रही है और बहुत सारी ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक इंटरनेट की सेवा नहीं पहुंची है साथ ही बहुत कम लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल दिखाई देता है जैसे-जैसे मोबाइल यूजर्स बढ़ेंगे ठीक उसी हिसाब से एडवरटाइजर भी अपने किसी प्रोडक्ट की
ऐड को मोबाइल एप्लीकेशन में दिखाना पसंद करेंगे
जिसका फायदा Affle india जैसी कंपनी को होता नजर आएगा लंबे समय की बात करी तो कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए आपको Affle india share price target 2030 में पहला टारगेट 2430 रुपये देखने को मिलने की संभावना है और दूसरा टारगेट 2510 रुपए देखने को मिलने की उम्मीद की जा सकती है
यह भी पढ़े –adani green share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य में जबरदस्त कमाई
Affle india share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 list in table
year | target 1 | target 2 |
2022 | 1500.Rs | 1540.Rs |
2023 | 1600.Rs | 1680.Rs |
2025 | 1780.Rs | 1800.Rs |
2026 | 1930.Rs | 2040.Rs |
2030 | 2430.Rs | 2510.Rs |
Affle india शेयर भविष्य के हिसाब से निवेश करने के लिए कैसा रहेगा?
बात करें अगर कंपनी के शेयर के भविष्य के बारे में तो कंपनी फाइनेंशियल बहुत मजबूत दिखाई देता है जैसे-जैसे कंपनी को बोहोत सारा डाटा मिलता जाएगा ठीक उसी तरह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से users को ट्रैक करके एडवर्टाइज दिखाएगी
यह भी पढ़े –Subex share price target 2022, 2023, 2025, 2030 future multibagger stock?
जिसमें बहुत संभावना बनती है की एडवर्टाइज में दिखाए गए किसी प्रोडक्ट को या सर्विस को users खरीद ले जिसका फायदा Affle india कंपनी के कस्टमर को और कंपनी को होगा कंपनी अभी रिसर्च और डेवलपमेंट में बहुत ज्यादा खर्चा करती नजर आ रही है और हमें इस कंपनी का शेयर भविष्य के हिसाब से बहुत ही अच्छा नजर आता है जिसमें आप सोच समझकर निवेश कर सकते है
Affle india शेयर में जोखिम कितना है
Affle india कंपनी में जोखिम की बात करी तो अगर भविष्य में गूगल और फेसबुक जैसी प्रतियोगी कंपनियांअपनी कस्टमर से cost per conversion से पैसे चार्ज करने लगेंगे तो कंपनी डूबने के कगार पर पहुंच सकती है क्योकि गूगल और फेसबुक बहुत बड़ी कंपनी है इसके बहुत बड़े बड़े ब्रांड है देखा जाए तो संभवत यह नहीं हो सकता पर भविष्य किसी ने नहीं देखा है
हमारी राय
दोस्तों ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट कंपनी के बिजनेस को देखते हुए और विश्लेषण के आधार पर बताए हुए हैं जो कभी भी गलत साबित हो सकते हैं आपको निवेश करने से पहले अपनी वित्त्तीय सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए या फिर खुद रन सर्च करनी चाहिए आशा करता हूं आपको हमारा यह लेख Affle india share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030
यह भी पढ़े –किस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए 2022
पसंद आया होगा और आज आपने कुछ नया सीखा होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव रहा तो आप हमें कमेंट में जरूर बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे
Affle india शेयर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
क्या Affle india कंपनी ने लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं
जी हां कंपनी का बिजनेस और फाइनेंशियल हालत बहुत अच्छी नजर आती है जिसमें आप भविष्य के हिसाब से निवेश करने की सोच सकते हैं
क्या Affle india कंपनी पर कोई कर्जा है
जी नहीं अभी के समय में तो कंपनी के ऊपर भरी मात्रा में कोई कर्जा दिखाई नहीं देता थोड़ा बहुत है पर हम इसे कर्ज मुक्त कंपनी कह सकते हैं
Affle india कंपनी ने किस समय करना चाहिए
आपको Affle india कंपनी का शेयर गिरावट के समय खरीदना चाहिए जो आपके लिए एक बहुत अच्छा मौका साबित हो सकता है
Affle india कंपनी की स्थापना कब हुई
Affle india कंपनी की स्थापना 2005 में हुई जो एक सिंगापुर की कंपनी है
क्या आप Affle india का शेयर slipt किया गया था
जी हां Affle india कंपनीशेयर ratio of 1:5 slipt किया गया था