नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे JSW steel share price target 2022, 2023, 2025. 2030 के बारे में जो स्टील सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसके शेयर में पिछले 1 साल से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है जहां कुछ विश्लेषक ये शेयर अच्छे valuation पर है
ऐसा कहकर खरीदने की राय दे रहे हैं तो चलिए आज हम इस लेख में JSW steel कंपनी के शेयर को विस्तार से एनालिसिस करके यह जानने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में हमें इसका शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए जाते हुए देखने को मिल सकता है तो चलिए शुरू करते है?
JSW steel share price target 2022
बात करे अगर JSW steel कंपनी के बिजनेस के बारे में तो कंपनी iron और स्टील के प्रोडक्ट बनाती है साथ ही कंपनी के पास बहुत ज्यादा mines है जहसे कंपनी iron और स्टील निकलती है देखा जाए तो यह इंडिया के स्टील सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है
यह भी पढ़े – NMDC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कहा तक जायेगा?
अभी के समय में स्टील सेक्टर में मंदी होने के कारण कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है कहा जाए तो आपको अभी के समय में यानी JSW steel share price target 2022 में पहला टारगेट 700 रुपए देखने को मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 750 रुपये देखने को मिलने की संभावना बन रही है
JSW steel share price target 2023
कंपनी के बारे में और भी ज्यादा विस्तार से बताएं तो कंपनी के पास इंडिया के अलावा US में भी 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है और इटली में भी एक प्लांट है बात करें अगर कंपनी के प्रोडक्ट की तो कंपनी cold rolled, hot rolled , galvalume, neosteel जैसे आदि और इत्यादि प्रोडक्ट बनाती है साथ ही कंपनी को अभी अभी नई mines अलॉट हुई है
जहा 4 iron की mines ओडिशा में स्थित है और 3 माइंस कर्नाटका के अंदर अलॉट हुई है जहां कंपनी का रेवेन्यू तेजी से बढ़ते हुए देखने को मिल सकता है और देखा जाए तो आपको JSW steel share price target 2023 में पहला टारगेट 830 रुपये देखने को मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 945 रुपये देखने को मिलाने की संभावना दिखाई दे रही है
यह भी पढ़े – Adani Port share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक लम्बे समय के लिए?
JSW steel share price target 2025
देखा जाए तो इंडिया में कंपनी के पास 12000 से भी ज्यादा रिटेल आउटलेट है यानी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत ही मजबूत दिखाई दे रहा है कंपनी को जियोग्राफीकल रेवेन्यू 79% आता है और एक्सपोर्ट से 21% रेवेन्यू आता है अभी के समय में कंपनी का क्रूड स्टील मैन्युफैक्चरिंग 18 मिलियन MTPA है
जिसे कंपनी और भी ज्यादा बढ़ाने का प्रयास कर रही है देखा जाए तो आपको JSW steel share price target 2025 में पहला टारगेट 1310 रुपये देखने को मिलने की संभावना दिखाई दे रही है और दूसरा टारगेट 1520 रुपये देखने को मिल सकता है
JSW steel share price target 2030
बात करें अगर लंबे समय की तो आजके समय में कंपनी की जितनी भी कैपेसिटी है कंपनी इसे और भी ज्यादा बढ़ाना चाहती है इसीलिए कंपनी ने टारगेट रखा है कि वह अगले 10 साल तक अपने कैपेसिटी को बढ़ाकर 45 MTPA करना चाहती है
यह भी पढ़े – Adani Transmission share price target 2022, 2023, 2025, 2030
जिसके लिए JSW कंपनी दूसरे कंपनियों को acquired कर रही है जिसका सीधा फायदा हमें भविष्य में होता हुआ देखने को मिल सकता है और आपको JSW steel share price target 2030 में पहला टारगेट 2470 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद की जा सकती है और दूसरा टारगेट 2710 रुपये देखने को मिलाने की पुरु संभावना दिखाई दे रही है
JSW steel share price target 2022, 2023, 2025. 2030 list in table
year | target 1 | target 2 |
2022 | 700.Rs | 750.Rs |
2023 | 830.Rs | 945.Rs |
2025 | 1310.Rs | 1520.Rs |
2030 | 2470.Rs | 2710.Rs |
JSW steel share भविष्य के हिसाब से कैसा रहेगा?
पिछले कुछ सालो से ग्लोबल मार्केट में स्टील की डिमांड बोहोत ज्यादा बढ़ते हुवे देखने को मिल रही है जहा बड़े बड़े विश्लेषक स्टील सेक्टर से जुड़ी हुई कम्पनियो की ग्रोथ भविष्य में बोहोत ज्यादा बढ़ते हुवे देखने को मिल सकती है ऐसा दावा कर रहे है जहा JSW steel कंपनी भी अपने capacity को बढ़ाते हुए नजर आ रही है
यह भी पढ़े – CG Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कैसा रहेगा?
और स्टील इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है साथ ही JSW steel कंपनी अपने प्रतियोगी कंपनियों के मुकाबले अच्छी और सस्ती प्रोडक्ट बनाती है यही कारण है कि यह कंपनी मार्केट में अपना प्रभाव बनाकर रहती है हमारे अनुसार तो आपको JSW steel जैसी और भी आदि और इत्यादि कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहिए यह निर्णय आप सोच समझकर ले?
Steel sector analysis financial year 2022
JSW steel share के ऊपर रिस्क?
JSW steel कंपनी के share के ऊपर रिस्क की बात करे तो इस सेक्टर में स्टील की डिमांड कभी भी घट और बढ़ सकती है जिसका प्रभाव शेयर के ऊपर होते हुवे देखने को मिल सकता है साथ ही कंपनी को अपने प्रतियोगी कंपनियों के मुकाबले कुछ बेहतर करते रहना होगा तभी कंपनी मार्केट में अपना दबदबा बरकरार रख सकती है कंपनी की शेयर होल्डिंग देखे तो कंपनी के 16% शेयर गिरवी रखे है जो investor के point of view से अच्छा नहीं माना जायेगा?
यह भी पढ़े – Paytm share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – क्या अभी शेयर खरीदना चाहिए?
JSW steel share के ऊपर हमारी राय?
ग्लोबल मार्केट में स्टील की डिमांड बहुत ज्यादा होने के कारण JSW steel कंपनी को इसका फायदा होते हुए नजर आ रहा है जहां आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेकर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं हम आपको बता दें ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषण के आधार पर बताए गए हैं जहां ये कभी भी गलत साबित हो सकते हैं
इसीलिए आप अपनी रिसर्च करना ना भूले आशा करता हूं आपको हमारा JSW steel share price target 2022, 2023, 2025. 2030 यह लेख पसंद आया होगा और आज आपने इससे बोहोत कुछ सीखा और समझा होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह क़ि महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे
यह भी पढ़े – Vedanta share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
JSW steel share price target के बारे में पूछे जाने वाले सवाल?
क्या JSW steel के ऊपर कोई कर्जा है?
जी हां JSW steel कंपनी के ऊपर भारी मात्रा में कर्जा दिखाई देता है जो हर साल बढ़ते हुए देखने को मिल रहा है
क्या JSW steel कंपनी regular dividend देती है?
जी हां अभी तक तो JSW steel कंपनी ने अच्छा और रेगुलर डिविडेंड दिया है
JSW steel कंपनी के chairman कोण है?
JSW Steel कंपनी के chairman Sajjan Jindal है