नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है NMDC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में इस शेयर का लंबे समय का ट्रेड देखा जाए तो कंपनी के शेयर में भारी गिरावट ही देखने को मिल रही है जहां कंपनी के Fy 2021 के तिमाही नतीजे भी बोहोत अच्छे देखने को मिले थे परन्तु फिर भी शेयर में तेजी के कोई संकेत नहीं देखने को मिले
जिसका सबसे बड़ा कारन क्या था ये आपको आगे विस्तार से पता चलेगा चलेगा अभी के समय में हम कंपनी के बिजिनेस को एनालिसिस करके यह जानने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में हमें इस का शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए जाते हुए देखने को मिल सकता है तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं
NMDC share price target 2022
तो सबसे पहले हम कंपनी के बिजनेस से शुरू करते हैं तो यह कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है जो iron ore का प्रोडक्शन करने का काम करती है जहां इंडिया में जितना भी iron ore का प्रोडक्शन होता है उसमें से 18 परसेंट प्रोडक्शन {NMDC} National Mineral Development Corporation Pvt Ltd के माध्यम से होता है अभी के समय में कंपनी के ग्रोथ पर नजर डाले तो
यह भी पढ़े- Adani Port share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक लम्बे समय के लिए?
साथ ही शेयर का टेक्निकल एनालिसिस देखे तो आपको NMDC share price target 2022 मैं पहला टारगेट 150 रुपये देखने को मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 200 रुपये देखने को मिलने की संभावना नजर आ रही है हमारी आपसे यही राय रहेगी कि जब भी शेयर 200 रुपये के रजिस्ट्रार से ऊपर जाए तो आपको अपनी निवेश राशि बढ़ानी चाहिए और जब भी शेयर 70 रुपये के सपोर्ट को तोड़ दे तो आपको शेयर बेचकर निकल जाना चाहिए
NMDC share price target 2023
NMDC कंपनी का iron ore का पिछले 5 साल का प्रोडक्शन देखे तो 17 मिलीयन MT था उसके बाद कंपनी ने Fy 2021 में इस प्रोडक्शन को ड़बल करके 34 मिलीयन MT किया था जिसके कारण कंपनी का नेट प्रॉफिट भी बहुत तेजी से आगे बढ़ गया दोस्तों जब भी किसी कंपनी का प्रोडक्शन डबल होता है तो उस कंपनी का नेट प्रॉफिट भी उस प्रोडक्शन से दोगुना बढ़ता है लेकिन NMDC कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ने के बाद भी शेयर में सिर्फ गिरावट ही देखने को मिली जिसका सबसे बड़ा कारण हमने नीचे दिए गए वीडियो में बताया है
अभी बात करें अगर 2023 की तो आपको NMDC share price target 2023 में इसका पहला टारगेट 260 को मिल सकता है और दूसरा टारगेट जल्द ही 365 रुपये के आसपास देखने बन सकता है
यह भी पढ़े- Adani Transmission share price target 2022, 2023, 2025, 2030
NMDC share price target 2025
NMDC कंपनी का टारगेट है कि वह 2025 तक 67 मिलियन iron ore का प्रोडक्शन करें कंपनी ने इससे पहले ऐसे ही टारगेट 2023 तक किए थे जिसे 1 साल के अंदर ही पूरा किया गया यानी कंपनी अपने रखे गए टारगेट पूरा करने ले लिए फोकस के साथ काम करती है और उसे पूरा करती है रशिया और यूक्रेन के युद्ध के कारण ग्लोबल मार्केट डिडक्शन हो चुका है
जहां NMDC ने 8 मार्च 2022 को iron ore की कीमतों में बढ़ोतरी की जिसका फायदा हमें कंपनी के आने वाली तिमाही में देखने को मिला बात करे अगर 2025 की तो आपको NMDC share price target 2025 में पहला टारगेट 500 रुपये देखने को मिलते नजर आ सकता है और दूसरा टारगेट 557 रुपये के आसपास देखने को मिलने की संभावना दिखाई दे रही है
NMDC share price target 2030
लंबे समय में देखा जाए तो NMDC कंपनी अभी के समय में 3 MTPA कैपेसिटी वाला प्लांट लगाने जा रही है कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है की कंपनी के जितने भी बड़े बड़े कम्पनिया कस्टमर है वह अब खुद का स्टील प्लांट लगाते जा रही है जिसके कारण भविष्य में इसका आंसर NMDC कंपनी के बिजनेस पर पढ़ता हुआ देखने को मिल सकता है
यह भी पढ़े- एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे 2022 | how to choose good stock in hindi
इसी कारण से कंपनी iron ore का प्रोडक्शन करके स्टील का उत्पादन करना चाहती है जहा आपको कंपनी के अच्छी ग्रोथ के साथ NMDC share price target 2030 में इसका पहला टारगेट 1050 रुपये देखने को मिल सकता है साथ ही दूसरा टारगेट 1120 रुपये देखने को मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है
NMDC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table
year | target 1 | target 2 |
2022 | 150.Rs | 200.Rs |
2023 | 260.Rs | 365.Rs |
2025 | 500.Rs | 557.Rs |
2030 | 1050.Rs | 1170.Rs |
NMDC share future analysis
कंपनी के बिजनेस को और शेयर को भविष्य के हिसाब से नजर डेल तो अभी के समय में कंपनी अलग-अलग कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर करती नजर आ रही है साथ ही कंपनी को अगर अपनी कैपेसिटी बढ़ानी होगी तो कंपनी यह काम बड़ी आसानी से कर सकती है क्योंकि कंपनी के पास बहुत सारे aseets हैं जिसमें से 18 हजार करोड रुपए कंपनी के पास कैश बैलेंस है
यह भी पढ़े- CG Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कैसा रहेगा?
कंपनी को किसी से पैसे जुटाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं लेनी पड़ेगी देखा जाए तो गवर्नमेंट भी इन्फ्राट्रक्चर पर मेक इन इंडिया ओर आत्मनिर्भर भारत के तहत काम करती और नई-नई घोषणाएं करती नजर आ रही है ऐसे में NMDC कंपनी को इसका फायदा तो होता हुआ नजर आएगा ही
लंबे समय के हिसाब से देखा जाए तो बड़े-बड़े विश्लेषक भविष्य में स्टील की डिमांड बढ़ेगी यह दावा कर रहे हैं ऐसे में हमारी आपसे यही राय रहेगी की आप इस शेयर में सही समय को देखते हुवे निवेश करे और सही समय पर शेयर को बेच डाले
NMDC share price target के ऊपर रिस्क?
कंपनी के ऊपर रिस्क की बात करें तो इसमें प्रमोटर की शेयर होल्डिंग कम होते नजर आ रही है जो एक इन्वेस्टर के पॉइंट ऑफ व्यू के हिसाब से अच्छा पॉइंट नहीं माना जाएगा साथ ही चीन की डिमांड कभी भी और किसी भी समय बढ़ और घट सकती है
जिसके कारण इसका असर कंपनी के रेवेन्यू और शेयर में बहुत बुरी तरह से देखने को मिल सकता है जिसे आपको इन्वेस्ट करने से पहले नजर अंदाज नहीं करना चाहिए और एक सही समय देखते हुए शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए और शेयर बेचकर निकलना चाहिए
यह भी पढ़े- IDFC First Bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक निवेश करना चाहिए?
NMDC share price target के ऊपर हमारी राय?
आपको हमारी यही राय रहेगी कि ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषण के आधार पर और कंपनी के बिजनेस को देखते हुवे साथ ही कंपनी के शेयर प्राइस के चार्ट को analysis करके बताये गए है जो किसी भी समय गलत साबित हो सकते हैं इसलिए आप इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ले या फिर खुद रिसर्च करे
आशा करता हूं आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आपने इससे बोहोत कुछ सीखा और समझा होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर आते रहे धन्यवाद अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं
NMDC कंपनी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब?
NMDC कंपनी का फुल फॉर्म क्या है?
NMDC कंपनी का फुल फॉर्म National Mineral Development Corporation Pvt Ltd है
क्या NMDC कंपनी डिविडेंड देते हैं?
जी हां NMDC कंपनी सालाना डिविडेंड देती है
क्या NMDC कंपनी एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
जी है NMDC कंपनी को एक कर्ज मुक्त कंपनी कहा जाता है
क्या NMDC लंबे समय तक इन्वेस्ट कर सकते हैं
जी बिल्कुल नहीं हमारे हिसाब से तो आपको इस शेयर में लंबे समय के हिसाब से तो इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि स्टील की डिमांड घटती और बढ़ती रहती है जिसके कारण शेयर में इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है फिर भी आप सोच समझकर इन्वेस्ट करे