नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं CDSL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 की बारे में जो हर इन्वेस्टर के डीमैट अकाउंट से जुड़ी होगी कंपनी है जिसने 1 साल में 189 % का रिटर्न दिया है और शेयर में अभी भी लगातार ऊपर जाते हुए नजर आ रहा है
तो चलिए आज हम इस लेख में CDSL कंपनी के बिजनेस के बारे में जानते हैं और साथ ही यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि आने वाले समय में हमें इसका शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए जाते देखने मिल सकता है तो चलिए शुरू करते हैं
CDSL share price target 2022
बात करें अगर कंपनी के बारे में तो कंपनी का बिजनेस समझना बहुत ही आसान है यह एक डिपॉजिटरी कंपनी है जो शेयर बाजार में खरीदे हुए शेयर को या Bonds जैसी आदि इत्यादि को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संभालने का काम करती है यह ऐसी पहेली डिपॉजिटरी कंपनी है
यह भी पढे – RVNL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 20230 in hindi
जो शेयर बाजार में लिस्टेड हुई है जिसने अपने इन्वेस्टर को बहुत अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं देखा जाए तोअभी के समय में कंपनी के ग्रोथ को देखते हुए आपको CDSL share price target 2022 में पहला टारगेट 1600 रुपये देखने मिल सकता है जिसे आप उसके अगले टारगेट 1670 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं जो देखे जाने की पूरी संभावना है
CDSL share price target 2023
कोरोनावायरस में बहुत सारे लोगों का ध्यान शेयर बाजार की तरफ आकर्षित हुआ है जिसके कारण बहुत सारे लोगों ने अपने दिमाग और ट्रेडिंग अकाउंट खोले हैं साथ ही इसी दौरान बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों के आईपीओ भी आते हुए देखने को मिले थे जिसके कारण CDSL कंपनी का रेवेन्यू बढ़ता चला गया
और शेयर में लगातार अपर सर्किट देखने को मिला जैसे जैसे लोग शेयर बाजार को समझने लगेंगे उसका फायदा CDSL कंपनी को होता हुआ नजर आएगा देखा जाए तो आपको CDSL share price target 2023 में पहला टारगेट 1780 देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 1820 रुपए देखने को मिलने की उम्मीद है
यह भी पढे – Adani Total Gas share price target 2022, 2023, 2025, 2030 | Adani Total Gas share forecast
CDSL share price target 2024
बात करें अगर कंपनी के रेवेन्यू के बारे में तो कंपनी को E- voting charge से २%कार्वी न्यू आता है और document verification से 4% ECAS से 4% IPO and corporate charges से 10% online data charge से 16% साथ हि transaction charge से 19% annual charge से 34% other 11% का रेवेन्यू आता है
कंपनी के पास अभी 5 करोड़ से भी ज्यादा के डिमैट अकाउंट है जहां कंपनी को एनुअल यूजर चार्ज 34 परसेंट सबसे ज्यादा आता है और हमें यह नंबर भविष्य में बढ़ता हुआ नजर आ सकता है आपको CDSL share price target 2024 में पहला टारगेट 1940 रुपए देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 2070 रुपए देखने को मिलने की पूरी संभावना है
CDSL share price target 2025
शेयर बाजार में CDSL और NSDL यह दो ही डिपॉजिटरी कंपनियां है जिसमें CDSL सबसे ज्यादा 58% का मार्केट होल्ड करती है अगर इन कंपनियों में संभवत कोई नई कंपनी आती है तो उसे इन दोनों कंपनियों को टक्कर देना बहुत मुश्किल होगा कंपनी की सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि
शेयर बाजार में जितने भी कंपनियां लिस्टेड है उन्हें हर साल CDSL कंपनी को एनुअल फी देनी होती है जिस का रेट अभी के समय में 11 rupees per polio देखने को मिलता है जिसके कारण हमें कंपनी का रेवेन्यू हर साल बढ़ती हुवे देखने को मिलेगा और आपको CDSL share price target 2025 में पहला टारगेट 2180 रुपए देखने को मिलेगा और दूसरा टारगेट 2270 रुपए देखने को बन सकता है
यह भी पढे – Tata Elxsi share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
CDSL share price target 2030
बात करें अगर लंबे समय की तो कंपनी में डिमैट अकाउंट की ग्रोथ fy 2019 – 20 में 19% के CAGR से बढ़ते हुए देखने को मिला था जैसे जैसे लोग शेयर बाजार को समझने लगेंगे वह अपना पैसा बैंक के मुकाबले म्यूचल फंड या शेयर मार्केट में रखना पसंद करेंगे जिसके चलते CDSL
कंपनी को फायदा होते हुए नजर आएगा बात करें अगर CDSL share price target 2030 की तो आपको इसका पहला टारगेट 2740 रुपए देखने को मिलने की उम्मीद है और दूसरा टारगेट 2890 रुपए देखने को बन सकता है
CDSL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 list in table
year | target 1 | target 2 |
2022 | 1600.Rs | 1670.Rs |
2023 | 1780.Rs | 1820.Rs |
2024 | 1940.Rs | 2070.Rs |
2025 | 2180.Rs | 2270.Rs |
2030 | 2740.Rs | 2890.Rs |
CDSL share price target long term investment
देखा जाए तो कंपनी भविष्य के हिसाब से अच्छी दिखाई देती है क्योंकि कंपनी की फाइनेंसियल हालत भी ठीक है साथ ही FII की शेयर होल्डिंग बढ़ रही है हालांकि DII की शेरहोल्डिंग कम होते हुए देखने को मिलती है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इंडिया में अभी बहुत से लोग शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डरते हैं
जैसे जैसे लोग शेयर बाजार को जुआ ना समझकर समझने लगेंगे उसका फायदा इंडस्ट्री के साथ-साथ सीडीएसएल कंपनी को भी होता हुआ नजर आएगा हमें कंपनी का भविष्य सुधरती हुए नजर आ रहा है बाकी आप अपने हिसाब से रिसर्च करके निवेश करने की सोच सकते हैं
यह भी पढे – Sun Pharma share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 – भविष्य के हिसाब से स्टॉक कैसा रहेगा?
CDSL share में जोखिम कितना है
कंपनी के ऊपर सबसे बड़े जोखिम की बात करी तो कंपनी को अपना सारा बिजनेस सेबी के बनाए गए नियमों से चलाना पड़ता है जिसमें कभी भी सेबी अपने नियमों में बदलाव कर सकती है जिसके कारन कंपनी को नुकसान उठाना पड़ सकता है सीधा सीधा कहा जाए तो कंपनी के पास अपने बिजनेस को चलाने के लिए किसी भी प्रकार का पावर नहीं है जो एक जोखिम दिखाई देता है