एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे 2022 | how to choose good stock in hindi

एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे | how to choose good stock in hindi

नमस्कार दोस्तों शेयर बाजार में हर किसी को ये सवाल जरूर आता है की एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे how to choose good stock in hindi क्योकि शेयर मार्केट में 5 हजार से भी ज्यादा कम्पनिया लिस्टेड है और उनमेसे किसी एक कंपनी के अच्छे शेयर में इन्वेस्ट करना यानि अँधेरे में सुई ढूडने के बराबर है जहा अगर आपको एक सही कंपनी का शेयर मिल गया तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता 

वही दूसरी तरफ अगर आपने किसी गलत कंपनी के शेयर को चुन लिया तो आपको रोडपति भी बनने से कोई नहीं रोक सकता शेयर बाजार में एक अच्छे शेयर का चुनाव करने के सबके अपने अपने तरीके है जहा कोई खुद उस कंपनी के बारे में रिसर्च करके अच्छे शेयर का चुनाव करते है तो कुछ लोगो को ये काम बोहोत difficult लगता है 

और वो ये कहते है की एक अच्छे शेयर का चुनाव करने के लिए बोहोत ज्यादा financial knowledge होनी चाहिए और ये काम तो कोई financial advisor ही कर सकता है ऐसा बोलकर वो किसी के टिप्स के चलते शेयर का चुनाव करते है जिसमे ज्यादातर लोगो की टिप्स गलत साबित होती  है 

यह भी पढ़े – 20 रुपये से कम के शेयर 2022 | Best Penny Stock Under 20 Rupees in india 2022

वैसे तो मेरे मुताबिक एक अच्छे शेयर का चुनाव करना उतना भी मुश्किल नहीं है और ना ही उतना आसान भीं है बस आपको अपने किसी काम की तरह शेयर बाजार को सिखने के लिए वक्त देना होगा तभी आप एक अच्छे शेयर का चुनाव करने में सक्षम हो सकते है 

आज मै आपको इस लेख में मै किस तरह एक कंपनी के बारे में रिसर्च करके अपने लिए लम्बे समय के लिए एक अच्छे शेयर का चुनाव करता हु इसके बारे में विस्तार से अपना अनुभव साझा करूँगा जिसे पढ़कर आप भी एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे इसके बारे में जानकर आप भी एक अच्छे शेयर का चुनाव कर सकते है 

एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे | how to choose good stock in hindi  

शेयर बाजार में 5000 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड है जिसमें से आपको कुछ कंपनियां स्मॉल कैप ,मिड कैप लार्ज कैप में आती है जहां अगर आप स्मॉल कैप वाली कंपनी  के शेयर का चुनाव करते हैं तो आपको उसमें रिस्क बहुत ज्यादा देखने को मिलता है अगरआपने एक स्मॉल कैप वाली अच्छी कंपनी का चुनाव कर लिया तो आपको high reward मिलने की ज्यादा संभावना होती है 

बाकी मिड कैप और लार्ज कैप वाली कंपनियों में उतना ज्यादा रिस्क और उतना अच्छा रिकॉर्ड नहीं देखने को मिलता है  ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं कि मेरे अनुभव से मुझे इतना ही सीखने और समझने को मिला है इसीलिए मैं अपना अनुभव आपके साथ साझा कर रहा हूं आपको एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करें इसके लिए सबसे पहले एक अच्छी इंडस्ट्री का चुनाव करना होगा 

यह भी पढ़े –  ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं?

अच्छी इंडस्ट्री का चुनाव करने के लिए आप किसी ब्रोकर की रिपोर्ट या फिर google  की मदद ले सकते हैं जो आपको एक अच्छी industry का चुनाव करने में बहुत मदद करेगी आपको उसी इंडस्ट्री का चुनाव करना चाहिए जिसकी भविष्य में अच्छी खासी ग्रोथ होने की संभावना हो मेरी नजर से एक अच्छा शेयर वही है जो मल्टीबैगर्स रिटर्न दे सकता है 

और ऐसा शेयर एक स्मॉल कैप वाली कंपनी में देखने को मिलता है जहा पर ज्यादा रिस्क भी होता है हालांकि ऐसे शेयर में आपको अपनी इन्वेस्टमेंट में लंबे समय की अवधि को तय करना होगा अगर आपकी रिसर्च सही है तो जरूर आप एक अच्छा ढूंढने में सक्षम होंगे हमने एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करें इसके बारे में निचे कुछ टिप्स बताएं है  जिसे आपको जरूर जानना चाहिए 

एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे इसके बारे में टिप्स 

  • आपको एक अच्छा शेयर का चुनाव कैसे करें इससे पहले उस कंपनी का मैनेजमेंट कितना अच्छा और मेहनती है इसके बारे में पता लगाना होगा और कंपनी के  मैनेजमेंट को अपने बिजनेस में कितने साल का अनुभव है यह भी पता लगाना होगा 
  • आपको यह भी पता करना चाहिए क्या उस कंपनी में कोई फ्रॉड हुआ है या कंपनी के ऊपर कोई केस चल रहा है अक्सर ऐसा होता है कि जिस कंपनी पर केस होता है तो वह कंपनी कभी भी डूब सकती है या फिर उसके शेयर में अच्छी खासी तेजी नहीं देखने को मिलती है या फिर वह कंपनी आगे बढ़ने के लिए बहुत समय लगाएगी तब तक उसकी प्रतियोगी कंपनियां उसके आगे निकल चुकी होंगी 
  • आपको कंपनी की फाइनेंसियल स्टेटमेंट भी देख लेनी चाहिए जहां कंपनी अपना रिवेन्यू और नेट प्रॉफिट हर साल पिछले साल के मुकाबले बढ़ाते रहनी चाहिए। साथ ही यह भी देख ले कि क्या उस कंपनी के ऊपर कोई कर्जा है अगर है तो क्या वह कंपनी अपना कर्जा कम कर रही है या बढ़ा रही है यह विस्तार से देखने के लिए आप screener.in जैसी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं 

यह भी पढ़े –  शेयर बाजार के फायदे और नुकसान

  • आपके लिए एक अच्छा शेयर तभी साबित हो सकता है जब आप उस शेयर में लंबे समय की अवधि को तय करने के विचार से शेयर ढूढेंगे तभी आपको उस शेयर से मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा होती है 
  • जब आप किसी शेयर में लंबे समय के हिसाब से इन्वेस्टमेंट करते हैं तब उसके बीच शेयर में काफी ज्यादा चढ़ाव और उतार देखने को मिलता है जिस समय आपको अपनी भावनाओं पर पूरा नियंत्रण करते आना चाहिए आप रिसर्च करते समय ही एक प्रॉपर माइंड से रिसर्च करें कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं इस शेयर को इतने साल होल्ड करके ही रहूंगा 
  • हालांकि ऐसा भी नहीं है कि आप निवेश करके उस कंपनी को या उस शेयर लो देखे ही ना आपको उस कंपनी के परफॉर्मेंस। मैनेजमेंट और फ्यूचर प्लान के बारे में जानते रहना चाहिए अगर बीच में आपको लगता है कंपनी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं कर पा रही है और डूबने के कगार पर पहुंच चुकी है तो आप उसके शेयर को बेचकर निकल सकते हैं 
  •  एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे इसके लिए आप म्यूचल फंड पोर्टफोलियो भी देख सकते हैं और उन पोर्टफोलियो में से उस इंडस्ट्री के टॉप 10 में से किसी एक कंपनी का चुनाव करके अपनी इन्वेस्टमेंट में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं 

https://missionhindime.com/%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/

intraday trading के लिए अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे 

आपमेसे जरूर कुछ लोग इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ इंट्राडे ट्रेडिंग भी करते होंगे  अक्सर मुझे बहुत से लोगों के कमेंट आते हैं की सर आप किस तरह इंट्राडे के लिए स्टॉक का चुनाव करते है तो में आज आपको मै खुद मेरे लिए intraday trading के लिए स्टॉक कैसे चुनाता हु यह मेरी राय और मेरा अनुभव और मेरी शिक्षा आपके साथ शेयर करना चाहूंगा जिसे पढ़कर आपको intraday trading के लिए अच्छे शेयर का चुनाव करने में बोहोत मदत मिलेगी जिसे हमने निचे विस्तार से बताया है 

यह भी पढ़े –  शेयर मार्केट का गणित समझकर ट्रेडिंग से कमाए लाखो रुपये

  1. हर एक इंडस्ट्री में एक इंडेक्स होता है तो सबसे पहले आप एक इंडस्ट्री के  एक अच्छे इंडेक्स का चुनाव करें 
  1. स्टॉक मार्केट में करीब 20 से 21 इंडेक्स है जिस पर आपको हर रोज नजर रखनी चाहिए 
  2. हर एक इंटेक्स का 30 से 15 मिनिट का चार्ट देखे 
  1. किसी भी सेक्टर की टॉप और हाई लिक्विडिटी वाली कंपनी के शेयर का चुनाव करें 
  1. हर रोज न्यूज़ को सुने चाहे वह किसी सेक्टर का हो या किसी कंपनी के बारे में 
  1. अगर किसी भी  इंडस्ट्री का इंडेक्स डाउन टट्रेंड  में हो तो आपको bearish trading करनी चाहिए और अगर इंडस्ट्री अप ट्रेंड में हो तो आपको bullish trading के साइड की तरफ ट्रेडिंग करनी चहिये 
  1. आपको  इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए टेक्निकल एनालिसिस की समझ होनी चहिये तभी आप इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते है 

मैं आपको बता दूं अगर आप शेयर बाजार में नए है तो आपको शुरुआत में इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए आप अपना शुरुआती समय इन्वेस्टमेंट से ही शुरु करे सबसे पहले आप टेक्निकल एनालिसिस सीखने के ऊपर जोर  दीजिए साथ ही आप किस तरह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण कर सकते हैं इसके बारे में प्रयास करते रहें क्योंकि शेयर बाजार में भावनाओं पर नियंत्रण करना बहुत महत्वपूर्ण है 

यह भी पढ़े – ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | Penny Stocks Under 1 Rs in India

और यह याद रखें कि आपको इंट्राडे ट्रेडिंग रोज-रोज नहीं करनी चाहिए यह मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं शुरुआत में कम कैपिटल से ट्रेडिंग करें  और इस माइंडसेट के साथ चले कि मुझे आज अपना इतना कैपिटल गवाने के बाद ट्रेडिंग नहीं करनी है और यह तो बिल्कुल भी ना सोचे कि मैं आज इतना कमाकर जाऊंगा। अगर आप ऐसा सोच कर ट्रेडिंग करते हैं तो मुझे इसका पूरा अनुभव है आप अपना पूरा कैपिटल 1 दिन में खत्म कर देंगे 

अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे इसके बारे में मेरी राय? 

मेरी आपको हमेशा से यही रहेगी कि शेयर बाजार में पैसा लंबे समय के इन्वेस्टमेंट से ही बनाया जाता है हालांकि कुछ लोग ट्रेडिंग से भी अच्छा खासा पैसा बना लेते हैं  परंतु उसके लिए आपको शेयर बाजार को सीखने और समझने के लिए टाइम देना होगा तभी आप इंट्राडे ट्रेडिंग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो

हम आपको बता दे हमने आपको एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे इसके बारे में जीतनी भी जानकारी दी है यह यह मैंने मेरे अनुभव के माध्यम से दी है जिसे आपको इंप्लीमेंट नहीं करना चाहिए सबसे पहले आप अपनी रिसर्च खुद करें खुद स्टॉक मार्केट को सीखें 

और अपने अनुभव से इन्वेस्टमेंट करने की सोचे आशा करता हूं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आज आपने इससे बहुत कुछ सीखा होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

यह भी पढ़े –  शेयर बाजार के फायदे और नुकसान

यह भी पढ़े – Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030

94 thoughts on “एक अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे 2022 | how to choose good stock in hindi”

  1. Some are medicines that help people when doctors prescribe. Long-Term Effects.
    cheapest ed pills online
    Comprehensive side effect and adverse reaction information. drug information and news for professionals and consumers.

  2. п»їMedicament prescribing information. What side effects can this medication cause?
    canadian pharmacy
    Learn about the side effects, dosages, and interactions. Read information now.

  3. Some are medicines that help people when doctors prescribe. Top 100 Searched Drugs.
    https://canadianfast.com/# buy prescription drugs without doctor
    Commonly Used Drugs Charts. drug information and news for professionals and consumers.

  4. safe and effective drugs are available. Definitive journal of drugs and therapeutics.
    cialis daily price
    Comprehensive side effect and adverse reaction information. Everything information about medication.

  5. Everything information about medication. Everything information about medication.
    cialis for sale
    What side effects can this medication cause? Drugs information sheet.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *