top 10 best electric vehicle stocks list in india 2022 | इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक 2022 इन हिंदी

top 10 best electric vehicle stocks list in india 2022 | इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक 2022 इन हिंदी

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले best electric vehicle stocks list india 2022 के बारे में इंडिया में बोहोत सी ऐसी कंपनियां है जो बढ़ाते पेट्रोल डीजल और प्रदूषण को देखते हुए electric vehicle पर काम कर रही  हैं साथ ही गवर्नमेंट भी इसे  सपोर्ट करते नजर आ रही है 

और इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाला भविष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल का होने वाला है, अभी तो EV की शुरुआत हुई है जैसे जैसे electric vehicle की  डिमांड बढ़ेगी आपको EV पर काम करने वाली सभी कम्पनियो की  ग्रोथ होते हुए नजर आएगी साथ ही उनके शेयर प्राइस में भी तेजी देखने मिलेगी

अगर आप शेयर बाजार में लम्बे समय के नजरिये से निवेश करने आये है तो आपको best electric vehicle stocks में जरूर निवेश करना चाहिए आज हमने आपके लिए बोहोत मेहनत और रिसर्च के साथ ऐसे ही कुछ 

electric vehicle auto manufacturing, electric vehicle charging station, electric vehicle battery manufacturing, electric vehicle metal manufacturing,में टॉप में रहने वाले best electric vehicle stocks के बारे में बताएँगे जिसमे आप निवेश करने की सोच सकते है 

यह भी पढ़े – 20 रुपये से कम के शेयर 2022 | Best Penny Stock Under 20 Rupees in india 2022

Best electric vehicle stock list in india for auto manufacturing

दोस्तों हम जीन ऑटो सेक्टर के electric vehicle stock के बारे में बता रहे है वो कंपनी electric vehicle कार ,रिक्षा ,बस ,टर्क्स ,बाइक ,सायकल बनाति है जिसकी भविष्य में बोहोत ज्यादा डिमांड बढ़ने वाली है तो चलिए जानते है उन best electric vehicle stocks india के बारे में 

हमारे लिस्ट में electric vehicle ऑटो मैन्युफैक्चरिंग करने में सबसे पहले नंबर पर टाटा मोटर्स कंपनी का नाम आता है टाटा मोटर्स इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी  auto manufacturing है जिसमे कंपनी की market capitalisation 162 .892 करोड़ है

टाटा मोटर्स पैसेंजर कार, बस, और कमर्शियल व्हीकल,की  मैन्युफैक्चरिंग करती है कंपनी का बिजनेस अलग-अलग देशों में फैला हुआ है जिसमें कंपनी के पास Jaguar Land Rover जैसे ब्रांड है जहां से  कंपनी को 80 % revenue आता है और आज के समय में कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया दे रही है

इसीके चलते कंपनी ने अपनी पहली electric vehicle कार  लॉन्च कर रही  है जिसका नाम Tata Nexon EV है जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपयों के आसपास है ओर इसके शेयर की कीमत करीब 480 रुपये दिखाई दे रही है EV में टाटा मोटर्स सबसे आगे दिखाई देती है जिसमे आप निवेश करने की सोच सकते है

यह भी पढ़े – किस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए 2022

बात करें अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल बस और रिक्शा बनाने वाले Best electric vehicle stock  की तो इसमें हमें महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी सबसे आगे दिखाई देती है जिसकी market capitalisation  करीब  105 . 273 करोड़ है और इसके शेयर की कीमत 850 रुपयों के आसपास ट्रेड  कर रही है

Mahindra and Mahindra कंपनी का लाइट पैसेंजर व्हीकल में करीब 42% का मार्केट शेयर है और पिकअप सेगमेंट में करीब 62% का मार्केट शेयर है हालांकि कमर्शियल व्हीकल में कंपनी का सिर्फ 6% मार्केट शेयर दिखाई देता है जो एक  बुरा पॉइंट माना जाएगा

कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बहुत जोरों से काम कर रही है साथ ही कंपनी ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग मार्केट लीडर है और भविष्य के हिसाब से यह स्टॉक अच्छा दिखाई देता है जिसमें आप निवेश करने की सोच सकती है 

अशोक लीलैंड कंपनी का शेयर हमारे Best electric vehicle stock की लिस्ट में सबसे तीसरे नंबर पर आता है  क्योंकि कंपनी  लाइट कमर्शियल व्हीकल मैं काम करती है यानी कंपनी ट्रक बनाती है आज के समय में कंपनी की कुल market capitalisation 37. 765 करोड़ है 

और इसके शेयर की कीमत करीब 128 रुपयों  के आसपास ट्रेड  कर रही है हालांकि कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा दिखाई देता है जो हर साल बढ़ती नजर आ रहा है जिसे कंपनी काम करने के लिए फंड  रेस करते नजर आ रही है

यह भी पढ़े – भविष्य मे भढने वाले शेयर 2030 – future stock 2030 in hindi

साथ ही कंपनी के सेल्स में इस साल  बढ़ोतरी होते हुवे नजर आई है और कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम कर रही है आने वाले समय में कंपनी का भविष्य अच्छा दिखाई देता है आप इस इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक में निवेश करने की सोच सकते हैं 

Hero Motocorp कंपनी के शेयर को हमने हमारे Best electric vehicle stock के लिस्ट में इसलिए रखा है कि Hero Motocorp कंपनी बाइक मैन्युफैक्चरिंग में सबसे आगे दिखाई देती है जिसमें कंपनी इसमें से ही सबसे ज्यादा रिवेन्यू जनरेट होता है कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बाइक बनाने पर काम कर रही है

और आने वाले समय में हर घर में हमें Hero Motocorp की EV बाइक दिखाई दे सकती है हालांकि एक रिटेल निवेशक को इसके शेयर की कीमत बहुत ज्यादा दिखाई देती है पर आप थोड़ी बहुत पैसों के साथ लंबे समय के नजरिए के साथ  इन्वेस्ट करने की सोच सकते हैं

अब हम बात करते हैं कि हमारे Best electric vehicle stock के लिस्ट में वह कौन सी कंपनी है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल साइकिल बनाती है तो इसमें हमें Himadri Speciality Chemical नजर आई है   वैसे तो यह कंपनी केमिकल बनाने का काम करती है जिसका इलेक्ट्रिक व्हीकल में उपयोग किया जाता है जिसमें कंपनी इंडिया में सबसे आगे हैं

यह भी पढ़े – ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं?

लेकिन कंपनी के ग्रुप में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल साइकिल बनाने का निर्णय लिया है जो भविष्य के हिसाब से काफी  सही  बिजनेस माना जा सकता है आज के समय में इसके शेयर की कीमत करीब ₹60 के आसपास है आप इस शेयर में लंबे समय तक निवेश करके जबरदस्त रिटर्न कमा सकते हैं 

top 10 best electric vehicle stocks list in india 2022 | इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक 2022 इन हिंदी

best electric vehicle stock list in india charging station provider

अभी तक हमने यह जाना कि कौन सी कंपनियां ऑटो मैन्युफैक्चरिंग में इलेक्ट्रिक व्हीकल वाहनों का निर्माण कर रही है अब हम यह जानेंगे कि उन वाहनों के लिए कौन सी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाएगी और सबसे आगे रहेगी जिस स्टॉक में आप वे करने की सोच सकते है 

हमने हमारे best electric vehicle stock list charging station provider के लिस्ट में टाटा पावर कंपनी को रखा है जिसकी market capitalisation  करीब 75. 531 करोड़ है और इसके शेयर की कीमत करीब 230 रुपयों के आसपास है

टाटा पावर कंपनी अभी के समय में इलेक्ट्रिक जेनरेशन से  लेकर कंजक्शन तक का काम करती है साथ ही कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी पर काम कर रही है जिसकी अभी से डिमांड बढ़ते हुए नजर आ रही है और भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ते हुए देखने मिल सकती है

और कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम कर रही है इसी के चलते टाटा पावर ने  1000 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं और 10,000 होम इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं

और कंपनी का मिशन यह है कि वह 2025 तक एक लाख  इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाएं अभी के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में टाटा पावर मार्केट लीडर है  जिसके शेयर ने 1 साल में 200  पर्सेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है और भविष्य में भी मल्टीबैगर रिटर्न देने की क्षमता है इस शेयर में आप इन्वेस्ट करने की सोच सकते हैं 

यह भी पढ़े – ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | Penny Stocks Under 1 Rs in India

और हमारे अगले best electric vehicle stock list charging station provider के लिस्ट में Indian Oil Corporation कंपनी का नाम आता है आप में से जरूर कुछ लोग यह सोच रहे होंगे कि हमने अदानीग्रीन जैसी कंपनी को हमारे लिस्ट में क्यों नहीं रखा इसका सबसे बड़ा कारण यह है

 कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी डीजल पेट्रोल एनर्जी सप्लाई करने वाली कंपनी है और कंपनी  इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम कर रही है कंपनी ने कहा है कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन अपने ही पेट्रोल  पंप पर लगाएगी

इसीलिए हमारे नजर से यह कंपनी हमें भविष्य में आगे दिखाई देती है वैसे तो कंपनी फंडामेंटली बहुत ही मजबूत है और इसके शेयर की कीमत 122 रुपयों के आसपास है जिसमें आप अभी से निवेश करने की सोच सकते हैं

best electric vehicle stock list in india for battery manufacturing

अब हमअब हम आगे यह जानने वाली है की  इलेक्ट्रिक व्हीकल्स वाहनों के लिए कौन-कौन सी कंपनियां बैटरी लगाने की या बैटरी मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करेगी और इसमें कौन  कोण सी कंपनी सबसे आगे होगी जिसके स्टॉक में आपको निवेश करना चाहिए 

दोस्तों हमारे अगले best electric vehicle stock list for battery manufacturing के लिस्ट में हमने Amara Raja और exide industries को रखा है इसमें से आप किसी एक कंपनी में निवेश करने की सोच सकते हैं या दोनों कंपनी में निवेश कर सकते हैं

 अगर बात करें अमरा राजा कंपनी के बारे में तो कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी बनाने का काम कर रही है और हमारा राजा कंपनी वर्ल्ड की दूसरी सबसे बड़ी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और कंपनी lithium ion batteryमैं सबसे आगे हैं जिसमें कंपनी को सबसे ज्यादा रेवेन्यू आता है

यह भी पढ़े – किस कंपनी के शेयर खरीदे 2022 | top10 मजबूत कंपनियों के सस्ते शेयर

 साथ ही कंपनी 32 देशों में अपना बिजनेस चलाती है वहीं दूसरी तरफ बात करें अगर exide industries की तो ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है हालांकि कंपनी की  lithium ion battery मैन्युफैक्चरिंग में इतनी अच्छी पकड़ नहीं दिखाई देती

पर  कंपनी सबसे बड़ी होने के कारण इसके शेयर में निवेश करके कंपनी के ऊपर भरोसा कर सकते हैं आपको इन दोनों कंपनियों में निवेश करने का सोचना चाहिए 

best electric vehicle stock list in india for metal manufacturing

दोस्तों  हम सबको तो पता है आने वाला भविष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल वाहनों का होने वाला है और उन वाहनों को बनाने के लिए मेटल और कुछ एयरपोर्ट की जरूरत होगी और जो कंपनियां मेटल सप्लाई करने में आगे  होगी उसकी  ग्रोथ हमें बढ़ते हुए नजर आएगी

हमारे best electric vehicle stock list for metal manufacturing के लिस्ट में  हमने वेदांता कंपनी को रखा है जो भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल वाहनों के लिए मीटर सप्लाई करेगी अभी के समय में इसके शेयर की कीमत 330 रुपयों के पास है आपको इस  शेयर के ऊपर नजर बनाए रखनी चाहिए

यह भी पढ़े – शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे Rakesh Jhunjhunwala से

best electric vehicle stocks table list india 2022

NO.best electric vehicle stock list
1TATA motors
2mahindra & mahindara
3Ashok leland
4Hero motocrop
5Himadri speciality
6TATA pawer
7Indian Oil Corporation
8Amara Raja battery
9exide industries
10Vedanta
best electric vehicle stock list

हमारी राय

दोस्तों हमने ऊपर जितने भी best electric vehicle stocks list in india 2022 के बारे में बताया है  आप उन कंपनियों में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल सलाहकार की राय जरूरले  या फिर खुद रिसर्च करें उसके बाद निवेश करने का निर्णय लें आप इन शेयरों में लंबे समय तक इन्वेस्ट कर सकते हो

 क्योंकि आने वाला भविष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का होने वाला है जिसका फायदा आपको लेना चाहिए दोस्तों अब आशा करता हूं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आपने इससे बहुत कुछ सीखा होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें 

यह भी पढ़े – Adani Power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

और शेयर मार्केट की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बनी रहे साथ ही आप हमारे अन्य लेख पढ़ सकते हैं और आपको हमारी यही राय रहेगी कि आप किसी के कहने पर  निवेश ना करें अपनी रिसर्च खुद करें और  अपना रिस्क खुद मिनिमाइज कर

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →