Laxmi Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 – multibagger stock?

Laxmi Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 - multibagger stock?

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Laxmi Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 के बारे में विस्तार से Hindi मैं जानेंगे, इस शेयर ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद  1 साल में 182% का जबरदस्त रिटर्न दिया है साथ ही कंपनी अपनी बिजनेस में मार्केट लीडर है जिसके कारण निवेशकों की नजर इस शेयर में बनी है

अगर आप भी इस शेयर में invest करना चाहते हो, तो आपको इस कंपनी के बिजनेस के बारे में जानने के साथ-साथ भविष्य में दिखने वाली share price target के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है, जिसके बारे में आज हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे कि आखिर हमें Laxmi Organics share long tarm मे कितने रुपए टारगेट के लिए देखने मिल सकता है तो चलिए शुरू करते हैं 

Laxmi Organics share price target 2022

Laxmi organic industries.chemical speciality सेक्टर की कंपनी है जिसकी मार्केट capitalisation करीब 11.566 करोड़ है जो एक स्मॉल कैप कंपनी के अंदर आती है कंपनी 3 वर्टिकल में काम करती है1} Acetyl Intermediates 2} Speciality Intermediates कंपनी के यह दो बिजनेस core बिजनेस है जहासे कंपनी को बहुत ज्यादा रेवेन्यू आता है और कंपनी में 3} fauorospeciality speciality intermediate मैं अभी अभी  एंट्री ली है जिसमें कंपनी के पास 100 प्रोडक्ट है जिसे ऑटोमोबाइल, फार्मासिटीकल, एग्रोकेमिकल, में इस्तेमाल किया जाता है

यह भी पढ़े – Subex share price target 2022, 2023, 2025, 2030 future multibagger stock?

अभी के समय में बात करें अगर Laxmi Organics share price target 2022 की तो आपको इसका पहला टारगेट 470 रुपए देखने मिलेगा और दूसरा टारगेट 520 रुपए देखने को मिलने की पूरी संभावना है  जिसे आपको अगले टारगेट  के लिए होल्ड करना चाहिए आगे हम कंपनी के बिजनेस के बारे में और भी ज्यादा विस्तार से जाने वाले है आप इस लेख को अंत तक जरूरी  पढ़िए

Laxmi Organics share price target 2023

Laxmi Organics कंपनी इंडिया की लार्जेस्ट ethyl manufacturing कंपनी है  जिसके पास करीब 30% का मार्केट शेयर है साथ ही कंपनी इंडिया में diketene derivatives मैं मार्केट लीडर है जिसमें कंपनी के पास करीब 55% का मार्केट शेयर है,company का इतना सबसे बड़ा मार्केट शेयर होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि

इंडिया में अभी तक कोई कंपनी diketene derivatives मैन्युफैक्चरिंग नहीं करती है इसीलिए कंपनी को इस बिज़नेस में मोनोपोली कंपनी कहा जा सकता है आपको आनेवाले समय में यानि Laxmi Organics share price target 2023 मे पहला टारगेट 590 रुपये देखने बन सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 658 रुपये देखने मिलेगा 

यह भी पढ़े – IEX share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2035 क्या निवेश करना सही रहेगा या नहि ?

Laxmi Organics share price target 2025

कंपनी जिस Acetyl Intermediates सेगमेंट में काम करती है उसमें कंपनी के पास 13 प्रोडक्ट है जैसे कि ethyl, acetaldehyde, fuel grade ethanol और other जिसका इस्तेमाल फार्मासिटीकल, एग्रोकेमिकल, इंक और पेंटिंग  में इस्तेमाल किया जाता है और कंपनी के Speciality Intermediates इस दूसरे सेगमेंट में कंपनी  कैंटीन और ऑर्गेनिक कैंपिंग बनाती है

जिसका इस्तेमाल एग्रोकेमिकल में किया जाता है जिससे भविष्य में कंपनी को और भी नए नए अवसर मिलते हुए देखने को मिलेंगे  जिसके कारण आपको Laxmi Organics share price target 2025 मे पहला टारगेट 840 रुपयों के  आसपास देखने मिल सकता है और दूसरा टारगेट 900 रुपए देखने को मिलने की उम्मीद है

Laxmi Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 - multibagger stock?

Laxmi Organics share price target 2026

कंपनी का बिजनेस और अर्जेंटीना, आर्मेनिया, अमेरिका, रोमानिया, रसिया, सिंगापुर, यूकेअफ्रीका और यूएस जैसे 30 देशों में फैला हुआ है साथ ही कंपनी को एक्सपोर्ट सेगमेंट से यूरोप से 41% middie east 19%  रसिया 8% अफ्रीका 7%  चाइना 1% अमेरिका 7% और अन्य कई देशों से 17 % का रेवेन्यू आता है

यह भी पढ़े – 3i infotech share price target 2022, 2023, 2025, 2030 multibagger stock in hindi

साथ ही कंपनी को फार्मासिटीकल इंडस्ट्री से 33%, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग 275%  एग्रो केमिकल 11%  कलर एंड पिगमेंट 11% केमिकल 11% और अन्य कई इंडस्ट्री 7% का रेवेन्यू आता है कंपनी ने  30 देशों के ऑफिस को सपोर्ट करने के लिए तीन इंटरनेशनल ऑफिस खोलें हैं

आपको हमारी विश्लेषण के अनुसार Laxmi Organics share price target 2026 मैं पहला टारगेट 970 रुपए देखने मिलेगा और उसके बाद दूसरा टारगेट 1030 रुपए को देखने को मिलने की संभावना है

Laxmi Organics share price target 2030 

बात करें अगर कंपनी में लंबे समय की तो  कंपनी का बिजनेस ज्यादातर विदेशों में फैला हुआ देखने को मिलता है साथ ही कंपनी जिस बिजनेस में काम कर रही है, उसमें से कुछ बिजनेस में कंपनी मार्केट लीडर है इंडिया में अभी केमिकल स्पेशलिटी में बहुत ही कम कंपनियां है 

जिसके कारण Laxmi Organics कंपनी को अपना ज्यादा से ज्यादा मार्केट कैप्चर करने के लिए एक अपॉर्चुनिटी देखने को मिल रही है जिसका कंपनी फायदा भी उठा रही है आपको हम एक अनुमानित डाटा दे सकते हैं की आपको Laxmi Organics share price target 2030 मे पहला टारगेट 1540 रुपए देखने मिल सकता है और दूसरा टारगेट 1680 दुबई देखने को मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही है

यह भी पढ़े – SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या भविष्य में शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा

Laxmi Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 list in table in hindi

yeartarget 1target 2
2022470.Rs520.Rs
2023590.Rs658.Rs
2025840.Rs900.Rs
2026970.Rs1030.Rs
20301540.Rs1680.Rs
Laxmi Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 list in table in hindi

Lakshmi Organics share long term investment ?

बात करें अगर लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स शेयर के भविष्य के बारे में तो कंपनी के CMD रवि गोईनका ने केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री प्राप्त की है साथ ही उनको केमिकल इंडस्ट्री में करीब 30 साल का अनुभव है और पावर इंडस्ट्री में 21 साल का अनुभव है

और वह इंडियन केमिकल काउंसलिंग में एग्जीक्यूट कम्युनिटी के प्रेसिडेंट है हमारे रिसर्च के अनुसार कंपनी के फंडामेंटल और कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही स्ट्रांग दिखाई दे रहा है जिसके कारण आप इस शेयर में लंबे समय तक निवेश करने की सोच सकते हैं 

यह भी पढ़े – Shrenik share price target 2022, 2025, 2030 क्या शेयर multibagger बन पायेगा

Risk of Laxmi Organics share

बात करें अगर कंपनी के ऊपर  जोखिम की तो कंपनी कुछ प्रोडक्ट बनाने में मार्केट लीडर है अगर इस  सेगमेंट में कोई नई कंपनी एंट्री लेती है तो हमें लक्ष्मी ऑर्गेनिक के रेवेन्यू  मैं फर्क पड़ते नजर आएगा हालांकि कंपनी के ऊपर थोड़ा बहुत कर्जा दिखाई देता है जो बहुत ही कम है पर वह कर्जा हर साल बढ़ते हुए देखने को मिल रहा है जो निवेश करने से पहले एक जोखिम भरा संकेत हो सकता है 

हमारी राय

ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट  कंपनी को विश्लेषण करने के बाद बताए गए हैं जिसमें आपको निवेश करने से पहले एक बार अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की राय लेनी है या फिर खुद रिसर्च करनी है

आप इस कंपनी में अपने जोखिम पर निवेश करें साथ  थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करें और शेयर बाजार में किसी से कर्जा या बैंक से लोन  निकालकर तो बिल्कुल भी निवेश ना करें

यह भी पढ़े – ICICI bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा ?

दोस्तों अब आशा करता हूं आपको हमारा Laxmi Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 यह लेख पसंद आया होगा और आपने इससे बहुत कुछ सीखा  होगा, हम आशा करते हैं आप इस लेख को शेयर जरुर करेंगे और शेयर मार्केट की इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहेंगे अगर आपने अभी तक अपना डिमैट अकाउंट नहीं खोला है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फ्री में अपना  डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं Happy investment

Click now

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →