top 10 कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022

top10 कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत।है आज हम बात करने वाले हैं  कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर के बारे में। जिसमें कुछ शेयर भविष्य को देखते हुए आपको बहुत ही जबरदस्त रिटर्न प्राप्त करके देख सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि कौनसे है वह कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर।

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022

 

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022-Arvind limited

हमारे लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर जिस कंपनी का नाम है वह है। अरविंद लिमिटेड कंपनी, जो एक कापड उद्योग क्षेत्र की सबसे अच्छी कंपनी है। इस Company कि शेयर प्राइस 100 रुपये के आसपास है। बात करें अगर इसके मार्केट capitalisation की तो इसका मार्केट कैप 2,659 करोड़ है। जो स्मॉल कैप कंपनी में आती है।

कंपनी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को कुल आय 6.787. 97 करोड रुपए थी। अगर इनके बिक्री की बात करें तो उन्होंने 670 531 करोड़ों की बिक्री की है और कंपनी को 171.38 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। जो अच्छा माना जाएगा। आप अगर इस कंपनी में निवेश करते हैं तो आपको भविष्य में यह शेयर्स बहुत ही अच्छा रिटर्न प्राप्त करके देख सकता है

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022- engineer India limited

engineer India यह एक तेल गैस पेट्रोलियम उद्योग इंजीनियर संघटना है। जिसकी मार्केट कैपिटलईजेशन 4.386 करोड़ है। और बात करें अगर इसके शेयर प्राइस की तो 70 रूपये के आसपास यह शेयर ट्रेड करता नजर आ रहा है।

2012 में इस शेयर की कीमत 200 रूपये तक गई और 2014 में इस शेयर की कीमत 60 तक देखने को मिली। उसके बाद शेयर में उछाल देखने को मिला और अभी उछाल चढ़ाव देखते हुए मार्केट में शेयर ट्रेड कर रहा है। अगर आप इस कंपनी में शॉर्ट टर्म के लिए इन्वेस्ट करते हो तो यह शेयर आपको जबरदस्त रिटर्न कमाकर दे सकता है।

Also read:-शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022- Jamna Auto Industries Ltd.

Jamna Auto Industries Ltd. कंपनी के नाम से ही आप कंपनी के क्षेत्र को पता कर सकते हैं। यह कंपनी ऑटो उद्योग क्षेत्र में सक्रिय कंपनी है। जिसकी शेयर प्राइस 70 रूपये के आसपास है। और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4327 करोड़ है। जो एक स्मॉल कैप कंपनी के अंदर आती है।

2020 में इस शेयर की कीमत करीब 40 रूपये के आसपास थी। और आज यानी 2021 में इस शेयर की कीमत करीब 90 रूपये के आसपास है। जिसने 1 साल में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। और हमें लगता है अगर आप इस शेयर में निवेश करते हैं। तो आपको बहुत ही जबरदस्त रिटर्न प्राप्त हो सकता है

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022- Urja Global Ltd

ऊर्जा ग्लोबल वितरण क्षेत्र की कंपनी है आपको इस शेयर में जरूर निवेश करना चाहिए। आगे चलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में जो कंपनियां काम करेगी उन कंपनियों के साथ-साथ ऊर्जा ग्लोबल जैसी कंपनियों का भी भविष्य बहुत ही अच्छा है। अगर आप इस शेयर में लंबे समय तक निवेश करते हो तो आपको उससे बहुत ही अच्छी कमाई हो सकती है।

ऊर्जा ग्लोबल की शेयर की कीमत 7 रूपये के आसपास है। और आगे चलकर इसकी कीमत बढ़ सकती है। बात करें अगर इसके मार्केट कैपिटलईजेशन की तो इसका मार्केट कैप 406 करोड़ है। जो यह भि आगे चलकर बढ सकता है।

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022- Trident share

Trident company यह का कापड क्षेत्र की एक अच्छी कंपनी है। जिसके शेयर ने 1 साल में एकदम से तेजी दिखाई है। 2020 में इस शेयर की कीमत 5 रूपये थी और आज 2021 में इस शेयर की कीमत 34 रूपये है आपको इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहिए बात करें अगर इसके फाइनेंशियल स्टेटमेंट के बारे में तो कंपनी ने  66.99.46 करोड़ों रुपए की बिक्री की है।

और कंपनी को 341.8 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। आप इसके बारे में नीचे दिए इमेज में देख सकते हैं। कि इस शेयर  की कीमत में कितनी तेजी देखने को मिल रही है।

https://missionhindime.com/kam-kimat-vale-majbut-companyyo-ke-share-2022/

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022- Reliance Power

और अब बात करने वाले हैं रिलायंस पावर के बारे में जो रिन्यूएबल एनर्जी पर काम कर रही है वैसे तो इस क्षेत्र में अडानी ग्रीन, टाटा पावर, जैसी बड़ी बड़ी और भी कंपनियां काम कर रही है। क्योंकि भविष्य में क्षेत्र के एनर्जी  डिमांड ज्यादा रहने वाली है। आज इस कंपनी के शेयर की कीमत 15 रूपये के आसपास है।

जो खरीदने पर सबसे अच्छा सौदा माना जाएगा। कंपनी ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12. 28 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है। जो कोरोना महामारी के साथ चलते भी अच्छा माना जाएगा आप इस कंपनी में जरूर निवेश करें।

Also read:-adani green share price target 2022, 2023, 2025, 2030 ( forecast )

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022- Yas bank

यस बैंक की आज के समय में 13 रूपये के आसपास शेयर प्राइज है। बात करें अगर यस बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन कि तो सका मार्केट केपीटलाइजेशन 30072 करोड़ों रुपए है।आज तक यस बैंक के शेयर प्राइस में बहुत भी गिरावट नजर आई। लेकिन पुरानी मैनेजमेंट को बदलाकर नई मैनेजमेंट के कारण शेयर प्राइस में थोड़ी उछाल देखने को मिली है।

बैंक अभी अपना पूरा फोकस एनपीए को रिकवर करने में लगा रहा है। आगे चलकर इस शेयर की कीमत बढ़ सकती है। आपको इस शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए होल्ड करना और इन्वेस्ट करना अच्छा साबित हो सकता है

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022- bank of india

बैंक ऑफ इंडिया की शेयर प्राइस अभी के समय में 50 रूपयो के आसपास है। और बैंक ऑफ इंडिया की शेयर प्राइस में थोड़ी उछाल देखने को मिली है। बैंक ऑफ इंडिया का market capitalisation 23595 करोड रुपए हैं। बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा आज तक – पर चल रहा था लेकिन वर्ष 2020 में यह 3 गुना बढ़कर 884 करोड रुपए हुआ। अगर आप इस शेयर में लंबे समय तक निवेश करते हो तो आप यहां से जबरदस्त रिटर्न प्राप्त कर सकती हो।

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022- bajaj hindustan

अब बात करते हैं बजाजहिंद शेयर प्राइस के बारे में बजाज हिंद शेयर प्राइस की कीमत आज के समय में 16 रूपये के आसपास है।यह एक चीनी क्षेत्र की कंपनी है ।कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2031 करोड़ रुपए हैं।

कंपनी के दिए गए रिपोर्ट के अनुसार 105. 37 करोड़ों रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। जो पिछले साल के मुकाबले बहुत अच्छा है।अभी शेयर में थोड़ी उछाल देखने को मिली है। शेयर  आपके लिए short term के लिए सही साबित हो सकता है।और अच्छे पैसे कमाकर दे सकता है।

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022- Bank Of Baroda

कोरोना महामारी के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर प्राइस में थोड़ी गिरावट नजर आई। लेकिन अब शेयर ऊपर की तरफ ट्रेड करता नजर आ रहा है। आज के समय में बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर प्राइस की कीमत 88 रूपये के आसपास है

बात करें अगर इसके मार्केट केपीटलाइजेशन की तो उसका मार्केट केपीटलाइजेशन 455 59 करोड़ों रुपए हैं। जो कि अच्छा माना जाएगा आप इस शेयर में लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं यह शेयर्स आपको जबरदस्त रिटर्न कमा कर दे सकता है।

Also read:-Sail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 ( forecast )

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022- मेरी राय

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आपने जितने भी शेयर के बारे में लेख में पड़ा है।उसके ऊपर थोड़ी रिसर्च करें और थोड़ा-थोड़ा ही निवेश करें कृपया एक साथ निवेश ना करें आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है ।अगर आपको हमारा

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022  यह लेख पसंद आया तो आप इसे शेयर जरूर करें अगर आपका कोई सवाल या सुझाव रहा तो आप हमें कमेंट में जरूर बता सकते हैं। और शेयर मार्केट की जानकारी इसी तरह से जानने के लिए हमारे साथ जुड़ सक है।

सूचना

कृपयाा इस लेख को पढ़कर निवेश ना करें अपनीी रिसर्च खुद करें और खुद जोखिम उठाए

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →