नमस्कार साथियों आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं Hindalco share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में Hindolco दुनिया की सबसे बड़ी Aluminium का उत्पादन करने वाली कंपनी है। जिसने शेयर बाजार में अपने शेरहोल्डर को 1 साल में 108% का जबरदस्त रिटर्न प्राप्त करके दिया है। अब सवाल यह आता है।
क्या? भविष्य में भी ये शेयर इसी तरह कमाई करके देगा या नहि और क्या कंपनी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करेगी? साथ ही हमें आने वाले समय में कितने रुपए टारगेट देखने मिल सकता है। इन सभी सवालों जवाब आज हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
Hindalco share price target in hindi
Hindalco share price target 2022
कोरोना महामारी में सभी देशों का एलुमिनियम उत्पादन बंद था। इसी कारण से हिंडाल्को के शेयर प्राइस में आपको थोड़ी गिरावट नजर आई। तो जैसे ही locdawun को खोला गया एलुमिनियम की मांग बढ़ने लगी। परंतु डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होने के कारण एलुमिनियम के भाव बढ़ने लगे।
IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अभी निवेश करे
साथ ही हिंडाल्को के शेयर प्राइस में भी तेजी देखने को मिली। और तब उस टाइम मेटल सेक्टर में भी बढ़िया तेजी देखने को मिली। आपको Hindalco share price target 2022 मैं पहला टारगेट 500 रुपए को देखने मिलेगा। उसके बाद दूसरा टारगेट 550 रूपये देखने को मिलने की संभावना है।
Hindalco share price target 2023
Hindalco कंपनी एलुमिनियम, कॉपर, बिजली संयंत्र, कोयला खाने, सोना और चांदी, का उत्पादन करने का काम करती है। साथ ही कंपनी एलुमिनियम और तांबे के उद्योग में मार्केट लीडर है। जिस तरह एलुमिनियम की डिमांड ज्यादा देखने को मिल रही है।
ठीक उसी तरह आपको Hindalco कंपनी एलुमिनियम सप्लाई करने में सबसे आगे देखने को मिलेगी। आपको Hindalco share price target 2023 मैं पहला टारगेट 610 रूपये देखने को मिलने की पूरी संभावना है। और दूसरा टारगेट 693 रूपये देखने बन सकता है।
Hindalco share price target 2025
Hindalco कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी एलुमिनियम रोलिंग कंपनी है। जिससे कंपनी विदेशों में एलुमिनियम का व्यापार करती है। आने वाला भविष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का होने वाला है।इसी कारण से इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन के लिए एलुमिनियम की मांग बढ़ती जा रही है।
आपको आनेवाले समय में Hindalco share price target 2025 मैं पहला टारगेट 770 रूपये देखने को मिल सकता है। साथ ही दूसरा टारगेट 805 रूपये देखने को मिलने की संभावना हमने जताई है।
devyani international share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Hindalco share price target 2030
बात करें अगर लंबे समय यानी 2030 तक की तो Hindalco कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 101.234 करोड़ है। जो बाकी कंपनियों के मुकाबले अच्छा है, साथ ही कंपनी के पास अपने खुद के बड़े-बड़े प्लांट है।
जिससे कंपनी बढ़ती किसी भी डिमांड को भारत और विदेशों में पूरा कर सकती हैं।और अभी ज्यादातर कंपनी अपने नए नए प्लांट बनाने में पूरा फोकस कर रही है।
साथ ही कंपनी के हर साल के रिजल्ट में कंपनी का अच्छा प्रदर्शन होते हुए नजर आ रहा है। और बड़े-बड़े टेक्निकल एनालिसिस ने इस शेयर को खरीदने की राय दी है।
साथ ही हमारे विश्लेषण के मुताबिक आपको Hindalco share price target 2030 मैं पहला टारगेट 1230 रूपये देखने को मिल सकता है। उसके बाद दूसरा टारगेट 1335 रुपए देखने को मिलने की पूरी संभावना है।
Hindalco share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in table
years | target 1 | target 2 |
2022 | Rs.500 | Rs.550 |
2023 | Rs.660 | Rs.693 |
2025 | Rs.720 | Rs.805 |
2030 | Rs.1230 | Rs.1335 |
SBI share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य के हिसाब से
Hindalco Industries Quarterly Results
Hindalco Industries Quarterly Results
मेरी राय
आपको हमारी यही राय रहेगी कि ऐ शेयर भविष्य के हिसाब से काफी ठीक ठाक लग रहा है। साथ ही कंपनी अपने बिजनेस में मार्केट लीडर है। और फंडामेंटली बहुत ही स्ट्रांग मानी जाएगी। अगर आप इस शेयर में लंबे समय तक इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हो। तो आपको सबसे पहले इसके बारे में थोड़ी रिसर्च करनी चाहिए। और थोड़ा थोड़ा करके निवेश करना चाहिए।
Wipro share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
आशा करता हूं आपको हमारा Hindalco share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख बहुत पसंद आया होगा। साथ ही आपको कुछ सीखने को मिला होगा। अगर आपका Hindalco कंपनी के शेयर से जुड़ा कोई सवाल यह सुझाव है। तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बता सकते हैं। साथ ही शेयर मार्केट की ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ अपडेट में सकते हैं।
PNB share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य के हिसाब से