नमस्कार दोस्तों आपका फिर से एक बार स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में। हाल ही में इस शेयर को 2 रुपये के रेट से 5 इक्विटी में विभाजित किया गया। उसके बाद इस शेयर में 17 फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली।
हालकी अभी इस शेयर मे थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन आपको कूछ समय के बाद शेयर फिर ऊपर कि तरफ जाते हुए देखने को मिलेगा। आज हम इस लेख में जनने वले है
IRCTC का शेयर भविष्य हमें मे कितने रूपये टारगेट को देखने मिल सकता है। इसके साथ ही IRCTC के business के बारे मे विस्तार से जानेंगे कि भविष्य मे ए कैसा प्रदर्शन करने वाला है। तो चलिए शुरू करते है।
IRCTC share price target 2022
IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यह Railway को मदद करने वाली कंपनी है। जिसका 67% हिस्सा गवर्नमेंट के पास है। इस कंपनी का बिजनेस काफी diversified है। कंपनी Railway में catering, online ticketing, travel and tourism, साथ हि Pkd drinking water, में काम करती है।
पिछले कुछ सालों से इस कंपनी की बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाई दी है। और कंपनी ने बहुत ही अच्छा revenue इस बिजनेस से जनरेट किया है। साथ ही कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 213% का अच्छा रिटर्न्स अपने शेयरधारकों को प्राप्त करके दिया है। आज इस कंपनी के शेयर प्राइस की कीमत करीब 850 रूपयो के आसपास है।
Wipro share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
और हमारे विश्लेषण के अनुसार आने वाले समय में आपको IRCTC share price target 2022 मे पहला टारगेट 900 रूपये देखने को मिल सकता है। उसके बाद दूसरा टारगेट होल्ड करके 1065 रुपये देखने की संभावना है। आगे हम इस कंपनी के बीजनेस के बारे मे और share price target के बारे मे विस्तार पूर्वक जानेंगे।
share price target 2023
यह एक गवर्नमेंट कंपनी होने के साथ-साथ एक railway कंपनी भी है। जो भारत में railway station में अलग-अलग जरूरतमंद सेवाएं प्रदान करती है। इस कंपनी का ज़्यादातर revenu catering services, से आता है। सात ही कंपनी monopoly होने के कारण अपने बिजनेस को बड़ा करते नजर आ रही हैं।
हालांकि कोरोना महामारी के कारण इसके बिजनेस के साथ-साथ शेयर प्राइस में भी गिरावट देखने को मिली है। जो आश्चर्यजनक की कोई बात नहीं है। आपको IRCTC share price target 2023 मैं पहला टारगेट 1160 रुपये देखने को मिल सकता है। उसके बाद दूसरा टारगेट 1270 रुपए देखने को मिलने की पूरी संभावना है।
IRCTC share price target 2025
IRCTC कंपनी अभी अपना बिजनेस बढ़ाने में ज्यादा फोकस कर रही है। और monopoly होने के कारण आज इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 72.840 करोड़ है। और यह नंबर जल्द ही भविष्य में बढ़ने वाला है। साथी गवर्नमेंट भी रेलवे इन्फ्राट्रक्चर में काम करने के बारे में घोषणा कर रही है। जिसका ज्यादातर फायदा IRCTC कंपनी को होने वाला है।
SBI share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य के हिसाब से
कंपनी online ticketing में भी अवसर देखते हुए आगे बढ़ रही है। साथ ही ऑनलाइन एयरलाइन ticketing के सर्विस भी https://www.air.irctc.co.in/ इस अपनी वेबसाइट पर काम करती है। जो गूगल की सबसे बड़ी ट्रांजैक्शन वॉल्यूम वेबसाइट में से एक हैं। जिसपर हर महीने 2.5 करोड़ का ट्रांजैक्शन होती है। आपको IRCTC share price target 2025 मैं पहला टारगेट 1570 रुपये देखने को मिल सकता है। और दूसरा टारगेट 1680 रुपये देखे जाने की संभावना बनती है।
IRCTC share price target 2030
भारत में ऐसे बहुत सारे रेलवे स्टेशन है जहां पर IRCTC की सर्विस अभी तक नहीं पहुंची है। कंपनी इस अवसर को देखते हुए अभी अपना बिजनेस बढ़ाने में लगी है। जैसे-जैसे कंपनी अपना बिजनेस बड़ा करेगी ठीक उसी तरह से कंपनी के रेवेन्यू और शेयर प्राइस में भी उछाल देखने को मिल सकता है।
आई आर सी टी सी कंपनी railway के जरिए अलग-अलग टूर पैकेजेस भी बनाती है। और लग्जरी जैसे फैसिलिटी भी प्रोवाइड करती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तेजस railway हैं जिसे IRCTC कंपनी चलाती है। आपको IRCTC share price target 2030 मैं पहला टारगेट 3070 रूपये देखने को मिल सकता है। और उसके बाद ही दूसरा टारगेट 3300 रूपये देखे जाने की पूरी संभावना बनती है।
IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030
IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in table
year | target 1 | target 2 |
2022 | Rs.900 | Rs.1065 |
2023 | Rs.1160 | Rs.1275 |
2025 | Rs.1570 | Rs.1680 |
2030 | Rs.3070 | Rs.3300 |
IRCTC quarterly result Q1 2021, Q2 2021, Q3 2021, Q4 2021
IRCTC share price target भविष्य के नज़र से
IRCTC कंपनी के भविष्य के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ाटूरिजageऐ है कि कंपनी अभी monopoly है। और इसके साथ इनके 4 revenue सोर्सेस है। जिसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे और तय करेंगे कि भविष्य को देखते हुए यह स्टॉक कैसा रहेगा IRCTC company railway सेवा में
- IRCTC catering services business
कैटरिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है जब लोग लंबा सफर तय करते हैं। तो उन्हें कैटरिंग की बहुत ही आवश्यकता होती है। जिसकी जरूरत आईआरसीटीसी कंपनी प्रदान करती है। आज भी ऐसे बहुत से रेलवे स्टेशन है जिनमें कैटरिंग की सेवाएं उपलब्ध नहीं है। और यह सेवाएं देने के लिए आईआरसीटीसी कंपनी सक्षम है। साथ ही कंपनी नॉन रेलवे कैटरिंग में भी कदम रख रही है। और IRCTC कंपनी को करीब 55% का रेवेन्यू कैटरिंग सर्विस से आता है।
Jindal Steel & power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
- IRCTC online ticketing business
आजकल बहुत सारे लोग ऑफलाइन को छोड़कर ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट होने जा रहे हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी कंपनी रेलवे सेवा और एयरलाइन में online ticketing business भी प्रोवाइड करती है।आईआरसीटीसी कंपनी का ऑनलाइन ticketing बिजनेस सालाना 13 परसेंट से बढ़ रहा है। और revenue की बात करें तो कंपनी को 12.35% रेवेन्यू कैटरिंग बिजनेस से आता है। साथ ही नए जनरेशन को देखते हुए यही लगता है इसकी डिमांड आगे बढ़ने वाली है।
- IRCTC tour packages business
आईआरसीटीसी कंपनी tour packages business चलाती है। जिससे कंपनी को 35% का रिवेन्यू आता है अभी बस इसकी शुरुआत है। कंपनी इसे और बड़ा करने में ध्यान दे रही है। साथ ही कंपनी रेलवे सेवा में pkd drinking water business मे भि सेवा भी प्रदान करती है। अभी भी बहुत से रेलवे स्टेशन है जिन पर आईआरसीटीसी सेवा या नहीं है। और भविष्य में यह सेवाएं जरूर आएगी। हमारे विश्लेषण के अनुसार आपको इस शेयर में अभी से और लंबे समय तक जरूर निवेश करना
risk of irctc share in hindi
कंपनी के ऊपर जोखीम की बात करें तो कंपनी के ऊपर थोड़ा कर्जा है। जो बिल्कुल भी ना के बराबर है साथ ही कंपनी अभी एक monopoly कंपनी है। परंतु Ministry of Railw और Indian government ने अगर अपनी policy में कुछ बदलाव किए या प्राइवेटाइजेशन करने का निर्णय लिया। तो इसका सबसे बड़ा नुकसान और रिस्क IRCTC कंपनी के ऊपर होगा।
ONGC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
मेरी राय
अगर आपको IRCTC share में निवेश करना है तो सबसे पहले फिर से एक बार इस कंपनी के बारे में विश्लेषण करें और आपको हमारी यही रहेगी कि आपको इस कंपनी में थोड़ा थोड़ा करके निवेश करना चाहिए। बाकी आशा करता हूं आपको हमारा IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह आर्टिकल पसंद आया होगा
और आपने आज कुछ नया सीखा होगा। हमारा आपसे यही निवेदन रहेगा कि आप इस लेख को शेयर जरूर करें अगर आपका कोई सवाल या सुझाव रहा तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं। साथ ही शेयर मार्केट की ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ अपडेट रहे।