HDFC bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030-Multibagger stock in hindi

HDFC bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030-Multibagger stock in hindi

नमस्कार साथियों आज हम विश्लेषण करने वाले हैं HDFC bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में एचडीएफसी बैंक 848.127 करोड़ के मार्केट कैप और हर साल बैंक के बढ़तें रेवेन्यू के अनुसार एचडीएफसी बैंक इंडिया का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है।

जो हर किसी इन्वेस्टर के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक रहता है।  इस स्टॉक में short-term मे multibaggers Returns देने की पूरी क्षमता है। जिसके बारे में आज हम एनालिसिस करके भविष्य में दिखने वाले शेयर share price target के बारे में विस्तार से hindi में जानेंगे।

HDFC bank share price target 2022

कोरोना महामारी में एचडीएफसी बैंक के शेयर प्राइस में थोड़ी गिरावट नजर आई। परंतु फिर भी शेयर उस समय टॉप पर performance कर रहा था। इस शेयर मे पिछले 6 महीनों में 1659 रुपए शेयर की कीमत से 1680 रुपए शेयर की कीमत तक उछाल देखने को मिला। यानी 8% का मल्टीबैगर रिटर्ंस इस शेयर ने प्राप्त करके दिया।

Hindalco share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक निवेश करना चाहिए?

साथ ही एचडीएफसी बैंक के रेवेन्यू में हर साल बढ़ोतरी नजर आई। कई विश्लेषकों ने इस शेयर को खरीदने की राय दी है। और हमारे विश्लेषण के अनुसार भी आपको HDFC bank share price target 2022 मे पहला target, 2010 रूपये देखने मिल सकता है। और दूसरा टारगेट 2050 रूपये देखने को मिलने की संभावना है।

HDFC bank share price target 2023

एचडीएफसी बैंक के Q2 FY 2021 के रिजल्ट सामने आए जिसमें बैंक ने रूरल इंडिया सेक्टर में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिससे बैंक ने अच्छा रेवेन्यू जनरेट किया बैंक अभी रूरल इंडिया सेक्टर में आगे बढ़ने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। साथ ही  FY 2020 के result में HDFC बैंक का NPA 1.26% देखने को मिला

अब अगर बैंक इसी तरह 2021 मे अपने NPA को रिकवर करने में सक्षम होता है। तो आपको HDFC bank share price target 2023 में पहला टारगेट 2200 रूपये देखने को मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 2310 रुपए देखने बनाना चाहिए।

HDFC bank share price target 2025

एचडीएफसी बैंक इतना बड़ा बैंक होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि। यह अपने कस्टमर के न्यू को समझ कर काम करता है। और आए दिन अपने कस्टमर को बढ़ाने में नए-नए inovation करते रहता है। इतना ही नहीं आपको एचडीएफसी बैंक का (CASA) current and savings account ratio भी 40% से ज्यादा देखने को मिलेगा

HDFC bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030-Multibagger stock in hindi

IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अभी निवेश करे

जिससे बैंक रिटेल ग्राहकों को लोन देकर अच्छा मुनाफा कमा सकती है। आपको HDFC bank share price target 2025 मे पहला टारगेट 2530 रूपये देखने को मिल सकता है। और साथ ही दूसरा टारगेट 2610 रूपये के आसपास देखे जाने की संभावना है।

HDFC bank share price target 2030

बात करें अगर लंबे समय तक की तो एचडीएफसी बैंक नई जनरेशन को देखते हुए नए-नए इनोवेशन करने के साथ-साथ यह बैंक ब्लूचिप यानी कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को लोन देता है। साथ ही रिटेल ग्राहकों को भी यह लोन देना पसंद करता ।है जिसमें बैंक का NPA बढ़ने का जोखिम बहुत कम हो जाता है।

अभी आगे इस शेयर में आपको बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी साथ ही हमारे विश्लेषण और अनुमान के अनुसार आपको HDFC bank share price target 2030 मैं पहला टारगेट 4020 रूपये देखने को मिल सकता है। उसके बाद दूसरा टारगेट 4200 रूपये के लिए आप रख सकते हैं।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2021| sabse jada return dene vale share

HDFC bank share price target 2022, 2023, 2024, 2025 in table

 

yaer target 1 target 2
2022 RS.2010 Rs.2050
2023 Rs.2200 Rs.2310
2025 Rs.2530 Rs.2610
2030 Rs.4020 Rs.4200

HDFC Bank quarterly result

https://missionhindime.com/hdfc-bank-share-price-target/

एचडीएफसी बैंक क्वार्टरली रिजल्ट

HDFC bank share long term investment

लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट के हिसाब से बात करें तो एचडीएफसी बैंक का मैनेजमेंट बहुत ही स्ट्रांग देखने को मिलेगा जिस तरह यह बैंक नए टेक्नोलॉजी से अपने कस्टमर को सुविधा दे रहा है। ठीक उसी तरह आगे भी नए-नए इनोवेशन लाता रहेगा आपको इस शेयर में थोड़ा-थोड़ा करके लोंग टर्म में इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए।

HDFC bank share मे जोखीम

एचडीएफसी बैंक में सबसे बड़ा जोखिम NPA का ही है। अगर बैंक रिटेल कस्टमर या कंपनियों को लोन देता है। और उसे टाइम पर रिकवर नहीं कर पाता तो आपको एचडीएफसी बैंक का NPA ज्यादा देखने को मिलेगा जिससे रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट के साथ-साथ शेयर प्राइस में भी गिरावट देखने को मिलेगी

किस कंपनी के शेयर खरीदे | top10 मजबूत कंपनियों के सस्ते शेयर

मेरी राय

दोस्तों अगर आपको एचडीएफसी बैंक में निवेश करना है तो आपको मेरी यही राय रहेगी एक बार आप अपने हिसाब से  विश्लेषण कर लीजिएगा साथ ही थोड़ा-थोड़ा निवेश करिए और किसी से उधार या कर्जा निकालकर शेयर मार्केट में बिल्कुल भी निवेश ना करे यह आपके भविष्य के लिए बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है

आशा करता हूं आपको हमारा HDFC bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख पसंद आया होगा और आज आपने कुछ नया सीखा होगा। तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही आपका कोई सवाल या सुझाव रहा तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बता सकते हैं। साथ ही शेयर मार्केट की ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़ सकते हैं।

devyani international share price target 2022, 2023, 2025, 2030

SBI share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य के हिसाब से

HDFC bank के बारे मे पूछें जाने वाले सवाल

एचडीएफसी बैंक फुल फॉर्म

Housing Development Finance Corporation Limited

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट

एचडीएफसी बैंक प्राइवेट बैंक है

एचडीएफसी बैंक के सीईओ कौन है

सशिधर जगदीशन एचडीएफसी बैंक के सीईओ है

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट

gh