नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं GAIL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 20230 की बारे में, जो एक oil drilling and Exploration सेक्टर की कंपनी है जिसका शेयर कभी ऊपर तो कभी नीचे जाते हुए ट्रेड करते जा रहा है और बहुत से लोग इस कंपनी के बिजनेस को देखते हुए भविष्य में बहुत सारी उम्मीदें करते नजर आ रहे हैं
तो आइए आज हम GAIL India कंपनी के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानेंगे साथ ही यह भी जानेंगे कि आने वाले समय में हमें इसका शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए जाते हुवे देखने को मिल सकता है तो चलिए शुरू करते हैं
GAIL share price target 2022
GAIL India यह एक गवर्नमेंट की कंपनी है जिसकी स्थापना 1984 में की गई थी जो एक नेचुरल गैस प्रोसेसिंग एंड ट्रांसमिशन का काम करती है कंपनी नेचुरल गैस, लिक्विड हाइड्रोकार्बोनेट, एलपीजी ट्रांसमिशन, पेट्रोकेमिकल, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, E&P, रिन्यूएबल एनर्जी, GAILTEL, इन सेगमेंट में काम करती है
यह भी पढ़े – Tata Elxsi share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
यह इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी गैस प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है इसी कारण से देखा जाए तो आपको GAIL share price target 2022 में पहला टारगेट 210 रुपए देखने मिलेगा उसके बाद आप उसके दूसरे टारगेट 270 रुपये के लिए होल्ड कर सकते है जो देखने को मिलाने की संभावना है
GAIL share price target 2023
पूरी इंडिया में 70% से ज्यादा की पाइप लाइन GAIL India कंपनी ऑपरेट करती है साथ ही कंपनी की subsidiaries सिंगापुर Myanmar ईजिप्ट USA जैसे देशों में देखने को मिलती है कंपनी के पास 12200 किलोमीटर की पाइपलाइन की नेटवर्क देखने को मिलती है और 9000 किलोमीटर की पाइपलाइन अभी अंडर कंस्ट्रक्शन चल रही है
आपको GAIL share price target 2023 में पहला टारगेट 340 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद है और दूसरा टारगेट 400 रुपये देखने को मिलाने की पूरी संभावना बन रही है साथ ही बात करे अगर GAIL share price target 2024 की तो हमारे विश्लेषण के अनुसार आपको इसका पहला टारगेट 470 रुपये देखने मिलेगा और दूसरा टारगेट 510 रुपयों आसपास देखने मिल सकता है
यह भी पढ़े – happiest minds share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
GAIL share price target 2025
इंडिया में 65% की नेचुरल गैस GAIL India कंपनी द्वारा बेची जाती है साथ ही कंपनी 65% की CNG स्टेशन डायरेक्टली ऑपरेट करती है और पेट्रोकेमिकल में कंपनी का 15 परसेंट का मार्केट शेयर देखने मिलता है देखा जाए तो कंपनी फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में 42% gas transmission करती है और पावर इंडस्ट्री में 20% CNG – PNG इंडस्ट्री में 17 परसेंट और अन्य इंडस्ट्री में 2% ग्यास ट्रांसमिशन करती है
इंडिया में अभी गैस की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने लगी है जिसका फायदा GAIL India कंपनी को देख ने मिल सकता है जिसके कारण आपको GAIL share price target 2025 में पहला टारगेट 585 रुपये देखने को मिलने की संभावना है और दूसरा टारगेट 625 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद की जा सकती है
GAIL share price target 2030
GAIL India कंपनी के पास MGL , IGL कंपनियों में ज्वाइंट वेंचर के साथ बोहोत बड़ा स्टेक देखने को मिलता है साथ ही कंपनी खुदको रिन्यूएबल एनर्जी और सोलर पावर में एक्सपेंड कर रही है और गवर्नमेंट भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नेचुरल गैस की तरफ फोकस करते नजर आ रहे है
यह भी पढ़े – Sun Pharma share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 – भविष्य के हिसाब से स्टॉक कैसा रहेगा?
जैसे-जैसे गैस की डिमांड बढ़ती जा रही है उसी हिसाब से लंबे समय में देखा जाए तो आपको GAIL share price target 2030 में पहला टारगेट 1230 रुपए देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 1300 रुपए देखे जाने की पूरी संभावना बन रही है
GAIL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 20230 list in table
साल | पहला टारगेट | दूसरा टारगेट |
2022 | 210.Rs | 280.Rs |
2023 | 340.Rs | 400.Rs |
2024 | 470.Rs | 510.Rs |
2025 | 585.Rs | 625.Rs |
2030 | 1230.Rs | 1300.Rs |
GAIL India शेयर भविष्य के हिसाब से कैसा रहेगा
अगर आप भविष्य के हिसाब से निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो कंपनी भविष्य में 400 बिलीयन डॉलर खर्च करने की योजना बना रही है और गवर्नमेंट भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए फोकस कर रही है कि नेचुरल गैस का इस्तेमाल 2030 तक 15 परसेंट से बढ़ जाए, जैसे-जैसे नेचुरल गैस की डिमांड बढ़ेगी
यह भी पढ़े – KPIT share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 – अगला multibagger stock?
उसी हिसाब से GAIL India कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी नजर आएगी और शेयर में भी तेजी देखने को मिलेगी हमें इस शेयर की फाइनेंसियल हालत बहुत ही अछि नजर आती है जिसमें आप भविष्य के हिसाब से निवेश करने की सोच सकते हैं
GAIL India शेयर में रिस्क कितना देखने को मिलता है
कंपनी के ऊपर रिस्क की बात करें तो हलाकि कंपनी में कोई कर्जा नहीं दिखाई देता पर यह एक गवर्नमेंट कंपनी होने के कारण गवर्नमेंट कभी भी देश की मांग के कारण ग्यास और क्रूड ऑयल की कीमत कम कर सकती है जिसका असर कंपनी के रेवेन्यू मैं और शेयर में देखने को मिल सकता है जिसे आपको निवेश करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए
हमारी राय
आपको GAIL India कंपनी में निवेश करने से पहले अपने हिसाब से एक बार तो रिसर्च कर लेनी चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए आशा करता हूं आपको हमारा GAIL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 20230 यह लेख पसंद आया होगा
यह भी पढ़े – Laxmi Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 – multibagger stock?
और आज आपने इससे बहुत कुछ सीखा होगा दोस्तों हम आपको बता दें ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषण और अनुमान के अनुसार बताए गए हैं जो कभी भी गलत साबित हो सकते हैं सम्भवता आप अपने जोखिम पर निवेश करें
GAIL शेयर के पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
क्या GAIL India कंपनी के ऊपर कोई कर्जा है
जवाब – जी बिल्कुल नहीं GAIL India कंपनी के ऊपर अभी के समय में तो कोई कर्जा नहीं है
क्या GAIL India कंपनी में लंबे समय तक इन्वेस्ट कर सकते हैं
जवाब – जी हां बिल्कुल आप GAIL India कंपनी में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने की सोच सकते हैं क्योंकि कंपनी का बिजनेस भविष्य के हिसाब से बहुत ही अच्छा नजर आता है
GAIL India कंपनी ने किस समय इन्वेस्ट करना चाहिए
जवाब – GAIL India कंपनी में जब शेयर की प्राइस नीचे जाती है तब वह सही समय होता है इन्वेस्ट करने का