नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Adani Wilmar share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में जो अडानी ग्रुप की FMCG सेक्टर की लीडिंग कंपनी है हालहीमे यानि 27 जनवरी 2022 को इस कंपनी का IPO था जो 227 रुपये के डिस्काउंट प्राइस में लिस्ट हुवा था लेकिन जब उसके बाद शेयर ने भागना शुरू किया तो इसने अपने इन्वेस्टर के पैसे को करीब दो गुना कर दिया
और आज भी शेयर में लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहा है और आजके समय में इसके शेयर की कीमत करीब 636 रुपयों के आसपास है ऐसे में बोहोत सारे लोगो के मन में ये सवाल उठ रहे है की आखिर भविष्य में हमें इसका शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए जाते हुवे देखने को मिल सकता है जिसके बारे में आज हम इस लेख में विस्तार से विश्लेषण करके जानने की कोशिश करेंगे तो चलिए शुरू करते है
यह भी पढ़े – Paytm share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – क्या अभी शेयर खरीदना चाहिए?
Adani Wilmar share price target 2022
कंपनी के बारे में विस्तार से बताएं तो यह अदानी ग्रुप की FMCG सेक्टर की लीडिंग कंपनी है जो एडिबल ऑयल पराइस पल्स आदि और इत्यादि को बनाने का काम करती है इस कंपनी में अदानी ग्रुप और विल्मर ग्रुप बिच 50+ 50% का ज्वाइंट वेंचर है जहां अदानी ग्रुप भारत का बहुत ही अच्छा और सफलतापूर्वक बिजनेस करने वाला ग्रुप है
वही दूसरी तरफ विल्मर ग्रुप एशिया की लीडिंग एग्रो बिजनेस करने वाली कंपनी है जहा यह कंपनी सिंगापुर के एक्सचेंज में लिस्ट है जो सिंगापुर के स्टॉक मार्केट के अनुसार यह कंपनी इसके market capitalisation के अनुसार 7 नंबर की सबसे बड़ी कंपनी है देखा जाये तो Adani Wilmar कंपनी के पास अपने बिझीनेस में खुदके बड़े बड़े ब्रांड है
अभी के समय में इसके टारगेट के बारे में बात करे तो आपको Adani Wilmar share price target 2022 में इसका पहला टारगेट 720 रुपये देखने को मिलेगा और दूसरा टारगेट 870 रुपयों के आसपास देखने को मिलाने की संभावना दिखाई दे रही है
यह भी पढ़े – Alok Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कैसा रहेगा?
Adani Wilmar share price target 2023
कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बात करें तो कंपनी के प्रोडक्ट तीन कैटेगरी में है जिसमें से पहला एडिबल ऑयल आता है जहां कंपनी सोयाबीन ऑयल, फॉर्म ऑइल , राइस ऑइल , सनफ्लावर ऑयल, राइस आयल , और भी इत्यादि प्रकार की ऑयल बनाती है और इसकी दूसरी जो कैटेगरी है पैकेजिंग फूड एंड एफएमसीजी है
जहा कंपनी के पास Fortune oil, Jubilee oil, और गोल्डन चीफ जैसे ब्रांड है और कंपनी की तीसरी जो कैटेगरी है वो industry essentials है जहा कंपनी oleochemical मैन्युफैक्चरिंग करती है जो इंडिया में यह कंपनी सबसे लार्जेस्ट oleochemical मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों में से एक कंपनी है
जहां कंपनी के पास 32% का मार्केट शेयर है जिसके कारन आपको Adani Wilmar share price target 2023 में पहला टारगेट 980 रुपये देखने को मिल सकता है जिसे आप उसके दूसरे टारगेट 1060 रुपये के लिए होल्ड कर सकते है जो जल्द ही देखने को मिल सकता है
Adani Wilmar share price target 2025
कंपनी के रेवेन्यू के बारे में बात करे तो कंपनी को एडिबल ऑयल से 62% का रेवेन्यू आता है और industry essentials से 25% और packaging food and FMCG से 10% का रेवेन्यू आता है कंपनी की सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि कंपनी का distribution network बहुत ही मजबूत है जहां कंपनी के पास 5590 डिस्ट्रीब्यूशन है
यह भी पढ़े – Bandhan Bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – क्या ये बैंक भी yes bank की तरह डूब जायेगा?
और कंपनी 28 स्टेट में फैली हुई है साथ ही कंपनी के पास 16 लाख आउटलेट है और कंपनी को एक्सपोर्ट बिजिनेस से भी 7.40% का रेवेन्यू आता है देखा जाये तो कंपनी अपने रेवेन्यू को हर साल बढ़ाते ही जा रही है जिसके कारन आपको हमारे अनुसा Adani Wilmar share price target 2025 में पहला टारगेट 1385 रुपये देखने को मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 1570 रुपयों के आसपास देखने को बन सकता है
Adani Wilmar share price target 2030
अगर आप लम्बे समय तक इन्वेस्ट करने की सोच रहे हो तो कंपनी फंडामेंटली और फाइनेंसियली बहुत ही मजबूत है जहां कंपनी के तिमाही नतीजे में कंपनी के सेल्स और कंपनी का नेट प्रॉफिट लगातार बढ़ता नजर आ रहा है साथ ही कंपनी के ऊपर कर्जा था परन्तु कंपनी ने ipo के जरिये कर्जे को बोहोत ही काम कर दिया है
जिसके कारन रिस्क बोहोत ही काम हो जाता है ये कंपनी अपने सेक्टर में मार्किट लीडर है जो आपको लम्बे समय में मल्टिबैगर्स रिटर्न दे सकती है जहा आपको Adani Wilmar share price target 2030 में इसका पहला टारगेट 2320 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 2480 रुपये देखने को मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है
यह भी पढ़े – Adani Total Gas share price target 2022, 2023, 2025, 2030 | Adani Total Gas share forecast
Adani Wilmar share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table
year | target 1 | target 2 |
2022 | 720.Rs | 820.Rs |
2023 | 980.Rs | 1060.Rs |
2025 | 1385.Rs | 1570.Rs |
2030 | 2320.Rs | 2480.Rs |
Adani wilmar share भविष्य के हिसाब से कैसा रहेगा?
Adani wilmar कंपनी को भविष्य के हिसाब से देखा जाये तो कंपनी के पास अपने बिजिनेस में बाकि प्रतियोगी कम्पनियो के मुकाबले बोहोत सारे अवसर दिखाई दे रहे है क्योकि कंपनी के पास Fortune oil जैसा ब्रांड है जो आजके समय में हर घर में इसका उपयोग किया जा रहा है
और लोग नए नए ब्रांड का उपयोग करना पसंद करा रहे है जिसके कारन कंपनी भी मार्किट में नए नए ब्रांड बना रहीं है हमारे विश्लेषण के नुसार भविष्य में कंपनी की बोहोत तेजी से ग्रोथ होते हुवे नजर आएगी जहा आप इसके शेयर के ऊपर लम्बे समय तक इन्वेस्ट करने की सोच सकते है
यह भी पढ़े – SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या भविष्य में शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा
Adani wilmar share में जोखिम कितना है?
हर कंपनी में जोखिम होता है जिसे आपको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए जहा हमें Adani wilmar कंपनी में भी जोखिम दिखाई देता है जहा कंपनी में सबसे बड़ा जोखिम तो ये है की अगर बाकि प्रतियोगी कम्पनिया मार्किट में अपने अच्छे ब्रांड बनती है तो Adani wilmar कंपनी को अपने ब्रांड को टिका के रखने के लिए बोहोत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिसका असर कंपनी के रेवेन्यू में और शेयर में भी दिखाई दे सकता है