नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Bandhan Bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में क्योकि बोहोत से लोग इस बैंक को yes bank के साथ compare कर रहे है और ये बोल रहे है की ये बैंक भी yes bank की तरह डूब सकता है
तो इस बात में कितनी सचाई है इसके बारे में आज हम इस लेख में जानेगे और साथ ही ये भी जानने की कोशिश करेंगे की आनेवाले कुछ सालो में हमें इसका शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए देखने मिल सकता है तो चलिए शुरू करते है
Bandhan Bank share price target 2022
बात करें अगर बंधन बैंक के बारे में तो अगर आप इस बैंक में लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो आपको बैंक के पुरानी हिस्ट्री के बारे में पता होना जरूरी है जिसे जानकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी तक इस बैंक को जिस मैनेजमेंट ने संभाला है वह भविष्य में और अच्छे से कैसे संभाल सकता है तो चलिए जानते हैं
यह भी पढ़े – Laurus Labs share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – भविष्य के हिसाब से शेयर कैसा रहेगा?
तो बैंक की स्थापना 2001 में हुई जिसका नाम माइक्रो फाइनेंस बंधन था कंपनी का लक्ष्य था कि वह महिलाओं को बिजनेस करने के लिए फाइनेंसियल मदद करें और देखते ही देखते इस लक्ष के साथ कंपनी 22 State फैल गई जिसके बाद कंपनी को अपने बिजनेस को आगे ले जाने के लिए 8 हजार करोड़ का लोन मिला
जिसके कारन कंपनी में महिला कस्टमर की संख्या 67 लाख हो गई और इसके इंप्लाइज की संख्या 13 हजार हो गई और कंपनी के 2022 ब्रांच बन गए जिसके बाद 17 जनवरी 2015 को RBI ने माइक्रो फाइनेंस बंधन कंपनी को यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस दे दिया जिसके बाद यह कंपनी माइक्रो फाइनेंस बंधन से Bandhan Bank हो गई
अभी के समय में बैंक के पास 4522 बैंकिंग आउटलेट है और 487 ATM है बैंक शहर और गांव की तरफ ज्यादातर ध्यान दे रहा है जिसमें NPA बढ़ने का डर बोहोत काम होता है अभी के समय में देखा जाए तो बंधन बैंक की market capitalisation 48,564 करोड़ है और अभी तक इसका शेयर 371 रुपये का high गया है
और 229 low गया है देखा जाये तो आपको Bandhan Bank share price target 2022 में पहला टारगेट 360 रुपये देखने को मिलेगा उसके बाद दूसरा टारगेट 410 रुपये देखने को मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है
यह भी पढ़े – Yes Bank share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या निवेश करना चाहिए?
Bandhan Bank share price target 2023
लोग इस बैंक को यस yes bank के साथ इस लिए compare कर रहे हैं क्योंकि बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे में बैंक का नेट प्रॉफिट 80% से गिर गया था जिसके कारण कुछ समय मार्केट में इस बैंक के बारे में बहुत चर्चा बनी रही तो दोस्तों हम आपको बता दें बैंक का नेट प्रॉफिट गिरने का सबसे बड़ा कारण यह है कि
कोरोना महामारी में जब लॉकडाउन लगा था तो सभी कामकाज बंद थे जिसके कारण RBI ने कहा था की अगर आप 6 महीने EMI नहीं भरेंगे तो भी आपको बैंक कुछ नहीं करेगी जिसके कारन बैंक कस्टमर से जो इंटरेस्ट लेता था उस इंटरेस्ट पर भी इंटरेस्ट लेने लगा
जिसे हम कंपाउंडिंग इंटरेस्ट कहते हैं जिसके कारण यह डिस्कशन सुप्रीम कोर्ट तक चली गई और सुप्रीम कोर्ट ने इस कंपाउंडिंग इंटरेस्ट को रद्द किया जहां बैंक को जिस जिस कस्टमर से कंपाउंडिंग इंटरेस्ट लिया उन्हें उसे वापस करना पड़ा जिसके कारण बैंक का रिजर्व खाली हो गया
और जिसका इफेक्ट बैंक के नेट प्रॉफिट में देखने को मिला जिसके कारण कुछ समय शेयर में भी गिरावट देखने को मिली हम आपको बता दे ये बैंक यस बैंक की तरह होने के लिए असम्भव है क्योकि बैंक ज्यादातर रिटेल लोन को देता है जिसमे NPA की मात्रा हमें बोहोत काम देखने को मिलती है
और यस बैंक का तो आपको पता ही है हमरे विश्लेषण के अनुसार आपको Bandhan Bank share price target 2023 में पहला टारगेट 490 रुपये देखने को मिलाना चहिये और दूसरा टारगेट 575 रुपये देखने को मिलने की संभावना बन रही है
यह भी पढ़े – IDFC First Bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक निवेश करना चाहिए?
Bandhan Bank share price target 2025
बात करे अगर 2025 की तो अभी के समय में बैंक के तिमाही नतीजे बोहोत अच्छे देखने को मिल रहे है हलाकि बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले कम होता हुवा देखने को मिलता है जो मेरे ख्याल से बिजीनेस में चलता रहता है
इस साल FII की शेयर होल्डिंग बढ़ते हुवे देखने को मिल रही है पर DII की शेयर होल्डिंग कम हुवी है बैंक का मैनेजमेंट NPA को देखते हुवे अपने बिझीनेस को आगे बढ़ने में लगा है आगे चलकर जैसे जैसे बैंक तिमाही नतीजे अच्छी पेश करेगा
आपको बैंक के शेयर प्राइस में अच्छी खासी उछाल देखने को मिलेगी और आपको Bandhan Bank share price target 2025 मैं पहला टारगेट 700 देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 755 देखने को मिलना चाहिए
Bandhan Bank share price target 2030
लंबे समय में देखा जाए तो कोई भी बिजनेस उसके मैनेजमेंट पर ही निर्भर करता है और इस बैंक में Chandra Shekhar Ghosh इस बैंक के मैनेजमेंट डायरेक्टर है जीने माइक्रोफाइनेंस और डेवलपमेंट में 30 से ज्यादा साल का एक्सपीरियंस है और इनकी बैंक के मैनेजमेंट में और भी कई अनुभवी नाम शामिल है
जिसके कारण बैंक तेजी से आगे बढ़ती जा रहा है सीधा सधा खा जाये तो बैंक का मैनेजमेंट काफी मजबूत है जिसके कारण आपको 2030 तक इसका पहला टारगेट 990 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा पानी 1080 रुपये देखने को मिलने की उम्मीद की जा सकती है
यह भी पढ़े – HDFC bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030-Multibagger stock in hindi
Bandhan Bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table
year | target 1 | target 2 |
2022 | 360.Rs | 410.Rs |
2023 | 490.Rs | 575.Rs |
2025 | 700.Rs | 755.Rs |
2030 | 990.Rs | 1080.Rs |
Bandhan Bank share भविष्य के हिसाब से कैसा रहेगा
बंधन बैंक और बैंकिंग सेक्टर को भविष्य के हिसाब से देखा जाए तो किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत रखने के लिए बैंकिंग सेक्टर को मजबूत रखना बहुत जरूरी होता है जिसे अच्छे से इंडिया की गवर्नमेंट समझ सकती है और गवर्नमेंट भी बैंकिंग सेक्टर को सपोर्ट करती नजर आ रही है जिसके कारण आने वाले दिनों में बैंकिंग सेक्टर में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल सकती है जिसका फायदा बंधन बैंक को होता हुवा देखने को मिल सकता है
Bandhan Bank share में रिस्क कितना है
दोस्तों अभी तक हमने बैंक की अच्छी ही बातें जान ली है अब हम बैंक में जोखिम की बात जानते हैं जिसे आपको निवेश करने से पहले नजर अंदाज नहीं करना चाहिए सबसे पहले तो बैंक में सबसे ज्यादा जोखिम उसका NPA होता है बैंक जितना उसे कम रखेगा उतना उसके लिए अच्छा होगा और अगर बंधन बैंक के बारे में देखे तो यह आंकड़ा अच्छा देखने को मिलता है
यह भी पढ़े – GAIL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 20230 – good return stock
हालांकि बैंक के ऊपर कर्जा बढ़ती जा रहा है साथ ही बैंक जिस रिटेल कस्टमर की तरफ जा रही है बाकी बैंक भी उसी तरफ जाती हूं देखने को मिल रही है जिसके कारण बंधन बैंक को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर जुटाने में दिक्कत हो सकती है और अपने ही बिजनेस को आगे ले जाने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है इसके बीच शेयर में भी इसका असर देखने को मिल सकता है
Bandhan Bank share price target के ऊपर हमारी राय
दोस्तों बंधन बैंक में निवेश करने से पहले एक बार अपने हिसाब से ही रिसर्च करें या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ले क्योंकि ऊपर बता गए सभी शेयर प्राइस टारगेट बैंक के ग्रोथ को देखते हुए और मैनेजमेंट को देखते हुए विश्लेषण करके बताए गए हैं जो कभी भी गलत साबित हो सकते हैं इसीलिए अपने जोखिम पर निवेश करें
अगर आपको नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार हम नहीं रहेंगे आशा करता हूं आपको हमारा Bandhan Bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख पसंद आया होगा तो आप इस लेख को शेयर को जरूर करे साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे
यह भी पढ़े – happiest minds share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030