हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं. Indian Railway Finance Corporation यानि IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 के बारे में। यह एक गवर्नमेंट कंपनी है। जिसका बिजनेस मॉडल बहुत ही स्ट्रांग है। और कंपनी के रिजल्ट में हर साल मुनाफा दिखाई देता है फिर भी कंपनी के शेयर प्राइस में ज्यादा उछाल नहीं देखने को मिलता ।
IRFC फाइनेंसियल ओवरव्यू
तो जब इस शेयर की प्राइस नीचे जाती है तभी निवेशक इस शेयर में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाते हैं। ऐसे में बहुत से investar के मन में यह सवाल उत्पन्न हो रहा है। कि भविष्य में इस शेयर की कीमत और टारगेट, कितने रुपए के लिए देखने को मिल सकता है। जिसका जवाब आज हम इस लेख में जानेते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं IRFC share price target के बारे में
IRFC share price target 2022
यह एक गवर्नमेंट कंपनी होने के साथ-साथ एक monopoly कंपनी है। जिसकी 86.36 परसेंट की शेयर होल्डिंग गवर्नमेंट के पास है। और बाकी की शेयर होल्डिंग म्यूचल फंड और रिटेल इन्वेस्टर के पास है। कंपनी मोनोपोली होने के कारण भि हर साल इसके शेयर में ग्रोथ नहीं दिखाई देती।
फिर भी एक अच्छे बिजनेस मॉडल के चलते इस स्टॉक में रिटेल इन्वेस्टर की नजर बनी रहती है। हमारे विश्लेषण के मुताबिक आपको 2022 का पहला टारगेट 28 रूपये देखने को बन सकता है। और दूसरा टारगेट 30 रूपये देखने को मिलने की संभावना है।
Also read- IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अभी निवेश करे
IRFC share price target 2023
यह एक गवर्नमेंट कंपनी होने के कारण इस कंपनी में गवर्नमेंट के माध्यम से बजेट पेश किया जाता है। जो आए दिन fund रेस करने के आदि और इत्यादि न्यूज़ से। शेयर की प्राइस में चढ़ाव और उतार देखने को मिलता
। हालांकि आपको 2030 का दूसरा टारगेट 30 रूपये जैसे ही hit होता हुआ देखेगा तो 2023 का पहला टारगेट 35 रूपये देखने के लिए बन सकता है। उसके बाद दूसरा टारगेट 38 रूपये देखजाने की पूरी संभावना है।
IRFC share price target 2025
कंपनी की हर साल ग्रोथ होते नज़र आई हैं। और गवर्नमेंट रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट करने के ऊपर बहुत सारे घोषणा करते हुए नजर आ रही है। जिसका ज्यादा फायदा आगे चलकर आई आर एफ सी कंपनी को होने वाला है।
और साथ ही कंपनी हर साल 4.5% की डिविडेंड भी देती है। जिसके चलते इन्वेस्टर की इस स्टॉक में नजर बनी रहती है। आपको 2025 का पहला टारगेट 49 रूपये देखने मिल सकता है। और दूसरा टारगेट 57 रूपये देखने जाने की संभावना बनती है।
IRFC share price target 2026
कंपनी का बिजनेस बहुत ही स्ट्रांग और अच्छा माना जाएगा परंतु यह इंडिया में ही होने के कारण कंपनी के शेयर ने इतने अच्छे रिटर्न्स नहीं दिए हैं। पर अगर आप इस शेयर मे लंबे समय तक निवेश करने की सोच रहे हो तो आपको 2026 का पहला टारगेट 62 रूपये देखने की संभावना है। साथ ही दूसरा टारगेट 68 रूपये देखे जाने की पूरी संभावना है।
Also read- ITC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
IRFC share price target 2030
बात करें अगर लंबे समय तक इन्वेस्ट करने की यानी 2030 तक इस शेयर को होल्ड करने की तो भविष्य में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत सुधार होता हुआ नजर आएगा। IRFC कंपनी एक मोनोपोली और गवर्नमेंट कंपनी होने के कारण रेलवे इन्फ्राट्रक्चर में सबसे आगे होती हुई नजर आएगी। इसका फायदा आपको 2030 के पहले टारगेट 75 रूपये तक देखने को मिलेगा और दूसरा टारगेट 80 रपये तक देखेंनेको मिलने की पूरी संभावना हमने जताई है
RIFC share financial analysis
1.Income statement
2.Assets
3.Balance sheet
4.Cash flow
मेरी राय
दोस्तों अगर आपको इस शेयर में invest करना है.तो आप सबसे पहले कंपनी के बारे में और थोड़ी रिसर्च करें। और आप से हमारी यही रहेगी कि आप थोड़ा थोड़ा करके निवेश करें। और कभी भी लोन या किसी से कर्जा लेकर निवेश ना करें
Also read- Wipro share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
अगर आपको हमारा IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 यह आलेख पसंद आया तो आप इसे शेयर जरूर करें। फिर भी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव रहा तो आप हमें कमेंट में जरूर बता सकते हैं। और साथ ही शेयर मार्केट की ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ अपडेट रह सकते हैं।
IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 in table
year | target 1 | target 2 |
2022 | Rs, 28 | Rs, 30 |
2023 | Rs, 35 | Rs, 38 |
2025 | Rs, 49 | Rs, 57 |
2026 | Rs, 62 | Rs, 68 |
2030 | Rs, 75 | Rs, 80 |