नमस्कार दोस्तों आपका फिर से एक बार स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के बारे में शेयर बाजार में ऐसे बोहोत से लोग हैं जिनके पास निवेश करने के लिए बोहोत ही कम पैसे होते हैं इसी कारण से वह लोग ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 में खरीदना चाहते हैं
जहा उनकी सोच ये रहती है की उनको कम पैसों में ज्यादा मुनाफा हो सके तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के हिसाब से कैसे रहेंगे इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जिसमें आप इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं पर इसमें भी थोड़ा रिस्क है जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए तो चलिए जानने की कोशिश करते है उन Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के बारे में
Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022
Shalimar Productions Ltd-
हमारे Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर जिस स्टॉक का नाम है Shalimar Productions कंपनी का शेयर है जो एक आईटी सेक्टर की कंपनी है जिसकी market capitalisation करीब 49 करोड़ के आसपास है और आजके समय में इसके शेयर की कीमत करीब 0.50 रुपयों के आसपास है
यह भी पढ़े – शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे आसान भाषा में
यह कंपनी जल्द ही अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म एंजॉय मैक्स में लॉन्च करने वाली है जिससे कंपनी को मुनाफा होने की संभावना दिखी दे रही है और सीधी सी बात है अगर कंपनी को मुनाफा होगा तो कंपनी के शेयर शेयर प्राइस में भी तेजी देखने को मिलेगी बड़े-बड़े एनालिसिस ने इस शेयर को खरीदने की राय दी है जिसे आप थोड़ी और resarch करके risk मैनेज करके निवेश कर सकते हैं
BLS Infotech Ltd-
हमारे Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो शेयर है वो BLS Infotech कंपनी का है जहा ये कंपनी आईटी सेक्टर में काम कराती है जिसकी मार्केट capitalisation करीब 21 करोड़ है और इसके शेयर की कीमत करीब 1 रुपयों के आसपास है इस कंपनी ने 1 साल में करीब 1080% का जबरदस्त का जबरदस्त रिटर्न दिया है
हालांकि कुछ समय से कंपनी का परफॉर्मेंस बहुत ही खराब रही है जिसके कारण शेयर प्राइस में गिरावट देखने मिलती है इस शेयर में जितना मुनाफा दिखता है उतना ही नुकसान होने की संभावना है आप इस शेयर में सॉर्ट टर्म के लिए इन्वेस्ट करने की सोच सकते है जहा हमारे विश्लेषण के मुताबिक ये शेयर 3 रुपये तक जा सकता है
यह भी पढ़े – ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है
MPS Infotecnics Ltd-
अब बात करते है हमारे Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के लिस में तीसरे नंबर पर जो स्टॉक है वो MPS Infotecnics कंपनी है जिसे vises infotech के नाम से भी जाना जाता है कंपनी आईटी सेक्टर में काम करती है कंपनी का कुल मार्केट capitalisation करीब 150 करोड़ रुपये के आसपास है जो बाकी penny stock के मुकाबले बोहोत अच्छा माना जा सकता है
और आज के समय में इसके शेयर की कीमत करीब 0.75 रुपए है कंपनी ने पिछले 1 साल में करीब 300% का जबरदस्त रिटर्न अपने शेयरधारकों को प्राप्त करके दिया है कंपनी के शेयर में लंबे समय से गिरावट देखने को मिल रही है हमारी आपसे यही राय रहेगी की इस शेयर में थोड़ा कम ही पैसों के साथ निवेश करें
Hit Kit Global Solutions Ltd-
और अब बरी आती है हमारे Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के लिस्ट में चौथे नंबर पर जो शेयर है वो Hit Kit Global Solutions कंपनी का शेयर है जो एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर मीडियम और मॉल सेक्टर की कंपनी है जिसकी मार्केट capitalisation करीब 2 करोड़ के आसपास है
यह भी पढ़े – Just Dial share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – New target of Just Dial shares
और इसके शेयर की कीमत 0.55 रुपए के आसपास दिखाई दे रही हैं इस शेयर ने 1 साल में करीब 150% के अच्छे रिटर्न दिया है काफी समय से कंपनी में नुकसान का माहौल चल रहा है और कंपनी के शेयर में भी बहुत ही गिरावट देखने मिल रही है इस शेयर को शेयर खरीदने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ले या फिर खुद रिसर्च करे
Khoobsurat Ltd-
और सबसे आखिर में हमारे Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के लिस्ट में पांचवें नंबर पर जो शेयर है वो Khoobsurat कंपनी का है जो टेक्सटाइल और जनरल सेक्टर की कंपनी है जिसके शेयर की कीमत करीब 0.89 पैसे हैं और कंपनी की कुल मार्केट capitalisation करीब 5 करोड़ के आसपास दिखाई दे रहा है
कंपनी का मेन बिजनेस मोबाइल एप्लीकेशन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाना है अभी के समय में इस कंपनी की अच्छी वैल्यूएशन है आपको इस कंपनी में शॉर्ट टर्म के लिए तो जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए हमारे विश्लेष के अनुसार तो ये शेयर जल्द ही 2 रुपयों के आसपास जा सकता है
Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 की लिस्ट
NO | company nem | price |
1 | Shalimar Productions Ltd- | 0.50 |
2 | BLS Infotech Ltd- | 0.50 |
3 | MPS Infotecnics Ltd- | 0.50 |
4 | Hit Kit Global Solutions Ltd- | 0.55 |
5 | Khoobsurat Ltd- | 0.39 |
Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 में निवेश करने के नियम?
हमारे ऐसे Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के शेयर में आपको यह नियम ध्यान में रखना चाहिए कि आपको ऐसे शेयर में उतनी ही राशि निवेश करनी चाहिए जितना कि आपको नुकसान होने पर ज्यादा पछतावा या आप बर्बाद ना हो सके साथ ही ऐसे कंपनी के तिमाही नतीजे पर आपको ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना चाहिए और यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि
ऐसे शेयरों में ज्यादातर अप्पर सर्किट और लोअर सर्किट लगते हैं इसीलिए आप निवेश करने से पहले अपना एक मुनाफे का निर्धारित लक्ष्य बनाकर रखें अगर आप ज्यादा लालच करते हैं तो आपको नुकसान होने की पूरी संभावना होती है अगर आप ऊपर बताए गए सभी नियमों का पालन करेंगे तो आप शेयर बाजार से अच्छे पैसे कमा सकते है
Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 videos in detail
https://www.youtube.com/watch?v=Dusbv5NgJoc&list=LL&index=1&t=270s
Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 में रिस्क?
दोस्तों हमने जितने Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के हिसाब से बताइए हैं उसमें सबसे ज्यादा जोखिम है यह सभी कंपनियां फंडामेंटली ज्यादा स्ट्रांग नहीं है अगर कभी भी कंपनी के परफारमेंस में खराबी आती है तो शेयर में बहुत ही जल्दी आपको गिरावट देखने को मिल सकती है
इतनी गिरावट कि आपका पूरा पैसा डूब सकता है कृपया उतना ही निवेश करें जितना कि आपको नुकसान होने पर ज्यादा फर्क ना पड़े साथ ही लंबे समय के लिए तो बिल्कुल भी निवेश ना करे आप इन स्टॉक को एक या 2 हफ्ते से लेकर रख सकते हैं
हमने इस लेख को आपके ही आग्रह पर बनाया है आप समय-समय पर हमें कमेंट करके बताते थे कि कृपया कुछ penny syock के बारे में बताइए इसीलिए हमने थोड़ी रिसर्च करके इन शेयरों के बारे में बताया है कृपया अपने जोखिम पर निवेश करें
दोस्तों ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ले सकते हैं या फिर अपने मुताबिक खुद भी रिसर्च कर सकते हैं अगर आप ऐसे ही कुछ ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के बारे में जानना चाहते हे तो आप हमारा लेख पढ़ सकते है
आशा करता हूं आपको हमारा Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आपने इससे बहुत कुछ सीखा और समझा होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहे आपका तहे दिल से धन्यवाद
क्या ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के शेयर में लंबे समय तक इन्वेस्ट कर सकते हैं?
जवाब – जी बिल्कुल भी नहीं आपको ऐसे penny शेयर में लंबे समय तक तो बिल्कुल भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए
₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के शेयर में कब इन्वेस्ट करना चाहिए?
जवाब – आपको ऐसे शेयर में तभी इन्वेस्ट करना चाहिए जब कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे आये हो या फिर कंपनी के लिए कुछ अच्छी न्यूज़ हो
₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 में काम से काम कितनी राशि इन्वेस्ट करे?
जवाब – आपको ऐसे शेयर में अपने कैपिटल की 2% राशि हमारे मुताबिक इन्वेस्ट करनी चाहिए