SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या भविष्य में शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा

SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या भविष्य में शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा

नमस्कार साथियों आज हम बात करने वाले हैं SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030  के बारे में कोरोना महामारी के दौरान SBI Card कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट किया गया जिसकी लिस्टिंग में  निवेशकों को उतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं देखने मिला पर फिर भी कुछ लोगों ने इस कंपनी के शेयर से अच्छा मुनाफा कमाया

अब सवाल यह आता है क्या आनेवाले समय में भी यह शेयर अच्छा मुनाफा कमाकर के दे सकता है या नहीं जिसके बारे में आज हम इस लेख मे जानेंगे साथ ही यह भी जानेंगे कि भविष्य में हमें इस कंपनी का शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए देखने मिल सकता है 

SBI Card share price target 2022

बात करें अगर कंपनी और कंपनी के बिजनेस के बारे में तो यह एसबीआई बैंक की सहायक कंपनी है जो क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करती है साथ ही कंपनी इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी है और पहले नंबर पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का नाम आता है

यह भी पढ़े – SBI share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य के हिसाब से

पर यह एकमात्र ऐसी  क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करने वाली कंपनी है जो शेयर बाजार में  लिस्ट हुई है कंपनी की ग्रोथ रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट बहुत ही शानदार देखने को मिल रहे हैं कंपनी ने 2020 मैं एक करोड़ से भी ज्यादा  के  क्रेडिट कार्ड इश्यू किए हैं

और यह नंबर लगातार बढ़ता ही जा रहा है अगर कंपनी इसी तरह प्रदर्शन करती रहेगी तो आपको 2022 मे  एसबीआई कार्ड का पहला टारगेट 1200 रुपए देखने मिलेगा उसके बाद दूसरा टारगेट 1350 रुपयों के आसपास देखने बन सकता है

SBI Card share price target 2023

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कंपनी डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट और सर्विसेस प्रोवाइड करती है जिसमें कंपनी का पहला प्रोडक्ट core card है जहां कस्टमर के रिक्वायरमेंट के हिसाब से इसमें 7 तरह के कार्ड बनाए गए हैं और कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट co-barnd card है जिसमें 8 से भी ज्यादा बैंक शामिल है

और 13 से भी ज्यादा नॉन बैंकिंग है नॉन बैंकिंग में जैसे कि टाटा एसबीआई कार्ड, ऑल मनी एसबीआई कार्ड, रेलवे एसबीआई कार्ड,  आदि और इत्यादि प्रकार के नॉन बैंकिंग कार्ड शामिल है कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट  कारपोरेट कार्ड है

यह भी पढ़े –Shrenik share price target 2022, 2025, 2030 क्या शेयर multibagger बन पायेगा

 इसी तरह कंपनी अपने बिजनेस को बड़ा करते जा रही है बात करें अगर SBI Card share price target 2023 की तो आपको इसका पहला टारगेट 1470 रुपए देखने की उम्मीद है और दूसरा टारगेट 1585  रुपयों के आसपास देखने बन सकता है 

SBI Card share price target 2025 

इंडिया जैसे देश में 100 पर्सेंट में से 3 परसेंट लोग ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं वहीं दूसरी तरफ बाहर के देशों में 100 परसेंट में से 32 परसेंट लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री  हर साल FY2025  तक 25% के CAGR से बढ़ेगी जो एक बहुत ही अच्छा संकेत है

क्योंकि जैसे-जैसे इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी ठीक उसी तरह SBI Card  कंपनी भी आपको आगे बढ़ते नजर आएगी और आपको SBI Card share price target 2025 मैं इसका पहला टारगेट 1830 रुपयों के आसपास देखने को मिलने की संभावना है उसके बाद दूसरा टारगेट 2040 रुपए देखने को मिलेगा 

SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या भविष्य में शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा

यह भी पढ़े –RCOM share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या company bounce back करेगी

SBI Card share price target 2030

बात करें अगर लंबे समय तक की यानी 2030 तक निवेश करने की  तो  पिछले 3 साल में 50  लाख से भी ज्यादा Swipe मशीनों की बढ़ोतरी हुई है और हर साल यह नंबर और भी ज्यादा देखने मिल सकता है अभी बस लोगों ने और दुकानों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना शुरू किया है 

जैसे जैसे लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेंगे वैसे वैसे एसबीआई कार्ड कंपनी का नेट प्रॉफिट और  रेवेन्यू भी बढ़ते हुए नजर आएगा और साथ ही शेयर में भी तेजी देखने को मिलेगी हमारे विश्लेषण के अनुसार हमारा यह अनुमान है कि

आपको SBI Card share price target 2030 मैं पहला टारगेट 2580 रुपए को देखने मिलेगा और जल्द ही दूसरा टारगेट 2720  रुपयों को देखने  को मिलने की पूरी संभावना बन रही है

यह भी पढ़े –vodafone idea share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 क्या कंपनी बंद हो सकती है

 SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table 

NO. year target 1 target 2
1 2022 1200.Rs 1350.Rs
2 2023 1476.Rs 1585.Rs
3 2025 1830.Rs 2040.Rs
4 2030 2580.Rs 2720.Rs
 SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table

एसबीआई कार्ड शेयर भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगा

SBI Card share long tarm target के बारे में और कंपनी के भविष्य के बारे में बात करें तो आने वाली कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ते नजर आएगी क्योंकि अभी शॉपिंग मॉल और छोटी-छोटी दुकानों में ही क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा रहा है

अभी बस इसकी शुरुआत है आपको यह इंडस्ट्री और भी अच्छी तरह से बढ़ते नजर आएगी  साथ ही FII शेयर होल्डिंग हर साल बढ़ती नजर आ रही हैं आपको इस शेयर में लंबे समय तक की अवधि को तय करना होगा तभी आप  इस share से जबरदस्त कमाई करने की आशा रख सकते हैं 

यह भी पढ़े –JP power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या भविष्य मे शेयर भागेगा?

एसबीआई कार्ड शेयर में जोखिम कितना है

phone pay, Google pay,  Paytm,और upi  जैसे पेमेंट ऑप्शन को ही छोटे छोटे दुकानदार और लोग एक्सेप्ट करते हैं जिसके कारण क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री को कहीं ना कहीं इसका फर्क पड़ता है

 जिससे हमें भी शेयर में रिस्क देखने मिल सकता है क्योंकि इस तरह की यूपीआई जैसी कंपनियां अपने ग्राहकों को ऑफर देती रहती है जिससे ग्राहक इन्हीं पेमेंट ऑप्शन को यूज़ करना ज्यादा अच्छा मानते हैं

हमारी राय

आपको एसबीआई कार्ड शेयर में लंबे समय तक की अवधि को तय करना होगा तभी आप इस शेयर से मनचाहा रिटर्न कमा सकते हो  दोस्तों आपको किसी कंपनी में निवेश करने से पहले अपने हिसाब से एक बार  रिसर्च जरूर करनी चाहिए किसी के बताने पर आप शेयर बाजार में निवेश ना करें 

यह भी पढ़े –Urja Global share price target 2022, 2024, 205, 2030 करोडपती बनाने वाला शेयर

अब आशा करता हूं आपको हमारा यह SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 लेख अच्छा लगा होगा और आपने कुछ नई जानकारी इससे हासिल की होगी तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें और इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे

एसबीआई कार्ड शेयर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

क्या एसबीआई कार्ड  शेयर में लंबे समय तक निवेश करना सही रहेगा

जवाब – जी हां कंपनी के बिजनेस को देखते हुए आप इस कंपनी में लंबे समय तक निवेश करके अच्छा रिटर्न कमा सकते हो

क्या कम समय में एसबीआई कार्ड कंपनी का शेयर अच्छा रिटर्न दे पाएगा

जवाब- जी बिल्कुल नहीं हमारे विश्लेषण के अनुसार यही लगता है कि अभी बस लोगों ने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना शुरू ही किया है जैसे-जैसे यह इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी यह शेयर आपको लंबे समय में ही अच्छा रिटर्न दे पाएगा अभी इस शेयर से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने की लालसा नहीं रख सकते

एसबीआई कार्ड  कंपनी की स्थापना कब हुई

जवाब –  एसबीआई कार्ड कंपनी की स्थापनाOctober 1998 हुई

एसबीआई कार्ड का हेड ऑफिस कहां पर स्थित है

जवाब –  एसबीआई कार्ड का हेड ऑफिस गुरुग्राम में  है

एसबीआई कार्ड कंपनी के फाउंडर कौन है

जवाब-  एसबीआई कार्ड कंपनी के फाउंडर Rama Mohan Rao Amara है

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →