Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 लंबे समय तक शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा?

Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 लंबे समय तक शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा?

नमस्कार साथियों आज हम बात करने वाले हैं Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में विस्तार से हिंदी में जानेंगे  अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर का लंबे समय तक का ट्रेलर देखा जाए तो शेयर में बहुत भारी गिरावट देखने मिलती है

लेकिन इस साल शेयर ने  291.18%  का जबरदस्त  रिटर्न दिया  है ऐसे मे लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है भविष्य में हमें रिलायंस पावर का शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए देखने मिल सकता है जिसके बारे में आज हम इस  लेख में विस्तार से जानेंगे आइए जानते हैं

Disclamer दोस्तों इस लेख में दिए  गए सभी शेयर प्राइस टारगेट कंपनी के बिजनेस को पढ़कर और टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से बताए गए हैं आप अपनी जोखिम पर इस कंपनी में निवेश करें अगर आपको नुकसान होता है तो हमारी वेबसाइट missionhindime.com इसकी जिम्मेदार नहीं रहेगी और ना ही रिलायंस पावर कंपनी

Reliance power share price target

अगर बात करे कंपनी के बिजनेस के बारे में तो रिलायंस पावर कंपनी सोलर पावर पर काम करती है जिसमें कंपनी coal  project, gas project, solar power project, wind project, hydro electric project आदि और इत्यादि पर काम करती है ओर पिछले  कुछ वर्षों से इस कंपनी के शेयर में बहुत भारी गिरावट देखने को मिलती है लेकिन अब कंपनी के रिजल्ट और नेट प्रॉफिट इनक्रीस हो रहे हैं|

tata power share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 2050 भविष्य में जबरदस्त कमाई

जिसके कारण शेयर में भी तेजी देखने मिल रही है आपको आने वाले समय में यानी Reliance power share price target 2022 मैं पहला टारगेट 15 रुपए देखने को मिलेगा और उसके बाद जल्द ही दूसरा टारगेट 25 रुपए देखने जाने की संभावना है| 

Reliance power share price target 2023

रिलायंस पावर  कंपनी के हर साल के रिजल्ट अच्छे देखने मिल रहे हैं लेकिन फिर भी  लोग रिलायंस पावर कंपनी मे अनिल अंबानी के छवि के कारण इन्वेस्ट करने से कतराते हैं, कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही स्ट्रांग दिखाई देता है जो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नए-नए निर्णय ले  रहा है|

और साथ ही कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करने जा रही है, और हमें और आपको भी पता है आने वाला भविष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल और  रिन्यूएबल एनर्जी का होने वाला है| जिसमें अभी से कुछ कंपनियां काम कर रही है

devyani international share price target 2022, 2023, 2025, 2030

कंपनी के शेयर होल्डिंग की बात करें तो इस साल FII की शेयर होल्डिंग बढ़ गई है साथ ही कंपनी में 427 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है जो इससे पहले हमें  नेगेटिव मैं देखने को मिल रहा था अगर कंपनी इसी तरह काम करती रहेगी तो आपको Reliance power share price target 2023 पहला टारगेट 35  रुपए देखने को बन सकता है और दूसरा टारगेट 45 रुपए देखने को मिलना चाहिए|

Reliance power share price target 2025

रिलायंस पावर कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा है जिसे कंपनी हर साल कम करते नजर आ रही है जिसके कारण कंपनी को कम इंटरेस्ट चुकाना  पढ़ रहा है जिसके कारण कंपनी उसी पैसे को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में उपयोग कर सकती हैं|

अभी के समय में कंपनी के पास अच्छी खासी asset दिखाई देते हैं साथ ही  कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी मे काम करने के लिए  सरकार के साथ मिलकर कुछ निर्णय ले रहे हैं  जिससे कंपनी आने वाले समय में अपने बिजनेस को अलग-अलग जगहों में फैला सकती है|

adani green share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य में जबरदस्त कमाई

Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 लंबे समय तक शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा?

अभी के समय में कंपनी का पूरा ध्यान अपने कर्ज  को कम करना और बिजनेस को पहिलाने में देख रहा है|अगर कंपनी इसी तरह काम करती रही तो आपको आने वाले समय में Reliance power share price target 2025 मे  पहला टारगेट 60  रुपए देखने को मिलने वाला है और दूसरा टारगेट 75 रुपयों के आसपास देखे जाने की पूरी संभावना है|

Reliance power share price target 2030

बात करें अगर लंबे समय तक यानी 2030 तक  इन्वेस्ट करने की तू कंपनी का बिजनेस भविष्य के हिसाब से बहुत ही अच्छा दिखाई दे रहा है साथ ही कंपनी अपने बिजनेस को लेकर नए नए प्लान बना रही है जिससे इसके रिजल्ट के नंबर भी अच्छे दिखाई दे रहे हैं| 

अभी कंपनी जिसन्यू  रिन्यूएबल एनर्जी पर काम कर रही है उसकी अब बस शुरुआत हो रही है आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ दिखाई देती है हालांकि कंपनी में प्रमोटर की शेयर होल्डिंग कम दिखाई देती है जो एक रिस्क की बात मणि जा सकति है|

JP power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या भविष्य मे शेयर भागेगा?

आपको हमारे एनालिसिस के मुताबिक Reliance power share price target 2030 मैं पहला टारगेट 85 रुपए देखने को मिलने की संभावना बनती है |और दूसरा टारगेट 110 रुपयों के आसपास देखने मिल सकता है 

Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 इन टेबल 

yaertarget 1target 2
202215.Rs25.Rs
202335.Rs45.Rs
202560.Rs75.Rs
203085.Rs110.Rs
Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 इन टेबल 

रिलायंस पावर शेयर लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट मे कैसा रहेगा 

बात करें अगर रिलायंस पावर शेयर में लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करने की तो कंपनी का बिजनेस रिन्यूएबल एनर्जी में है  जिसकी  भविष्य में बहुत ही  डिमांड रहने वाली है पर आपको हम यह भी बता दे इस  सेक्टर में पहले से ही बड़ी-बड़ी कंपनियां काम कर रही है ऐसे में रिलायंस पावर जो एक कर्ज वाली कंपनी है|

Coal india share price target 2022 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा?

जिसके शेयर का लंबे समय तक का ट्रेंड  देखा जाए तो कंपनी के बिजनेस के साथ-साथ कंपनी के शेयर प्राइज में भी गिरावट नजर आती है और अब कंपनी अपने बिजनेस को सुधारने में लगी है और कर्जे को कम करने में लगी है आपको इस शेयर में सोच समझकर और रिसर्च करके ही लंबे समय तक  इन्वेस्ट  करना चाहिए

रिलायंस पावर शेयर में रिस्क की बात क्या है

कंपनी के ऊपर रिस्क की बात करें तो 5.14.228 करोड़ का कर्जा दिखाई देता है जिसे कंपनी हर साल काम करते नजर आ रही है| अगर कंपनी अपनी asset को बेचकर कर्ज को चुकता कर सकती है लेकिन कंपनी के पास अगर अदर इनकम आना बंद हो जाएगा

साथ ही निवेशको  के मन में इस शेयर को देखने का दृष्टिकोण ही बदल जाएगा जिससे शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिल सकती है और कंपनी जीस सेक्टर में काम कर रही है उस सेक्टर में कंपनी को बहुत ज्यादा पैसे की लागत चाहिए जिससे  कंपनी आने वाले समय में और भी कर्जा ले सकती है आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए 

SUZLON share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Multibagger stock in hindi

मेरी राय

आपको मेरी यही राय रहेगी कि आप चाहे किसी भी कंपनी में निवेश करें सबसे पहले आपको उस कंपनी के बारे में डिटेल में  रिसर्च करनी चाहिए और थोड़ा थोड़ा करके निवेश करना चाहिए आपको कभी भी एक साथ निवेश नहि करना चाहिए साथ ही किसी से कर्जा या लोन निकालकर  तो शेयर बाजार में बिल्कुल निवेश न करे 

दोस्तों अब आशा करता हूं आपको हमारा Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030  यह लेख  बहुत पसंद आया होगा तो आपसे हमारा एक अनुरोध है आप इस लेख को शेयर जरुर करे साथ ही शेयर मार्केट की ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे| 

M&M share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य के हिसाब से निवेश करना चाहिए?

 रिलायंस पावर के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न [ FAQ ] 

 

रिलायंस पावर किसकी कंपनी है

रिलायंस पाव अनिल अंबानी की कंपनी है

रिलायंस पावर में शेयर खरीदने पर विशेषज्ञों की सलाह

92 % लोगो ने शेयर को खरीदने की राय दी है

रिलायंस पावर ओनर

रिलायंस पावर शेयर का भविष्य

रिलायंस पावर कंपनी हर साल अपने कर्जे को कम करते नजर आ रही है इसी कारण से कंपनी के हर साल के रिजल्ट में अच्छे नंबर देखने मिल रहे हैं साथ ही कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करने जा रही है  रही है जिसकी  भविष्य में डिमांड  बढ़ने वाली है भविष्य को देखते हुए यही लगता है कि आगे कंपनी की ग्रोथ दिखाइ देगी

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →