JSW Energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – भविष्य में शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा?

JSW Energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030 - भविष्य में शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा?

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं JSW Energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में यह एक power producing कंपनी है जिसका बिजनेस इंडिया  के कई राज्यों में  फैला हुआ देखने को मिलता है जहा कोरोना महामारी से पहले इसका शेयर एक ही रेंज में घूमता हुआ नजर आया फिर जैसे ही कोरोना संकट धीरे-धीरे कम हुआ तो पावर सेक्टर में पावर की डिमांड बढ़ने लगी

जिसके कारण कंपनी का शेयर 50 रुपये से 400 रुपये तक जाते हुए देखने को मिला और आज इसका शेयर गिरावट के साथ 300 रुपये के आसपास ट्रेड करते नजर आ रहा है तो आज हम इस लेख में JSW Energy कंपनी के बिजनेस के बारे में और शेयर के बारे में विस्तार से एनालिसिस करके यह जानने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में हमें इसका शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए जाते हुए देखने को मिल सकता है 

JSW Energy share price target 2022 

बात करें अगर सबसे पहले कंपनी के बिजनेस के बारे में तो यह एक power producing कंपनी है जहां कंपनी के पास 4559 मेगा वाट का pawer portfolio है उसमें से कंपनी 9158 मेगा वाट का थर्मल पावर जनरेट करती है और 1351 MV के hydro plant से पावर जनरेट करती है साथ ही कंपनी के पास 10 मेगा वाट का सोलर पावर है

येह भी पढ़े – Eicher Motors share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर काहा तक जायेगा?

पावर की डिमांड बढ़ने के कारण हमें कोरोना महामारी के बाद शेयर में बहुत ही अच्छी खासी तेजी देखने को मिली अभी बात करें अगर 2022 की तो हमारे विश्लेषण के अनुसार आपको JSW Energy share price target 2022 मे पहला टारगेट 357 रुपये देखने को मिलेगा और दूसरा टारगेट 412 रुपये देखने को मिलने की संभावना दिखाई दे रही है  

JSW Energy share price target 2023 

कंपनी के बारे में और भी ज्यादा विस्तार से बताएं तो कंपनी ज्यादातर पावर थर्मल पावर प्लांट से जनरेट करती है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कंपनी के पास साउथ अफ्रीका में किसी कोल माइनिंग कंपनी में स्टेक है जहां अगर कभी कंपनी को कोल की कमतरता दिखाइ दी तो कंपनी साउथ अफ्रीका से कोल मगंवा सकती है

इसी कारण से इस कंपनी में कोयले की कमतरता कभी नहीं होती और कंपनी अपना बिजनेस चलाती रहती है पावर सेक्टर को भविष्य के हिसाब से और अभी के समय को देखते हुए यही लगता है की आपको JSW Energy share price target 2023 में पहला टारगेट 480 रुपये देखने को मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 570 रुपयों के आसपास देखने को मिलने की संभावना है

येह भी पढ़े – JSW steel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – भविष्य में अछि ग्रोथ देखने को मिलने की संभावना?

JSW Energy share price target 2025 

कंपनी चाहती है कि वह अपना बिजनेस भविष्य को देखते हुए ग्रीन एनर्जी की तरफ शिफ्ट करे इसीलिए कंपनी ने टारगेट रखा है कि वह 2050 तक कार्बन न्यूट्रल कंपनी बनाना चाहती है और आने वाला भविष्य भी ग्रीन एनर्जी का है अगर कंपनी अपने इस टारगेट को धीरे धीरे करते हुवे दिखाई देती है

और सक्षम होते हुए नजर आती है तो आपको JSW Energy share price target 2025 में पहला टारगेट 700 रुपये देखने को मिलने की संभावना दिखाई दे रही है और दूसरा टारगेट 790 रुपये देखने को मिल सकता है 

JSW Energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030 - भविष्य में शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा?

JSW Energy share price target 2030 

लंबे समय में देखा जाए तो बड़े-बड़े विश्लेषकों का मानना है कि आगे चलकर पावर सेक्टर में रिन्यूएबल एनर्जी की मांग बढ़ने वाली है और जो कंपनियां इस सेक्टर में होगी उनको अच्छा मुनाफा होते हुए देखने को मिल सकता है ऐसे में jsw कंपनी भी अपना पूरा फोकस अपने बिजनेस को रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ शिफ्ट करने में लगा रही है

जहां कंपनी के पास यह करने के लिए अच्छा खासा रिजर्व देखने को मिलता है अगर कंपनी अपने बनाए गए प्लान के मुताबिक सक्षम होती है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि हमें JSW Energy share price target 2030 में पहला टारगेट 1360 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 1480 रुपये देखने को मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है? 

येह भी पढ़े –  CG Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कैसा रहेगा?

JSW Energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table 

year target 1target 2
2022357.Rs412.Rs
2023480.Rs570.Rs
2025700.Rs790.Rs
20301360.Rs1480.Rs

JSW Energy share भविष्य के नजर से कैसा रहेगा? 

JSW Energy कंपनी के ऊपर भविष्य के हिसाब से नजर डाले तो गवर्नमेंट भी इस सेक्टर को प्रमोट और मदद करते नजर आ रही है जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल और रिन्यूएबल एनर्जी में रहने वाली कंपनियों को गवर्नमेंट अभी से मदद करना शुरू कर रही है जिसके मदत से JSW Energy कंपनी भी मार्केट में अपना दबदबा बनाकर रख सकती है

देखा जाए तो आनेवाला भविष्य तेजी से रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ बढ़ते नजर आ रहा है जहा आप निचे दिए गए वीडियो में साफ साफ देख सकते है जिसमे renewable energy future in india के बारे में बताया है जिसे देखने के बाद आप खुद JSW Energy में इन्वेस्मेंट का निर्णय ले सकते है 

येह भी पढ़े –  JP pawer share price target क्या भविष्य मे शेयर भागेगा

 Renewable energy future in india

JSW Energy share price target के ऊपर जोखिम? 

JSW Energy share के ऊपर रिस्क की बात करें तो इस बिजनेस में बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है जिसके कारण हमें कंपनी के ऊपर बहुत भारी मात्रा में कर्ज होते हुए देखने को मिल रहा  है साथ ही कंपनी का पिछले 5 साल का सेल्स ग्रोथ अच्छा नहीं देखने को मिलता है और आने वाला भविष्य भी रिन्यूएबल एनर्जी का है 

और कंपनी ज्यादातर पावर थर्मल पावर प्लांट से जनरेट करती है जिसे कंपनी को जल्दी से जल्दी रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ सिफ्ट करना होगा नहीं तो बाकी प्रतियोगी कंपनियां JSW कंपनी से आगे निकलती हुवी देखने को मिल सकती है और उन्हें ही ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट मिलते हुए दिख सकते है जिसके कारन कंपनी के शेयर में भी उतनी तेजी नहीं देखने को मिल सकती है 

येह भी पढ़े –  Adani Power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

JSW Energy share price target के ऊपर हमारी राय? 

JSW Energy कंपनी के ऊपर हमारी यही राय रहेगी की ऊपर बताये गए सभी शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषण के आधार पर बताये गए है जो कभी भी गलत साबित हो सकते है इसी लिए इन्वेस्ट करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूले 

आशा करता हु आपको हमारा JSW Energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख बेहद पसंद आया होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करे साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे?

JSW Energy कंपनी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल?

jsw energy full form

Jindal Tractebel Power Company Limited

क्या jsw energy कंपनी डिविडेंड देती है

जी हा jsw energy कंपनी हर साल एक अच्छा डिविडेंड देती आ रही है और उम्मीद है कि आगे भी देती रहेगी

क्या jsw energy एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

जी बिल्कुल नहीं क jsw energy कंपनी के ऊपर भारी मात्रा में कर्ज है?

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →