Jindal Steel & power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त मुनाफा

Jindal Steel & power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त मुनाफा

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी Jindal Steel & power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में। ईस शेयर का अभी तक का ट्रेड देखा जाए तो इस कंपनी के शेयर में बहुत भारी गिरावट नजर आई है। लेकिन 2021 के बाद शेयर मैं फिर से उछाल देखने को मिल रहा है।

इसीलिए काफी सारे शेयर होल्डरोके मन में इस शेयर में भविष्य को लेकर बहुत से टारगेट प्राइस और सवाल निर्माण होते जा रहे हैं। तो आज हम इस लेख में उन्हीं सभी सवालों के बारे मे और टारगेट प्राइस के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Jindal Steel & power share price target 2022

कोरोना महामारी में सभी कंपनियों के साथ-साथ जिंदल स्टील पावर कंपनी का स्टील उत्पादन कार्य बंद था। और इसी के चलते जैसे ही लॉकडाउन खुलने के बाद स्टील की डिमांड बढ़ने लगी पर सप्लाई कम होने के कारण स्टील के भाव में तेजी देखने को मिली। साथ हि स्टील कंपनियों के शेयर प्राइस में भी उछाल देखने को मिला।

और जिंदल स्टील कि शेयर प्राइस भी बढ़ने लगी। हमारे टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक आपको जिंदल  स्टील 2022 का पहला टारगेट 550 रूपये देखने मिल सकता है। और दूसरा टारगेट 600 रुपयो के आसपास देखे जाने की संभावना बन सकती है। जिसे आपको होल्ड करके रखना चाहिए।

Also read:- Tata steel share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

Jindal Steel & power share price target 2023

अभी के समय में कंपनी स्टील उत्पादन करने में ज्यादा फोकस कर रही है। परंतु कुछ विशेषज्ञ का मानना है की ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करने में करीब 2 साल का समय लगने वाला है साथ ही अमेरिका जैसे देश ने स्टील की डिमांड बढ़ाई है परंतु उत्पादन कम होने के कारण सप्लाई करना मुश्किल हो रहा है।

जिसके चलते स्टील के भाव आसमान छू रहे हैं। इसी कारण से आपको 2023 का जिंदल स्टील का पहला टारगेट 640 रूपये देखने बन सकता है और दूसरा टारगेट 710 रुपयों के आसपास देखने की संभावना जताई जा रही है।

Jindal Steel & power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त मुनाफा

Jindal Steel & power share price target 2025

भविष्य को देखते हुए कंपनी ने कुछ प्लान बनाया है। कंपनी ने 1 बिलियन डॉलर का फन्ड रेस करने का प्लान बनाया है। साथ ही कंपनी चाहती है कि 6 साल में वह 2.4 billion-dollar अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करें कंपनी 2025 तक स्टील कैपेसिटी

और सेल्स भी बढ़ाने का प्लान बना रही है। अगर कंपनी ऐसा करने में जुट जाती है। तो आपको 2025 का पहला टारगेट 930 देखने को मिल सकता है। और दूसरा टारगेट 1000 रुपयों के आसपास देखनेे की पूरी संभावना है।

Also read:-Sail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई अभी निवेश करें

Jindal Steel & power share price target 2030

कंपनी अपने बिजनेस को लेकर काफी सीरियस है। कंपनी के प्लान मे अगले दो-तीन साल में वह कर्ज मुक्त होना चाहती है। यह भी शामिल है, अभी के समय में कंपनी अपने प्लांट्स बनाने में लगी है। बात करें अगर इस शेयर में 2030 तक निवेश करने की तो कंपनी जिस तरह भविष्य को देखते हुए अपने प्लान बना रही है। उससे यही लगता है कि 2030 तक आपको इस शेयर का पहला टारगेट 1430 रुपए देखने को मिल सकता है। और दूसरा टारगेट 1560 रूपये देखने को मिलने की संभावना है।

Jindal Steel & power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in table

 year target 1 Target 2
2023 Rs, 550 Rs, 600
2023 Rs, 640 Rs, 710
2025 Rs, 930 Rs, 1000
2030 Rs,1430 Rs, 1560

Also read:-ONGC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा मुनाफा अभी निवेश करें

Jindal Steel & power share price भविष्य के हिसाब से

भविष्य में स्टील सेक्टर की बात करें तो कंस्ट्रक्शन और ऑटोमोबाइल सेक्टर ईसकी डिमांड ज्यादा बढ़ने वाली है।और आज भी बढ़ रही है,बात करें अगर स्टील उत्पादन की तो इसमें सबसे पहले चाइना का नाम आता है, उसके बाद यह नाम भारत का है, भारत में टाटा स्टील, जिंदल स्टील, और सेल, जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां काम कर रही है। जिनके शेयर प्राइस तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं।

जिस तरह जिंदल स्टील भविष्य के हिसाब काम कर रहा है।  उसके और हमारे अनुमान केमुताबिक भविष्य को देखते हुए आपको इस शेयर में लंबे समय तक निवेश करना चाहिए। क्योंकि आने वाले समय में स्टील की डिमांड ज्यादा रहने वाली है। और सप्लाईं इसीलिए स्टील की प्राइस बढ़ सकती है। साथ ही कंपनी के शेयर प्राइस उछाल देखने को मिल सकता है।

मेरी राय

हमारी आपको यही राय और अनुरोध रहेगा कि आप चाहे किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करें सबसे पहले आपको उस कंपनी के बारे में पूरी रिसर्च करनी चाहिए। कभी भी एक साथ निवेश ना करें, थोड़ा थोड़ा करके भी निवेश करें। और लोन लेकर या कर्ज निकालकर शेयर मार्केट में निवेश करना आपके लिए और आपके परिवार के लिए बहुत ही हानिकारक हो सकता है।

Also read:-M&M share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य के हिसाब से निवेश करना चाहिए?

अगर आपको हमारा Jindal Steel & power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख पसंद आया तो आप इसे शेयर जरूर करें। फिर भी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट में जरूर बता सकते हैं। और साथ ही शेयर बाजार की ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़ सकते है।

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →