Hindustan Copper share price target 2022, 2023, 2025, 2030- New targets of Hindustan Copper

Hindustan Copper share price target 2022, 2023, 2025, 2030- New targets of Hindustan Copper

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं Hindustan Copper share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में जो मेटल सेक्टर की कंपनी है जहां पिछले कुछ साल से कंपनी के शेयर में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है जिसके कुछ लोग इस शेयर में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं 

तो आज हम आपको Hindustan Copper  कंपनी के बिजनेस के बारे में विस्तार से बताएंगे और शेयर को analysis करके यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि आने वाले कुछ सालों में हमें इसका शेयर कितने रुपए टारगेट के लिए जाते हुए देखने को मिल सकता है तो चलिए शुरू करते हैं

Hindustan Copper share price target 2022

तो सबसे पहले हम कंपनी के बारे में विस्तार से और शुरुआत से जानने की कोशिश करते हैं तो Hindustan Copper कंपनी की स्थापना 1967 में हुवी है जो एक मेटल सेक्टर की कंपनी है जहा ये कंपनी Copper producing कराती है जहां कंपनी की ज्यादातर शेरहोल्डिंग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के पास है पिछले कुछ साल में कॉपर के प्राइस 2 गुना बढ़ने के कारण कंपनी के शेयर में बहुत ही अच्छी तेजी देखने को मिली है

hindustan copper share technical analysis

यह भी पढ़े – Delta Corp share price target 2022, 2023, 2025, 2030- future next multibagger stock

इस साल भी कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 3 गुना बढ़कर 373 करोड़ पर आ गया है और इस साल भी शेयर में तेजी के संकेत देखने को मिल सकते है देखा जाए तो हमारे analysis के मुताबिक आपकों Hindustan Copper share price target 2022 में पहला टारगेट 150 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 200 रुपये देखने को मिलने की संभावना है

अगर शेयर में गिरावट देखने को मिले तो 80 रुपयों के पास शेयर में सपोर्ट देखने को मिल रहा है अगर शेयर 80 रुपये से निचे जाता है तो आपको नुकसान होने की संभावना दिखाई देती है तब उस समय आपको कंपनी के performance पर नजर रखनी चाहिए 

 Hindustan Copper share price target 2023

अगर आप लंबे समय तक निवेश करना चाहते  है तो हम आपको कंपनी के बारे में और भी विस्तार से बताएंगे Hindustan Copper कंपनी इंडिया का 80% से बी ज्यादा copper reserve कराती है जहा कंपनी के पास Continous Cast Copper rod, Copper Cathode, Copper Sulphate, Sulphuric acid,  Anode Slime, Nickel hydroxide, जैसे अदि और इत्यादि प्रोडक्ट है 

देखा जाए तो पुरे इंडिया के पास 2 परसेंट ही कॉपर अभी के समय में रेसर्व है जहां विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में Copper के प्राइस बढ़ सकते है जिसका ज्यादातर फायदा Hindustan Copper कंपनी को होते हुवे देखने को मिल सकता इसी कारण से देखा जाये तो आपको Hindustan Copper share price target 2023 में पहला टारगेट 230 रुपये देखने को मिल सकता है और उसके बाद दूसरा टारगेट 295 रुपये देखने मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है  

यह भी पढ़े – Zen Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Future में शेयर भागते हुवे नजर आ सकता है?

Hindustan Copper share price target 2025

Hindustan Copper कंपनी के प्लांट गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, जैसे राज्यों में देखने को मिलते हैं देखा जाए तो कंपनी अलग-अलग कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर करते नजर आ रही है साथ ही कंपनी को मेक इन इंडिया के तहत गवर्नमेंट के माध्यम से भी मदद मिलती नजर आ रही है

 जिसके कारण आने वाले समय में कंपनी की अच्छी  ग्रोथ होते हुए दिखाई पड़ सकती है और इसी ग्रोथ को देखते हुए आपको Hindustan Copper share price target 2025 में इसका पहला टारगेट 390 रुपये देखने को मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 560 रुपये देखने को बन सकता है 

Hindustan Copper share price target 2022, 2023, 2025, 2030- New targets of Hindustan Copper

Hindustan Copper share price target 2030

बात करें अगर लंबे समय की तो घर में हम जीन इलेक्ट्रॉनिक सामान का उपयोग करते हैं उनमें कॉपर का इस्तेमाल होता है जहां लोग किसी काम को जल्दी से करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उपयोग बोहोत ज्यादा करते नजर आ रहे हैं 

जिसके कारण आने वाले समय में कॉपर की डिमांड बढ़ सकती है साथ ही कॉपर का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियों में भी बहुत जोरों से किया जा सकता है जिसकी भविष्य में बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ने वाली है बड़े-बड़े विश्लेषकों ने बताया है कि आने वाले कुछ सालों में कॉपर प्रोड्यूजिंग कंपनियों की ग्रोथ होते हुए नजर आ सकती है

यह भी पढ़े – JSW steel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – भविष्य में अछि ग्रोथ देखने को मिलने की संभावना?

जिसका फायदा हमें Hindustan Copper कंपनी को भी होता हुआ दिखाई पड़ सकता है जिसके कारण हम लंबे  समय में देखा जाए तो हमें Hindustan Copper share price target 2030 में पहला टारगेट 1120 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद दिखाई दे रही है और दूसरा टारगेट 1310 रुपयों के आसपास देखने को मिलाना चाहिए 

Hindustan Copper share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table 

years target 1 target 2
2022 150.Rs 200.Rs
2023 230.Rs 295.Rs
2025 390.Rs 560.Rs
2030 1120.Rs 1310.Rs
Hindustan Copper share price target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table 

Futures of Hindustan Copper share 

एक बार कंपनी के भविष्य के ऊपर नजर डाले तो कंपनी के ऊपर कर्जा दिखाई देता है जिसे कंपनी हर साल कम करते नजर आ रही है दिखा जाए तो भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कारण कंपनी की ग्रोथ होते हुए नजर आ सकती हैं यह कंपनी के ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण है साथ ही इसी को देखते हुए कंपनी अपने कैपेसिटी को भी  बढ़ाने का प्लान बना रही है  और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में भी कॉपर का ज्यादातर इस्तेमाल करते हुए देखने को मिल सकता है 

यह भी पढ़े – Adani Port share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक लम्बे समय के लिए?

देखा जाये तो यह एक गवर्नमेंट कंपनी होने के कारण कंपनी को आगे बढ़ने के लिए बहुत ज्यादा अवसर प्राप्त होते हुए दिख सकते हैं आपको इस शेयर में सही समय को देखते हुए इन्वेस्ट करना चाहिए लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले एक बार अपनी रिसर्च जरूर करें हमें यह शेयर भविष्य के हिसाब से मजबूत दिखाई देता है लेकिन आपको इस शेयर में लंबे समय की अवधि को तय करना होगा तभी आप इस शेयर से अच्छे रिटर्ंस की उम्मीद कर सकते हैं 

Resk of Hindustan Copper share 

कंपनी के ऊपर सबसे बड़े रिस्क की बात करे तो  यह एक चक्रीय गति से घूमने वाला बिजनेस है जहां कॉपर के प्राइस में कभी भी गिरावट होते हुए देखने को मिल सकती है जिसका सीधा असर कंपनी के रेवेन्यू में पढ़ते  हुए नजर आ सकता है 

साथ ही यह एक गवर्नमेंट कंपनी होने के कारण गवर्नमेंट कभी भी अपने शेयर होल्डिंग बेच सकती है जिसके कारन शेयर में रिस्क बना हुवा देखने को मिल सकता है जहा आपको इन्वेस्ट करने से पहले इन बातो को ध्यान  में रखना चाहिए 

यह भी पढ़े – Adani Transmission share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Hindustan Copper share price target के ऊपर हमारी राय 

Hindustan Copper कंपनी के शेयर के ऊपर आपको हमारी यही राय रहेगी कि आपको इस शेयर में लंबे समय की अवधि को तय करना होगा तभी आप इस शेयर से मनचाहा रिटर्न्स कमा सकते है कहां जाए तो ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषण के आधार पर बताए गए हैं जो कभी भी गलत साबित हो सकते हैं इसीलिए इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ले या फिर खुद रिसर्च करें 

आशा करता हूं आपको हमारा Hindustan Copper share price target 2022, 2023, 2025, 2030 यह लेख बहुत अच्छा लगा होगा और आपने इस कंपनी के बारे में बहुत कुछ जाना होगा तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर आते रहे 

यह भी पढ़े –infosys share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050 अभी निवेश करें 

Hindustan Copper share [ FAQ ]

क्या Hindustan Copper कंपनी डिविडेंड देती है

जवाब – जी हां Hindustan Copper कंपनी अभी तक तो  डिविडेंड देती आ रही है और आगे भी देते रहने की संभावना दिखाई दे रही है

क्या Hindustan Copper एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

जवाब – जी नहीं Hindustan Copper कंपनी एक कर्ज मुक्त कंपनी नहीं है हालांकि कंपनी अपने कर्ज को कम करते नजर आ रहे हैं

क्या Hindustan Copper कंपनी के शेयर में लंबे समय तक इन्वेस्ट कर सकते हैं?

जवाब – जी हां आप हिंदुस्तान कॉपर कंपनी में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने की सोच सकते हैं क्योंकि आने वाला भविष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स वाहनों का है जिसमें कॉपर का इस्तेमाल ज्यादातर करते हुए दिखाई पड़ेगा

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →