Ashok Leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – new target of ashok leyland

Ashok Leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030 - new target of ashok leyland

नमस्कार दोस्तों आज हम इस article में बात करने वाले है Ashok Leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में जो Hinduja group की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जो भविष्य को देखते हुवे electric vehicle bus बनाने वाली है 

जहा आज हम इस कंपनी के बिजिनेस के बारे में विस्तार से आपको बतायेगे साथ है शेयर को analysis करके ये भी जानने की कोशिश करेंगे की आनेवाले दिनों में हमें इसका शेयर कितने रुपये टारगेट के लिए जाते हुवे देखने को मिल सकता है तो चलिए शुरू करते है 

यह भी पढ़े – Delta Corp share price target 2022, 2023, 2025, 2030- future next multibagger stock

Ashok Leyland share price target 2022

Ashok Leyland हिंदूजा ग्रुप की और इंडिया की दूसरी सबसे commercial vehicles मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी है और वर्ल्ड की 4th largest bus manufacturing करने वाली कंपनी है साथ ही 19 वि सबसे बड़ी ट्रक manufacturing कंपनी है 

अभी अभी आए एक न्यूज़ के अनुसार अशोक लेलैंड कंपनी को अपने विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर से 1400 स्कूल बसेस बनाने का आर्डर मिला है जो करीब 75.15 मिलियन डॉलर्स का है जिसके कारण शेयर में बोहोत ज्यादा तेजी के संकेत देखने को मिल सकते हैं

ashok leyland share technical analysis
ashok leyland share technical analysis

आप ऊपर दिए गए इमेज में देख सकते हैं कि अगर शेयर ऊपर दिए गए resistance को breakout करता है तो आपको हमारे विश्लेषण के मुताबिक Ashok Leyland share price target 2022 में इसका पहला टारगेट 210 रुपये देखने को मिलेगा उसके बात ये टारगेट हिट होते ही दूसरा टारगेट 305 रुपये देखने को मिल सकता है

यह भी पढ़े – Zen Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Future में शेयर भागते हुवे नजर आ सकता है?

देखा जाये तो इस न्यूज़ के कारन ऊपर के resistance को breakout करने की ज्यादा संभावना है अगर शेयर resistance से वापिस निचे भी आता है तो आपको 150 रुपये के आसपास सपोर्ट देखने को मिल सकता है और उससे और भी निचे जाना तो हमारे रिसर्च और अनुभव के अनुसार तो असम्भव है   

Ashok Leyland share price target 2023 

Ashok Leyland के Senior Vice President कार्तिक अथमनाथन का कहना है। कि अशोक लेलैंड आह्मदाबाद से इलेक्ट्रॉनिक बसों का market शुरू करेंगी और 2022 के बाद हर साल 1000 इलेक्ट्रॉनिक बसेस बनायेगी। साथ ही 2022 मैं इलेक्ट्रॉनिक बस का खर्चा प्रति किलोमीटर 3 रूपयो से 10 रूपयो तक कम होगा। और आने वाले कुछ सालों में यह लागत और भी कम होने की संभावना है।

कंपनी अभी फ्यूचर को देखते हुए बहो‌त तेजी से काम कर रही है। और आगे चलके कंपनी को बहोत ज्यादा मुनाफा भी होने की संभावना है अब बात करे अगर Ashok Leyland share price target 2023 की तो आपको इसका पहला टारगेट 420 रुपये देखने को मिल सकता है जहा आप उसके दूसरे टारगेट 540 रुपयों के लिए होल्ड कर सकते है जो देखने को मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है  

यह भी पढ़े – Tata Elxsi share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Ashok Leyland share price target 2025

अशोक लीलैंड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक बस को बनाने में ज्यादा कोशिश कर रहा है। और भविष्य को देखते हुए हमें भी प्रदूषण को दूर करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करना बोहोत जरुरी होते नजर आ रहा यही जहा गवर्मेट भी इस सेक्टर को मदत करते नजर आ रही है

देखा जाये तो हमारे analysis के अनुसार और अशोक लीलैंड कंपनी के ग्रोथ को देखते हुए यही दिखाई दे रहा है की आपको Ashok Leyland share price target 2025 में पहला टारगेट 700 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 795 रुपये देखने को मिलने की पूरी संभावना बन रही है 

Ashok Leyland share price target 2030

लंबे समय में देखा जाए तो अशोक लीलैंड कंपनी ने  ट्रैक्टर ,ट्रक ,और बस, बनाने में इंडिया में बहुत मजबूत पकड़ बनाई है जिसके कारण इस कंपनी को गवर्नमेंट से भी बहुत ज्यादा आर्डर मिलते हैं आने वाला भविष्य  इलेक्ट्रिक वाहनों का है 

ऐसे में बस, ट्रैक्टर ,ट्रक भी भविष्य में इलेक्ट्रिक में शिफ्ट हो जायेंगे और इसका ज्यादातर फायदा अशोक लीलैंड कंपनी को होता हुवा नजर आ सकता है हम Ashok Leyland share price target 2030 तक इसके पहले टारगेट 1340 रुपये देखने को मिलाने की उम्मीद कर सकते है और दूसरा टारगेट 1470 रुपये देखने को मिल सकता है 

यह भी पढ़े – Yes Bank share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030- क्या Yes Bank bounce back करेगा?

Ashok leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in table

years target 1 target 2
2022 210.Rs 305.Rs
2023 420.Rs 540.Rs
2025 700.Rs 795.Rs
2030 1340.Rs 1470.Rs

Ashok leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in table

Ashok Leyland share long term investment

2008 में अशोक लीलैंड की, शेयर प्राइस की कीमत 2rs थी। और आज के समय में इस शेयर की कीमत 160 रुपए के आसपास है।यानी जिन लोगों ने अगर 2005 में भी अपना पैसा इन्वेस्ट किया होगा तो उन्होंने 2021  तक बहुत ही जबरदस्त रिटर्न कमाया होगा। अगर हम बात करें अशोक लेलैंड में Ashok Leyland long term investment करने की तो हमारे मुताबिक यह कंपनी बहुत ही पुरानी है, और इसपर भरोसा भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – NMDC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर कहा तक जायेगा?

अशोक लेलैंड कंपनी का भारत में बस और मजबूत ट्रक बनाने में सबसे बड़ा योगदान रहा है आज कंपनी इलेक्ट्रॉनिक बस बनाने में ज्यादा फोकस कर रही है अशोक लेलैंड के पास बहुत से कॉन्ट्रैक्ट है जिसमें भारत में जितने भी सरकारी बस बनाए जाते हैं उनमें से कुछ अशोक लेलैंड के ही है । इसीलिए इस कंपनी के काम करने के तरीके को और नई नई टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ग्रोथ को देखते हुए। अशोक लेलैंड कंपनी में long term invest करना सही साबित हो सकता है।

Resk of Ashok Leyland share 

कंपनी के ऊपर सबसे बड़े रिस्क  की बात करे तो बाकी प्रतियोगी कंपनियां अशोक लेलैंड कंपनी के मुकाबले  मार्किट में बहुत अच्छी पकड़ बनती नजर आ रही है जिसके कारण अशोक लेलैंड कंपनी बहुत ज्यादा भारी मात्रा में ऊर्जा लेते दिखाई दे रही है साथ ही कंपनी की सेल्स ग्रोथ बहुत ही कम है 

और कंपनी के 3 पिछले साल का रिटर्न  देखे तो माइनस में दिखाई देता है हालांकि कंपनी नुकसान में  होने के बावजूद भी डिविडेंड देती है जो अच्छी बात है लेकिन फिर भी आपको अपनी इन्वेस्टमेंट करने से पहले ऊपर बताये गए बातो को ध्यान में रखना चाहिए और सोच समझकर इन्वस्टमेंट करनी चाहिए

यह भी पढ़े – TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं?

electric vehicles future analysis in India

आपको नीचे दिए गए वीडियो को देखकर यह समझ में आ जायेगा की  इंडिया में electric vehicles का future किस तरह से होगा?

Ashok Leyland share price target हमारी राय? 

अशोक लेलैंड कंपनी के शेयर के ऊपर  आपको हमारी यही राय रहेगी कि आप इस शेयर में लंबे समय की अवधि को तय करें तभी आप इस कंपनी के शेयर से अच्छे खासे मुनाफे की उम्मीद कर सकते हैं हम आपको बता दें ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषण के आधार पर बताए गए हैं जो कभी भी और किसी भी साल में गलत हो सकते हैं

यह भी पढ़े – Top 5 ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | Penny Stocks Under 1 Rs in India

 इसीलिए आप अपनी इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक बार अपने  वित्तीय सलाहकार की सलाह ले  या फिर खुद रिसर्च करें आशा करता हूं आपको अशोक लेलैंड कंपनी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला है तो आप  हमारे Ashok Leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030 इस लेख को शेयर जरूर करे साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

FAQ

अशोक लेलैंड का मालिक कौन है

अशोक लेलैंड का मालिक रघुनंदन सारण है

अशोक लेलैंड कंपनी कहां पर है

अशोक लेलैंड कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है

अशोक लेलैंड की स्थापना कब हुवी

7 सप्टेंबर 1948 हुवि

Who is senior Vice President at Ashok Leyland

Krishnan Sadagopan

अशोक लेलैंड कंपनी किस देश की है

अशोक लेलैंड कंपनी भारत देश की है

अशोक लेलैंड वर्कप्लेस कांटेक्ट नंबर

Coll, 1800 266 3340

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →