नमस्ते दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं NBCC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में एनबीसीसी कंपनी के शेयर का लंबे समय तक का ट्रेंड देखा जाए तो शेयर में 2017 से लेकर 2020 तक बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिलती है|
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पहले तो यह एक सरकारी कंपनी है जिसके पास 60.75% की share holding है और दूसरा NBCC मे हुवे घोटाले के कारण शेयर में Templevary गिरावट देखने को मिली थी
लेकिन अब इसके management में बदलाव किया गया है नए मैनेजमेंट के कारण शेयर में अभी उछाल देखने को मिल रही है तो आज हम इस लेख में एनबीसीसी कंपनी की भविष्य में देखे जाने वाले शेयर प्राइस टारगेट के बारे में विस्तार से hindi में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं|
NBCC share price target 2022
NBCC company यह एक गवर्नमेंट कंपनी है जो रियल स्टेट डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन, सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट, चीप कूलिंग टावर, हैंडलिंग, प्लांट, रूट कूलिंग टावर, आदि और इत्यादि प्रकार पर काम करती है|
देखा जाए तो कंपनी भविष्य के हिसाब से बहुत ही मजबूत दिखाई देती है आपको हमारे विश्लेषण के अनुसार 2022 का पहला टारगेट 50 रुपए देखने को मिल सकता है उसके बाद दूसरा टारगेट 57 रुपए देखने को मिलने की संभावना है|
Also read-M&M share price target 2022, 2023, 2025, 2030 भविष्य के हिसाब से निवेश करना चाहिए?
NBCC share price target 2023
कुछ सालों से शेयर में भारी गिरावट देखने को मिलती है लेकिन नई मैनेजमेंट के कारण share मे फिर उछाल देखने को मिल रहा है| जो एक अच्छा सिग्नल माना जाएगा हालांकि कंपनी मे म्यूचल फंड, बैंकिंग,और आदि इत्यादि क्षेत्र कि शेयर होल्डिंग कम होते हुए देखने को मिल रही है|
लेकिन कंपनी के बिजनेस को दोनों तरफ से विश्लेषण किया जाए तो कंपनी का बिजनेस बहुत ही मजबूत दिखाई देता है| आपको 2030 का पहला टारगेट 63 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 69 रूपये देखने को मिलने की पूरी संभावना बन रही है|
NBCC share price target 2025
कंपनी का बिजनेस कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में सबसे ज्यादा फैला हुआ होने के कारण कंपनी को अगर कोई प्रोजेक्ट मिलता है तो इस न्यूज़ के चलते शेयर में उछाल देखने को मिलता है साथ ही अगर इसी प्रकार से नुकसान होता है तो गिरावट नजर आती है जिसे आपको निवेश करने से पहले परख लेना चाहिये
बाकी कंपनी 33.46% डिविडेंड भी देती है जिससे investor के पोर्टफोलियो में यह शेयर बना रहता है आपको 2025 में एनबीसीसी शेयर का पहला टारगेट 75 रुपए देखने को मिलेगा उसके बाद दूसरा टारगेट 80 रुपए देखने को बन सकता है
NBCC share price target 2030
बात करें अगर लंबे समय तक निवेश करने की यानी 2030 तक शेयर होल्ड करने की तो जिस तरह से India develop हो रहा है ठीक उसी तरह कंपनी का business बढ़ने के साथ-साथ कंपनी को बड़े बड़े project मिल रहे हैं जिसके कारण कंपनी भविष्य में आगे देखने को मिल सकती है
आपको 2030 तक इस शेयर में सोच समझकर invest करना चाहिए हमारे विश्लेषण के मुताबिक आपको 2030 का पहला टारगेट 115 रुपये देखने को मिलने की संभावना है और दूसरा टारगेट 125 रुपये देखे जाने की पूरी संभावना हमने जताई है
Also read-Wipro share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
NBCC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in table
yaer | target 1 | target 2 |
2022 | 50.Rs | 57.Rs |
2023 | 63Rs | 69.Rs |
2025 | 75.Rs | 80.Rs |
2030 | 115.Rs | 180.Rs |
NBCC share long tarm investment के लिए
शेयर में लंबे समय तक की अवधि तय करे तो कंपनी Fundamentally बहुत ही मजबूत है साथ ही कंपनी के पास इन्वेस्ट करने के लिए अलग से पैसे हैं और कंपनी पर किसी भी प्रकार का कोई कर्जा नहीं है कंपनी जिस क्षेत्र में काम कर रही है
उस क्षेत्र की प्रतियोगी कंपनियों को टक्कर देने में अगर यह Company सक्षम हो जाती है तो आपको इस कंपनी का शेयर ऊपर की तरफ जाते हुए जरूर नजर आएगा आपको लोंग टर्म e investment के लिए जरूर सोचना चाहिए
Also read- Cipla share price target 2022, 2025, 2030 अभी निवेश करें
NBCC share के ऊपर जोखिम
एनबीसीसी कंपनी के बारे में जोखिम की बात करें तो यह एक गवर्नमेंट कंपनी है जो Government के लिए गए निर्णय पर चलती है जिस पर कभी भी बदलाव किए जा सकते हैंइसी कारण से शेयर में कुछ निर्णय लिए गए निर्णय के कारण शेयर के ऊपर जोखिम बना रहता है हालांकि कंपनी के ऊपर किसी भी प्रकार का कर्जा नहीं है जो अच्छा point माना जाएगा
मेरी राय
दोस्तों अगर आपको किसी भी शेयर में निवेश करना है तो सबसे पहले आपको उस कंपनी के बारे में रिसर्च करनी चाहिए और थोड़ा थोड़ा करके निवेश करना चाहिए मेरी आपको हमेशा से ही यही राय रहेगी कि आप किसी से उधार या लोन निकालकर शेयर मार्केट में निवेश ना करें यह आपके लिए जोखिम भरा साबित हो सकता ह
आशा करता हूं आपको हमारा यह NBCC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 बेहद पसंद आया होगा और आज आपने कुछ नया सीखा होगा अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो आप इसे शेयर जरूर करें साथ ही शेयर मार्केट की ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ अपडेट रहे
एनबीसीसी कंपनी और शेयर के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
NBCC कंपनी कूया कराती है ?
यह एक गवर्नमेंट कंपनी है जो रियल स्टेट डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन, सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट, चीप कूलिंग टावर, हैंडलिंग, प्लांट, रूट कूलिंग टावर, आदि और इत्यादि प्रकार पर काम करती है|
NBCC full from
National Buildings Construction Corporation Limited
NBCC company official website
https://www.nbccindia.com/
NBCC company headquarter
india