20 रुपये से कम के शेयर 2022 | Best Penny Stock Under 20 Rupees in india 2022

20 रुपये से कम के शेयर 2022 | Best Penny Stock Under 20 Rupees in india 2022

नमस्कार दोस्तों शेयर बाजार में 20 रुपये से कम के शेयर 2022 मैं ढूंढना बहुत ही मुश्किल है वैसे तो आप यह काम screener.in जैसी वेबसाइट पर जाकर ढूंढ सकते हैं ,पर आज हमने इस लेख में हमारे रिसर्च में पाए गए  20 रुपये से कम के शेयर 2022 के बारे में बताया है जिन्होंने 1 साल में १००% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है और जिसमें आनेवाले समय में भी जबरदस्त रिटर्न देने की क्षमता है तो चलिए जानते हैं उन 20 रुपये से कम के शेयर 2022 के बारे मे 

20 रुपये से कम के शेयर 2022 | Best Penny Stock Under 20 Rupees in india

  1. Lloyds Steels Industries Ltd. 

दोस्तों Lloyds Steels Industries यह कोई स्टील बनाने वाली कंपनी नहीं है कंपनी का मुख्य बिजनेस equipment supply करना है अगर बात करे कंपनी के बारे में  तो कंपनी का market capitalisation 2,350 करोड़ है और इसके शेयर की कीमत करीब 27 रुपयों  के आसपास हैं 

पिछले साल कंपनी  के share ने 2515.00% का जबर्दस्त रिटर्ंस देकर अपने इन्वेस्टर को मालामाल कर दिया है अभी के समय में कंपनी की सेल्स बहुत ही अच्छी दिखने मिल रही है

यह भी पढ़े – ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं?

हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में थोड़ा सा फर्क पड़ा है साथ ही कंपनी के ऊपर कर्जा दिखाई देता है जो एक रिस्क की बात मानी जा सइसीलिए  ये शेयर हमारे 20 रुपये से कम के शेयर 2022 मे सबसे पहले नंबर पर है जिसमे आप निवेश करने की सोच सकते है 

  1. Modulex Construction Technologies Ltd.

हमारे 20 रुपये से कम के शेयर 2022  के लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो शेयर है वो इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट सेक्टर की कंपनी है जिसका नाम  Modulex Construction Technologies है अभी के समय में कंपनी का कोई बिजनेस दिखाई नहीं देता है

पर कंपनी 6 से 12 महीने में  पुणे में स्टील Modulex कंस्ट्रक्शन के लिए प्लांट बना रही है  जो इंडिया का और विश्व का सबसे बड़ा स्टील Modulex कंस्ट्रक्शन palnt होने वाला है अभी के समय में कंपनी की कुल market capitalisation 98 करोड़ है

जो भविष्य मे आपको  बढ़ते हुवे नजर आएगी और इसके शेयर की कीमत 19 रुपये पर ट्रेड कर रही है इस कंपनी के शेयर ने पिछले साल 146 %का रिटर्न दिया है  जिसपर आप विचार पूर्वक निवेश करने का निर्णय ले सकते हैं

यह भी पढ़े – ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | Penny Stocks Under 1 Rs in India

20 रुपये से कम के शेयर 2022 | Best Penny Stock Under 20 Rupees in india 2022

  1. Himalaya Food International Ltd Ltd.

Himalaya Food International  यह एक फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की कंपनी है जिसके शेयर की कीमत करीब 26 रुपयों के आसपास देखने को मिलती है और कंपनी का market capitalisation 158करोड़ है अगर बात करें कंपनी के बारे में तो कंपनी अलग-अलग प्रकार से अपना बिजनेस चलाती है 

जैसे कि  मशरूम, समोसा, स्वीट, वेजिटेबल बर्गर ,आदि और इत्यादि प्रोडक्ट प्रोवाइड करती है ओर Faizan food मे अपना बिज़नस चलती है कंपनी अपना बिजनेस विदेशों में भी करती है हालांकि कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा दिखाई देता है

पर इस साल कंपनी की सेल्स बढ़ते हुए नजर आए है अगर कंपनी अपने कर्ज को कम करने मे सक्षम होती है तो आपको जरुर इस शेयर मे तेजि देखने को मिलेगी कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में अपने इन्वेस्टर को 131% का जबरदस्त रिटर्न दिया है जिसमे आप स्शोर्ट टर्म के लिए निवेश कर सकते है इसीलिए हमने इस शेयर को हमारे 20 रुपये से कम के शेयर 2022 के  लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है

यह भी पढ़े –top 10 कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022

  1. Urja Global Ltd.

Urja Global कंपनी का नाम तो सुना होगा जो पावर सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी है इस कंपनी ने  पिछले 1 साल में 331% का जबरदस्त रिटर्न अपने investar को प्राप्त कर दिया है जिसके शेयर की कीमत करें आजके समय में 27  रुपयों के आसपास ट्रेड कर रही हैं 

और इस कंपनी का मार्केट capitalisation 1.537 करोड़ है साथ ही  कंपनी ने गवर्नमेंट के साथ पार्टनरशिप की है जिससे आने वाले समय में गवर्नमेंट से  कंपनी को प्रोजेक्ट मिल सकता है साथ ही हमने भी Urja Global share price target 2022 के बारे में बताया है की  कंपनी भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगी

और हमें भी पता है कि आने वाला भविष्य रिन्यूएबल एनर्जी और सोलर पावर का होने वाला हैं इसी कारण से हमने इस शेयर को हमारे 20 रुपये से कम के शेयर 2022 के लिस्ट मे 4 नंबर पर रखा है जिसमे आप निवेश कर सकते है 5

20 रुपये से कम के शेयर 2022 की लिस्ट

NO. company price
1 Lloyds Steels Industries Ltd.  27
2 Modulex Construction Technologies Ltd. 19
3 Himalaya Food International Ltd Ltd. 26
4 Urja Global Ltd. 27

20 रुपये से कम के शेयर 2022 मे रिस्क 

अगर बात करें 20 रुपये से कम के शेयर  के ऊपर जोखिम के बारे में तो इन कंपनियों के शेयर मे  बहुत ज्यादा रिस्क होता है क्योंकि इन सभी कंपनियों का मार्केट केपीटलाइजेशन कम होने के साथ-साथ कुछ कंपनियों के ऊपर कर्जा भी होता है

 जिसे कंपनी ना चुकाने के कारण डूबने के कगार पर पहुंचती है जिसके कारण रिटेल निवेशकों का नुकसान होता है साथ ही आपको इन कंपनियों के शेयर में ज्यादातर Upper Circuit या Lower Circuit  देखने मिलता है 

और कुछ बड़ी निवेशक ऐसे ही शेयरों में न्यूज़ के कारण शेयर की हेराफेरी करते हैं इस कारण से भी छोटे निवेशक को नुकसान उठाना पड़ता है जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए

यह भी पढ़े –किस कंपनी के शेयर खरीदे 2022 | top10 मजबूत कंपनियों के सस्ते शेयर

20 रुपये से कम के शेयर 2022 मे कब निवेश करना चाहिए 

आपको 20 रुपये से कम के शेयर मे बोहोत ही कम पैसो के साथ निवेश करना चाहिए साथ ही तभी निवेश करे जब कंपनी के quarterly result पिछले साल के मुकाबले अछे हो या किसी अछि न्यूज़ के कारन आपको लगे की शेयर मे अब  तेजि देखने मिल सकति है तभी निवेश करे साथ ही Upper Circuit या Lower Circuit  मे तो बिलकुल भी निवेश ना करे और लंबे समय के लिए तो बिल्कुल भी निवेश ना करें

हमारी राय 

आपको हमारी यही रहेगी की ऊपर दिए गए सभी 20 रुपये से कम के शेयर 2022 मे कम पूंजी के साथ निवेश करे ओर लम्बे समय के लिए बिलकुल भी निवेश ना  करे साथ ही अपना निर्धारित लक्ष्य बनाय रखे आशा करता हु अब आपको हमारा यह 20 रुपये से कम के शेयर 2022 लेख पसंद आया होगा तो आप इसे शेयर जरुर करेंगे साथ ही शेयर बाजार की एसे ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहेंगे 

यह भी पढ़े –शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे Rakesh Jhunjhunwala से

20 रुपये से कम के शेयर 2022 के बारे मे पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

क्या 20 रुपये से कम के शेयर मे लम्बे समय तक निवेश करना चाहिए

जवाब – आपको पीनी शेयर में तभी लंबे समय तक निवेश करना चाहिए जब कंपनी फंडामेंटली मजबूत हो और कंपनी का बिजनेस भविष्य के हिसाब से काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाला है साथ ही अगर आप निवेश करना ही चाहते हो तो शोर्ट टर्म के लिए निवेश कर सकती हो

20 रुपये से कम के शेयर मे कितने पैसे लगाये

जवाब – 20 रुपये से कम के शेयर मैं उतने ही पैसे लगाए जितने कि आपको नुकसान होने पर ज्यादा फर्क ना पड़े

20 रुपये से कम के शेयर कब निवेश करे

जवाब – 20 रुपये से कम के शेयर मे तबी निवेश करें जब कंपनी के तिमाही के रिजल्ट बहुत ही अच्छे सामने आई हो या कंपनी को किसी कंपनी से बड़ा प्रोजेक्ट मिला जिसके कारण कंपनी की फाइनेंसियल हालत ठीक हो सकती है तब उस समय कंपनी में निवेश करना सही रहेगा

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →