शेयर मार्केट क्या है । what is share market in hindi

शेयर मार्केट क्या है । what is share market in hindi शेअर मार्केट से पैसे कैसे कमाये . आपने शेअर मार्केट का नाम सूना होगा तभी आप गूगल पर आये हो आखिर शेअर मार्केट क्या है कैसे काम करता है. अपमेसे जरूर कुछ लोग ये सुनकर आई होगी की शेअर मार्केट मे इन्वेस्ट करके करोडपती बना जा सकता है. मै आपको बता दू ऐसा कुछ तरीका या फार्मूला नही होता.करोडपती बनने का शेयर मार्केट क्या है

हा लेकिन ये बात सही है की. शेअर मार्केटसे सही तजुर्बा और नॉलेज और सही तरीका अपना कर लाखो रुपये कमाये जा सकते है इसके लिए आपको शेअर मार्केट का संपूर्ण ज्ञान होना चाहिये आखिर शेअर मार्केट मे इन्वेस्ट करके पैसे कैसे कमाये हम आपको what is share market in Hindi मे बतायेंगे तो आप ध्यानपूर्वक और आखिर तक आर्टिकल पढे

शेअर मार्केट क्या है । what is share market in hindi

सबसे पहले हम जानते है . शेअर मार्केट क्या है शेअर मार्केट कैसे काम करता है. हम इसे उदाहरण के तौर पर सहजते है. मान लिजिये मै XYZ कंपनी मालिक हू मुझे अपनी कंपनी की ग्रोथ और कंपनी को आगे बढाना है. लेकिन मेरे पास पैसे नही है. तो मै मेरी कंपनी को स्टॉक मार्केट में लिस्टेड करुंगा इसके लिये मुझे  SEBI के पास जाना होगा अब आप सोच रहे होंगे ये सेबी क्या है . तो  चलीये जानते है शेयर मार्केट क्या है

सेबी क्या है।what is SEBI in hindi

सीबी (security exchange bord of India) गव्हर्मेंट ने इस्की स्थापना 12 एप्रिल 1992 मे की सेबी का ये काम होता है India मे जितनी भी कंपनिया स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होती है ये ऊन सभी कंपनीयो पर नजर रखता है ताकि किसी भी investor के साथ scam या fraud ना हो सके अब आप ये जान गये होंगे की से भी क्या है

तो मुझे अगर मेरी कंपनी स्टॉप मार्केट मे लिस्टेड करवानी है. तो मुझे मेरी कंपनी की सारी डिटेल यानी की जनम कुंडली सीबी के पास देनी होगी. तो जब मुझे सेबी से approval मिलेगा तब मेरी कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होगी . फिर मय stock exchange मे जाऊंगा जहा पर मेरी कंपनी लिस्टेड है

यह भी जानीए 👉आईपीओ (IPO) क्या है और इसमें निवेश कैसे करे

स्टॉक एक्सचेंज क्या है।

शेअर मार्केट मे दो स्टॉक एक्सचेंज है एक है NSE (National stock exchange )  एक है BSE  (Bombay stock exchange) जहा पर NSE मे 1600 से ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है और BSE मे 5000 से ज्यादा कंपनीया लिस्टेड है.ईनकि निगराणी भी सेबी करता है. इन दो स्टॉक एक्सचेंज का काम है कंपनीयो के शेअर लेकर खरीदार को देना आप ये भी समज गये होंगे stock exchange क्या है जब इन सारे process से मेरी कंपनी गुजर जायेगी तब मै मेरी कंपनी का( IPO) लावूंगा. अब हम जानते है IPO क्या है 

आईपीओ क्या होता हे। what is ipo in hindi

मान लिजिये मुझे मेरी कंपनी को आगे बढाने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है तो मै मेरी कंपनी का 4000 share काIPO (initial public offer) लावूंगा .और एक शेअर की कीमत 1000 होगी.

जो भी कोई investor जीतने पर्सेंट शेअर खरीदेगा वो ऊस कंपनी का उतने ही percent का हिस्सेदार होगाशेअर मार्केट मे कोई भी कंपनी का तभी आता है या तो वो कंपनी नई है. या तो फिर ऊस कंपनीने फिरसे IPO लॉन्च किया हो.

 IPO  यांनी जब भी कोई कंपनी अपने शेअर बेचती है और ऊस शेअर्स को कोई खरीद लेता है तो उसे कंपनी की कुछ हिस्सेदारी मिलती है इसेही IPO(इनिशियल पब्लिक ऑफर) कहा जाता है

कोई भी कंपनी तभी हि IPO ला सकती है. जैसा की हमने उपर उदाहरण के तौर पर आपको बताया. उसे ऊन सारे प्रोसेस से गुजरना होता है. अब बात आती है शेअर्स खरीदने की आखीर शेअर कैसे खरिदे. इसके लिए आपको एक डिमॅट और एक ट्रेडिंग अकाउंट चाहिये अब हम विस्तार से जानते है डिमॅट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या है

डिमॅट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या है

1.demat account 👉 डिमॅट अकाउंट उसे कहा जाता है. जहासे आप अपने खरिदे हुए शेअर्स रख सकते है और वही से sell कर सकते है

2.trading account 👉 ट्रेडिंग अकाउंट उसे कहा जाता है जहासे आप अपने शेअर्स खरीद सकते है.लेकिन इसके लिए आपको अपना बँक अकाउंट लिंक करना होगा ताकि आप आसानी से पैसो की transaction कर सके

भारतमे दो स्टॉक एक्सचेंज है NSE और BSE सभी कंपनियों के शेअर्स इन स्टॉक एक्सचेंज के पास होते है लेकिन हम इनसे direct शेअर्स नही खरीद सकते. ये काम सेबी ने ऑनलाइन हो सके. और आसानी से शेअर्स खरिदे और बेचे जा सके इसके लिये brokers का निर्माण किया जहासे आप अपना डिमॅट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है. हमने कुछ ब्रोकर्स के नाम नीचे दिये है जहा से आप आपणा डिमॅट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनो खोल सकते है

Zerodha

Aapstok

Motilal Oswal

Angel broking

Sherkhan

आपने ये तो जान लिया डिमॅट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या है और कहासे open  करे. लेकिन अब बात आती है शेअर मार्केट में ट्रेडिंग करने की. आखिर ट्रेडिंग क्या है. ट्रेडिंग के कितने प्रकार होते है और. ट्रेडिंग कैसे करे .तो चलीये इसे भी जान लेते है

How many types of trading in Hindi. ट्रेडिंग के कितने प्रकार है

https://missionhindime.com/%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88/

शेअर मार्केट मे ट्रेडिंग के चार प्रकार होते है . Intraday trading. Swing trading. Short trading. और long Trum trading इन सभी के बारे मे हमने नीचे बताया है

1. Intraday trading 👉 इंट्राडे ट्रेडिंग यांनी जब भी शेअर मार्केट 9 बजकर 15 मिनिट मे चालू होता है और 3 बजकर 15 मिनिट मे बंद होता है . इसके बीच आप जो भी कोई शेअर्स खरीद कर बेचते है उसे intraday trading कहा जाता है ज्यादातर ये ट्रेडिंग वही लोग करते है जिने शेअर मार्केट के उतार-चढाव के बारे मे बताओ

2. Swing trading 👉 स्वींग ट्रेडिंग यांनी जो भी शेअर्स आप खरीद लेते है. और उसे कुछ दिनों में या कुछ हप्तो के अंदर stop loss लगाकर बेचते है उसे स्वींग ट्रेडिंग कहा जाता है इस ट्रेडिंग को शेअर मार्केट मे trading king भी कहा जाता है

3. Short term trading 👉 शॉर्ट ट्रेडिंग उसे कहा जाता है. जहा आप शेअर्स खरीदकर कुछ हप्तो मे या कुछ महीनों मे अपने target price का इंतजार करके बेच सकते है

4.Long term trading 👉 जब भी आप किसी stock मे इन्वेस्ट करते है उसे एक साल या 5 साल मे बीच सकते है या उससे ज्यादा भी इस ए लॉंग टर्म ट्रेडिंग कहा जाता है

शेअर मार्केट का गणित कैसे समझे

शेअर बाजार मे इन्वेस्ट करने से पहले आपको सबसे पहले शेअर मार्केट up है या down है ये जाना होगा. यह जानने के लिए आप BSE का sensex और NSE का Nifty देखना होगा तभी आप शेअर मार्केट के उतार और चढाव के बारे मे जान पायेंगे. अब आप ये सोच रही होगी ये sensex और Nifty क्या है तो चले जानते है

सेंसेक्स निफ़्ट शेयर बाजार क्या है

1. Sensex – जैसा की हमने उपर बताया BSE मे 5000 से ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है . और Sensex .BSE का मुख्य  index है .ये ऊन पाच हजार कंपनीयो मे से top 30 कंपनीयो के उतार और चढाव के बारे मे बताता है तो आप किसी से अंदाजा लगा सकते है की आज शेअर मार्केट गिर रहा है या चढ रहा है

2. Nifty – NSE मे 1600 से ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है और NSE का मुख्य index Nifty है ये ऊन 1600 कंपनीयोमे से top 50 कंपनीयो के उतार और चढाव के बारे मे बताता है आप किसी को देखते हुए शेअर मार्केट मे इन्वेस्ट कर सकते है

• सीधा सीधा कहा जाये तो सेंसेक्स और निफ्टी शेअर मार्केट के दो मुख्य इंडेक्स है जो आपको शेअर मार्केट up है या down है ये बताते है  अब हम जानते है शेअर मार्केट मे इन्वेस्ट कैसे करे

यह भी जानीए 👉सेन्सेक्स निफ्टी क्या है

शेअर मार्केट मे इन्वेस्ट कैसे करे  शेयर मार्केट क्या है 

  • किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीदने से पहले कंपनी की सर्विस और प्रॉडक्ट के बारे मे देखे
  • कंपनी कि लीडरशिप और कंपनी की growth को देखते हुए उसी शेअर्स को खरीदे. क्युकी जिस प्रॉडक्ट पर लोक जादा विश्वास करते है उसी प्रॉडक्ट का शेअर्स ज्यादा रिटर्न दे सकता है
  •  किसी भी कंपनी का( PE ) price earning ratio चेक करे यापूर्वी मार्केट का PE देखकर इन्वेस्ट करे जब PE 10% नीचे हो तो मेरे खयाल से ज्यादा इन्वेस्ट करे और जब PE 30% हो तो कम इन्वेस्ट करे
  •  टिव्ही चैनल ऑर न्यूज को देखे लेकिन किसी भी टिव्ही चैनल या न्यूज पेपर मे शेअर्स खरीदने के लिए कहे तो आप पहले उसके बारे मे रीसर्च करे बादमे शेअर्स खरेदी
  •  आप जिस brokers के पास डिमॅट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलेंगे ब्रोकर्स आपको शेअर्स bye करने के लिए कहेंगे लेकिन आप किसी की भी मत सूनिये अगर आप ध्यानपूर्वक रीसर्च करके शेअर बाजार मे इन्वेस्ट करते हो तो आपको ज्यादा रिटर्न मिलने के chances होते है

Share market books in Hindi

शेअर मार्केट मे इन्वेस्ट करने के लिए आपको शेअर मार्केट का संपूर्ण ज्ञान होना चाहिये इसके लिए हम आपको शेअर मार्केट कुछ बुक्स बतायेंगे जिने पडकर आप आसानी से शेअर मार्केट के बारे मे ओर इन्वेस्ट कैसे करे यह जान पायेंगे share market books in Hindi हमने नीचे books के नाम बताये है. इनमे से कुछ बुक्स हिंदी मे available है तो कूछ English मे available है

1.Rich dad poor dad

2.Think and grow rich

3.The intelligent investor

आज आपने क्या सिखा

आज हमने आपको शेअर मार्केट का basics से लेकर कुछ advance तक शेअर मार्केट का संपूर्ण ज्ञान बताया है ।जिससे आप स्टॉक मार्केट मे अपना पहला कदम रख सकते है ओर इन्वेस्ट करके अच्छा return पा सकते है अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ या फॅमिली के साथ शेअर जरुर करे

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →