शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे आसान भाषा में

शेयर मार्केट का गणित

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे भारतीय शेयर बाजार में रोज लाखों लोग ट्रेडिंग करते है। उनमें से कुछ लोग नए होते हैं. और कुछ लोग पुराने और अनुभवी होते हैं। जो अपने अनुभव और नॉलेज के माध्यम से शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं। और लाखों रुपए कमाते हैं

लेकिन नए लोग शेयर बाजार में करोड़पति बनने के विचार धरा से आते हैं और अपना सारा पैसा शेयर मार्केट में इसी सोच से लगाते हैं। इसी के चलते किसी कंपनी का शेयर प्राइस घट जाता है या मार्केट मंदी में चलती है तो वो अपना सारा पैसा शेयर बाजार में गवा देते हैं।

और शेयर बाजार एक जुआ है ऐसा बोलकर निकल जाते हैं लेकिन उन्हें यह सीधा सा शेयर मार्केट का गणित समझ में नहीं आता की आखिर शेयर मार्केट कैसे काम करता है अगर आपको भी शेयर मार्केट का गणित नहीं पता है। तो आपको भी शेयर मार्केट का गणित जानना और समझना बोहोत ही जरूरी होता है तो आज हम इस लेख में शेयर मार्केट का गणित कैसे काम करता है यह hindi में समझेंगे

यह भी पढ़े – ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है

शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे आसान भाषा में 

शेयर मार्केट का गणित समझने के लिए सबसे पहले आपको अपने आपसे एक सवाल करना होगा क्या सचमुच आप शेयर मार्केट क्या है यह जानते हैं। क्या आप शेयर मार्केट में किसी से सुनकर या फिर कोई ऐड देखकर या फिर किसी का प्रॉफिट देखकर कम समय में करोड़पति बनने के विचार से आए हैं।

अगर हा, है। तो आप गलत विचार से आए हैं जैसा आप सोचते हैं वैसे शेयर बाजार काम नहीं करता। शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आपको एक विशेष अनुभव और नॉलेज की जरूरत पड़ेगी जो आपको किसी पुस्तक मे और दूसरों के अनुभव के माध्यम से ही सीखने को मिलेगी

आगे हम आपको ए नॉलेज और अनुभव कहांसे मिलेगी यह आगे बताएंगे अभी बस हम शेयर मार्केट क्या है. शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे इसके बारे में विस्तार से जानकारी जानने की कोशिश करते है ।

आखिर में शेयर मार्केट क्या है | share market meaning in hindi

शेयर मार्केट यानी जब कोई कंपनी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहती है। तो वह कंपनी अपनी हिस्सेदारी शेयर्स के रूप में प्रदान करती है।जो भी उस कंपनी के जितने परसेंट शेयर्स निश्चित कीमत से खरीद लेता है।तो उसे उस कंपनी के उतने ही परसेंट की हिस्सेदारी मिलती है। 

इसका मतलब ऐ नहीं होता है कि वो उस कंपनी का हकदार हो गया हो।तो जैसे जैसे कंपनी अपने बिजनेस को लेकर आगे बढ़ती है। लोग उस कंपनी के शेयर खरीदने के लिए उतावले हो जाते हैं।इसी कारण से शेयर की कीमत बढ़ जाती है

अगर आपने किसी कंपनी का शेयर 50 रुपयों का खरीदा और आगे चलकर वह शेयर 100 रुपये का हो गया तो। आपको प्रति शेयर 50 रुपये का मुनाफा हुआ यानी वह कंपनी आपको एक अच्छा रिटर्न दे गई। यही कारण है कि किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले आपको शेयर बजार का गणित समझना होगा तो चलिए शेयर मार्केट का गणित समझते हैं।

यह भी पढ़े –  शेयर बाजार के फायदे और नुकसान

शेयर मार्केट का गणित समझे आसान भाषा में 

शेयर मार्केट का गणित  समझने के लिए आपको यह समझना होगा कि किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले आपको उस कंपनी के मार्केट capitalisation को समझना होगा मान लीजिए गूगल के एक शेयर्स की कीमत 200 रुपये है। और गूगल के पास ऐसे 2000 share है तो ऐसे में गूगल की मार्केट capitalisation 2000 × 200 = 400,000 लाख हो गई।

इसी तरह आप किसी भी कंपनी कि मार्केट capitalisation पता कर सकते हो। किसी भी कंपनी के शेयर्स को चुनने से पहले आपको 1) small cap, 2) mid cap,3) large cap, यह तीन तरह की मार्केट capitalisation जननी होगी हम यह तीन प्रकार की मार्केट capitalisation क्या है और कैसे काम करती है यह आगे जानने की कोशिश करेंगे 

  • Small cap company 

जिन कम्पनीयो का मार्किट capitalisation 5000 करोड़ से कम है। वो कम्पनी small cap कम्पनियो के अंदर अति है small cap कम्पनीयो मे इन्वेस्ट करना ज्यादा रिस्की होता है ,क्योंकि इन् कम्पनीयो का शुरवाति समय होता है। इन कम्पनीयो मे मुनाफा और नुकसान दोनो हि ज्यादा होते है। ऐसे मे आपको इन कम्पनीयो मे इन्वेस्ट करने से पहले कम्पनी के बारे मे रिसर्च करनी होगी तभी आप एक सफल इन्वेस्टर बन सकते है।

  • Mid cap company 

जिन कम्पनीयो कि मार्किट capitalisation 5000 करोड़ से लेकर 20 हज़ार करोड़ है। वो कम्पनी mid cap कम्पनियो के अंदर आती है। mid cap कम्पनीयो के अंदर इन्वेस्ट करना काफी रिस्की माना जाता है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ यहाँ आपको प्रॉफिट भी ज्यादा देखने को मिलता है।

  • Large cap company 

जिन कम्पनीयो कि मार्किट capitalisation 20 हज़ार करोड़ से ऊपर होती है। वो कम्पनीया large cap कम्पनियो के अंदर अति है।इन कम्पनीयो मे long टर्म investment करने के लिए सही मना जाता है।, पर वहाँ रिस्क कम होने के सात सात प्रॉफिट भी कम होता है।आप चाहे किसी भी company  मे इन्वेस्ट करें आपको उस कंपनी के बारे मे पूरी रिसर्च करनी पड़ेगी तभी आप एक अच्छा रिटन कमा पाएंगे।

यह भी पढ़े – भविष्य मे भढने वाले शेयर 2030 – future stock 2030 in hindi

शेयर मार्केट का गणित समझे fundamental analysis के माध्यम से 

शेयर मार्केट का गणित समझने के लिए आपको फंडामेंटल एनालिसिस का आना बहुत जरूरी है अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह fundamental analysis क्या है तो हम आपको बता दें fundamental analysis में कंपनी के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल की जाती है जैसे कि कंपनी फ्यूचर में किस तरह से परफारमेंस करेगी, इसका अनुमान लगाया जाता है 

साथ ही कंपनी के  कंपीटीटर, प्रोडक्ट, रेवेन्यू, सेल्स ग्रोथ, कंपनी के इंडस्ट्री की ग्रोथ, कंपनी के ब्रांड, आदि और इत्यादि जैसी बातों का अभ्यास किया जाता है देखा जाए तो fundamental analysis में  कंपनी की बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट, price to earning ratio, return on equity, return on capital, turn on assist, price to book ratio, cash flow statement आदि और इत्यादि का अभ्यास करके बड़ी-बड़ी निवेशक स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं और अच्छी रिटर्न कमाते हैं

fundamental analysis क्या है यह समझने के लिए आप नीचे दिया गया वीडियो विस्तार पूर्वक देख सकते हैं

शेयर मार्केट का गणित समझे technical analysis के माध्यम से 

शेयर मार्केट का गणित समझने के लिए  जिस तरह से फंडामेंटल एनालिसिस का उपयोग किया जाता है और उसे महत्व भी दिया जाता है ठीक उसी हिसाब से टेक्निकल एनालिसिस को जानना और समझना भी आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है अब हम समझते हैं कि technical analysis क्या है टेक्निकल एनालिसिस में भूतकाल के प्राइस को एनालिसिस करके फ्यूचर के आने वाले प्राइस को निकाला जाता है

यह भी पढ़े – शेयर मार्केट टिप्स | share market tips in hindi

जहां अगर कंपनी ने कुछ भी  होता है तो सबसे पहले इसका असर कंपनी के शेयर के चार्ट के ऊपर  प्राइस एक्शन के माध्यम से दिखाई पड़ता है इसीलिए टेक्निकल एनालिसिस बहुत जरूरी है आप टेक्निकल एनालिसिस क्या है यह और भी विस्तार से समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमें टेक्निकल एनालिसिस क्या है यह विस्तार से बताया गया है

technical analysis क्या है

शेयर मार्केट का गणित समझने के लिए कुछ टिप्स 

कम पूंजी के साथ शुरुआत करें

शेयर बाजार में नए लोग बहुत ही ढेर सारा पैसा लेकर आते हैं। उन्हें लगता है वह कुछ ही समय बाद शेयर बाजार में पैसे लगाकर करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन शेयर बाजार में ऐसा नहीं होता और बाद में उन लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। आप चाहे किसी भी स्टॉक में निवेश करें आपको कम पूंजी के साथ और थोड़ा थोड़ा निवेश करना चाहिए।

शेयर मार्केट का गणित कैसे काम करता है

शेयर मार्केट का गणित कंपनियों के बारे में एक अच्छी रिसर्च करने पर ही समझ में आता है। क्योंकि वही आदमी प्रॉफिट ज्यादा बनाता है।जो कंपनी के बारे में रिसर्च और लंबे समय तक इन्वेस्ट करता है। हमने नीचे शेयर मार्केट के कुछ गणित के बारे में बताया है। जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए

एक सही कंपनी का चुनाव

शेयर बाजार में बहुत सी हजारों कंपनियां है। जिनमें से आपको किसी एक अच्छी कंपनी का चुनाव करना होगा एक अच्छी कंपनी यानी जो अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हो आपको उसी कंपनी का चुनाव करना चाहिए। जिसका मैनेजमेंट और फंडामेंटल स्ट्रांग हो और कंपनी लंबे समय तक मार्केट में हो वही कंपनी आपके लिए एक सही कंपनी साबित हो सकती है।

कंपनी के बारे में रिसर्च

बहुत से ऐसे लोग हैं जो नई नई कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं।जो किसी के टिप्स के चलते उस कंपनी में निवेश करते हैं।बाद में उनको कुछ समय के लिए प्रॉफिट होता है और कुछ ही दिनों बाद बहुत ही भारी नुकसान भी होता है। इसीलिए आपको जब भी किसी भी कंपनी में निवेश करना हो तो कंपनी के बारे में पूरी रिसर्च करनी चाहिए।

एक निर्धारित लक्ष्य बनाएं

आप चाहे किसी भी स्टॉक में निवेश करें आपको एक निर्धारित लक्ष्य बनाना चाहिए। क्योंकि निर्धारित लक्ष्य बनाने से आपका प्रॉफिट और लॉस दोनों सीमित रह सकता है।

भावनाओं पर नियंत्रण

जब भी आप किसी शेयर में निवेश करें तो आपको अपना एक निर्धारित लक्ष्य के साथ-साथ उस शेयर में बढ़ते और चढ़ते उतार को देखते हुए भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। ऐसा करने से आप अपना प्लॉस कम करके प्रोफि बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़े – top 10 best electric vehicle stocks list in india 2022 | इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक 2022 इन हिंदी

टारगेट और स्टॉप लॉस निर्धारित करें

किसी भी कंपनी में निवेश करने के साथ-साथ आपको एक अपना टारगेट और स्टॉपलॉस लगाना चाहिए जिससे आपका ज्यादा नुकसान भी नहीं होता और आपको जितना चाहिए आप उतना उस शेयर से निकाल सकते हो लेकिन ये बीत ध्यान में रखे आपको उतना ही नुकसान हो सकता है 

शेयर बाजार की न्यूज़ को देखें

आपको शेयर बाजार का मूड और ट्रेंड समझने के लिए स्टॉक मार्केट के बारे में न्यूज़ को देखना बहुत जरूरी है जिससे आपको हर इंडस्ट्री के कंपनियों के बारे में पता होता है जहां आप न्यूज़ देखकर अपने अनुभव और अनुमान से एक सही कंपनी ट्रेडिंग करने के लिए या इन्वेस्टमेंट के लिए चुन सकते हैं इसीलिए शेयर बाजार में न्यूज़ को देखना पसंद करें 

शेयर मार्केट गाइड – share market gaid in hindi

शेयर मार्केट मे निवेश करने से पहले मेरी आपको यही राय रहेगी कि। जब भी आप शेअर मार्केट मे निवेश करें आपको एक सही योजना कम पूंजी और सही कम्पनी का चुनाव करना होगा

अगर आपको शेयर मार्केट के बारे मे सही नॉलेज नहीं है और आप अनुभवी लोगो से कुछ जल्दी सीखना चाहते हो तो ऐसे मे आपको शेयर मार्केट के कोर्से करने पड़ेंगे तभी आप जल्दी कुछ सिख सकते है

हम आपको ऐसे हि एक वेबसाइट के बारे मे बताएँगे जिससे आप फ्री औेर paid कोर्स कर सकते है या आप किसी expart कि apps से सिख सकते है जिसके बारे मे हमने निचे विस्तार से बताया है

share market website👇 share market app 👇
Click now click now
शेयर मार्केट का गणित

शेयर मार्केट का गणित के ऊपर हमारी राय? 

दोस्तों आपको  शेयर मार्केट का गणित  इसके ऊपर हमारी आपसे यही राय रहेगी कि आपको किसी भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक बार अपने हिसाब से रिसर्च कर लेनी चाहिए या फिर अपने किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए आपको उसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए जिसका फ्यूचर आने वाले समय में बहुत ही अच्छा दिखाई दे 

यह भी पढ़े – Hindustan Zinc Share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Futures target in hindi

आशा करता हूं आप शेयर मार्केट का गणित समझ गए होंगे  तो आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही शेयर बाजार की इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव रहा तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम आपको जवाब देने में बहुत रूचि रखेंगे आपका तहे दिल से धन्यवाद  

शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे इसके बारे में पूछे जाने वाले सवाल? 

क्या  शेयर मार्केट गणित समझकर लंबे समय तक इन्वेस्ट कर सकते हैं?

जवाब – जी हां आप शेयर मार्केट का गणित समझ कर लंबे समय तक इंग्लिश करते हैं लेकिन इसके लिए आपको टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस का आना बहुत जरूरी है

क्या शेयर मार्केट का गणित समझकर ट्रेडिंग कर सकते हैं

जवाब – जी हां आप शेयर मार्केट का गणित समझ कर ट्रेडिंग कर सकते हैं परंतु सबसे पहले आपको इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए उसके बाद ट्रेडिंग करनी चाहिए यह मेरी आपको सलाह रहेगी

क्या शेयर मार्केट का गणित समझकर रोज ट्रेडिंग कर सकते हैं

जवाब – जी नहीं आपको शेयर मार्केट का गणित समझ कर भी रोज थोड़ी नहीं करनी चाहिए

About Tukesh Dayare

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है आपको इस website पर शेयर मार्केट, म्यूचल फंड, शेयर प्राइस टारगेट, इन्वेस्टमेंट,से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी रिसर्च के साथ हिंदी मे दी जाएगी

View all posts by Tukesh Dayare →